वेब सीरीज

Mahavatar Narsimha on OTT: जानिए कब और कहां देख पाएंगे आश्विन कुमार की फिल्म

Mahavatar Narsimha on OTT: आश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावातर नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये की कमाई करने में लगी हुई है। सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बीच इस मूवी की ओटीटी रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। तो चलिए जानते हैं मेकर्स कब, कहां और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'महावातर नरसिम्हा' (Mahavatar Narsimha OTT Release) को पेश करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Mahavatar Narsimha on OTT: 'महावातर नरसिम्हा' 25 जुलाई के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत में मेकर्स को उम्मीद नहीं थी कि ये एनिमेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी तगड़ी कमाई करने में सफल रहेगी। इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिस्ट्री क्रिएट कर दी है। 'महावातर नरसिम्हा' (Mahavatar Narsimha) भारत की पहली ऐसी एनिमेटेड मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। जो लोग अभी तक इस मूवी को सिनेमाघरों नहीं देख पाए हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मेकर्स आने वाले दिनों में इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश करेंगे। आइए जानते हैं कि यह मूवी कब और कहां रिलीज होगी।

Photo Credit: IMDb

इंडिया टाइम्स से बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने बताया है कि 'महावतार नरसिम्हा' का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने की 50% संभावना है। 'महावातर नरसिम्हा' के इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने कई मौकों पर स्ट्रीमिंग दिग्गज के साथ कई बार सहयोग किया है। मेकर्स की ओर से अभी तक 'महावातर नरसिम्हा' की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस मूवी को अगस्त के अंत या सितंबर में रिलीज करने पर विचार कर सकते हैं। हिंदी वर्जन के अलावा मेकर्स 'महावातर नरसिम्हा' को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी पेश कर सकते हैं। इस मूवी का निर्देशन अश्विन कुमार द्वारा किया गया है। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed