वेब सीरीज

EXCLUSIVE: 'द फैमिली मैन' में होगी इस पुराने किरदार की वापसी, जयदीप अहलावत ने किया कन्फर्म

Jaideep Ahlawat on The Family Man 3 Update: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)’ को लेकर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में अपडेट दिया। सीरीज में इस बार एक पुराने किरदार की वापसी हो जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Jaideep Ahlawat on The Family Man 3 Update: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन (The Family Man)’ के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज को लेकर एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में खबर आई थी कि सीरीज के तीसरे पार्ट में एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। अब इन सब के बाद सीरीज को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जयदीप अहलावत ने इंटरव्यू के दौरान सीरीज में एक स्टार की वापसी की खबर पर पक्की मुहर लगा दी है।

Jaideep Ahlawat on The Family Man 3 Update

चेलम सर फिर मचाएंगे धमाल

जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने जूम (Zoom) को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'हां, चेलम सर (Chellam Sir) इस बार भी सीरीज में होंगे। उदय महेश (Uday Mahesh) कहानी का अहम हिस्सा हैं और फैंस को उनका रोल जरूर पसंद आएगा।' आपको बता दें कि चेलम सर ‘द फैमिली मैन 2’ में अपने मजेदार किरदार से फैंस के फेवरेट बन गए थे। वो श्रीकांत तिवारी (Srikant Tiwari) यानी मनोज बाजपेयी को मुश्किल वक्त में सलाह देते थे। चेलम सर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी वायरल हुए थे।

कब रिलीज होगी सीरीज

मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3' साल 2025 के नंवबर महीने में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ-साथ प्रियामणि (Priyamani), शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज में चेलम सर की वापसी को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

End Of Feed