वेब सीरीज

Jewel Thief Part 2: कन्फर्म हुआ सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर का सीक्वल, लोगों को मिलेगा डबल मजा

Jewel Thief Part 2: कूकी गुलाटी और रॉबी गरेवाल के निर्देशन में बनी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की फिल्म 'ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स' (Jewel Thief-The Heist Begins) को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के रिलीज होते ही 'ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स' की घोषणा कर दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Jewel Thief Part 2: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स' (Jewel Thief-The Heist Begins) 25 अप्रैल के दिन रिलीज हो गई है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और निकिता दत्ता अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स और लोगों की ओर से 'ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स' को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज़ होते ही सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर के दूसरे पार्ट की भी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने कन्फर्म कर दिया है कि 'ज्वेल थीफ' का दूसरा पार्ट बनाया जाएगा।

Jewel Thief Part 2 Announced

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर 'ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स' के दूसरे पार्ट की घोषणा ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। दूसरे पार्ट को फिलहाल 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट कंटीन्यूज' टाइटल दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे पार्ट में लोगों को काफी अलग-अलग चीजें देखने को मिलने वाली हैं। 'ज्वेल थीफ' में सैफ अली खान ने रेहान रॉय की भूमिका निभाई है, जो एक मास्टर चोर है। फिल्म में निकिता दत्ता, कुणाल कपूर, कुलभूषण खरबंदा, गगन अरोड़ा, लोइटोंगबाम दोरेंद्र सिंह और सुमित गुलाटी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

'ज्वेल थीफ' का निर्देशन कूकी गुलाटी और रॉबी गरेवाल ने मिलकर किया है। इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद और ममता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट्स के माध्यम से दे सकते हैं। सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म 'देवरा' में देखा गया था

End Of Feed