वेब सीरीज

Exclusive: नादानियां से पहले ही शूट हो गई थी सरजमीं, पृथ्वीराज सुकुमारन को सेट पर लगी थी गहरी चोट

Exclusive Talk with Kayoze Irani: सरजमीं डायरेक्टर कयोज ईरानी ने बताया कैसे फिल्म रिलीज में देरी हुई। साथ ही उन्होंने इब्राहिम अली को कास्ट करने के अपने आइडीया का भी खुलासा किया। वहीं दूसरी तरफ पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सेट पर क्या हो गया था इस बारे में भी हमें बताया।

FollowGoogleNewsIcon

Exclusive Talk with Kayoze Irani: हाल ही में रिलीज हुई पृथ्वीराज सुकुमारन( Prithviraj Sukumaran) की फिल्म सरजमीं ( Sarzameen) फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई है। काजोल देवगन( Kajol Devgan) और इब्राहिम अली खान( Ibrahim Ali Khan) स्टार ये मूवी दर्शकों को पसंद भी आ रही है। फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। हालांकि फिल्म के बारे में एक खास बात पता चली है। सरजमीं जो इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी वो जुलाई में अपलोड की गई। फिल्म के डायरेक्टर कयोज ईरानी ने इसके पीछे का कारण बताया है। ज़ूम के साथ खास बातचीत में कयोज ने जिक्र किया कि कैसे पृथ्वीराज की चोट फिल्म के लिए अड़चन बन गई थी। साउथ एक्टर को एक फिल्म के दौरान बुरी तरह से चोट लग गई थी।

Image Source: Sarzameen Shooting Clips

कायोज ईरानी( Kayoze Irani) ने बातचीत में बताया कि हमारी शूटिंग के बीच में, पृथ्वीराज सर एक मलयालम फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी कर रहे थे और उनका घुटना टूट गया और वे लगभग छह महीने तक बाहर रहे। अगर वे शूटिंग कर भी पाते, तो सिर्फ़ अपने डायलॉग ही शूट कर पाते , एक्शन फ़िल्में नहीं। इसलिए हमें इंतज़ार करना पड़ा। उन्होंने आगे बताया, सेट पर दूसरी बड़ी चोट मुझे ही लगी। फिल्म सिटी में मैं बुरी तरह गिर गया था और मुझे डबल स्लिप डिस्क हो गई थी। मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रहा था। एक शेड्यूल के लिए, मैं वॉकर के सहारे सेट पर गया था। ठीक होने के बाद, सबकी डेट्स एक साथ करने की वजह से काफ़ी देरी हो गई।

नादानियां से पहले शूट हो चुकी थी सरजमीं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed