वेब सीरीज

Do You Wanna Partner: करण जौहर की वेब सीरीज में धमाल मचाएंगी तमन्ना भाटिया और डायना पेंडी, जल्द होगी रिलीज

Do You Wanna Partner Series: बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी नई वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सीरीज के पोस्टर को शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है के ये वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होगी। करण जौहर की इस सीरीज को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Do You Wanna Partner Series: बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अब करण जौहर ने अपनी सीरीज की घोषणा कर दी है। इस बात से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। करण जौहर की नई सीरीज का पोस्टर सामने आ गया है, जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग इस पोस्टर पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं करण की सीरीज कब रिलीज होगी।

Image Credit- Karan Johar (Instagram)

कब रिलीज होगी करण जौहर की सीरीज

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसका पोस्टर शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस पोस्टर में तमन्ना भाटिया और डायना पेंडी नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के माध्यम से करण जौहर ने बताया है कि ये सीरीज 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज में तमन्ना और डायना के अलावा नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय जैसे नजर आने वाले हैं। लोग करण की इस सीरीज को देखने के लिए बेताब हो गए हैं।

चर्चा में रहती हैं तमन्ना भाटिया

बताते चलें कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक में अपना जलवा बिखेर दिया है। आज तमन्ना भाटिया इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दमपर अलग जगह बनाई है। तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रही हैं। उन्होंने काफी समय तक विजय वर्मा को डेट किया था। इन दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया था। हालांकि फिर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई है और दोनों के रास्ते अलग हो गए।

End Of Feed