वेब सीरीज

Mirzapur 4 Release: जुलाई में प्राइम वीडियो पर होगा कालीन भैया का राज, गोलू ने रिलीज पर तोड़ी चुप्पी

Mirzapur 4 Release Date: अमेज़न प्राइम की मोस्ट फेवरेट सीरीज में से एक 'मिर्जापुर' से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई। सीरीज में गोलू का किरदार निभा रहीं श्वेता त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर 4' को लेकर एक बड़ा स्पॉइलर लोगों को दिया। ऐसे में खबर फैल रही है कि सीरीज अगले महीने जुलाई में रिलीज हो सकती है?

FollowGoogleNewsIcon

Mirzapur 4 Release Date: ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' एक ऐसी सीरीज है जिसके हर सीजन ने सभी का डील जीता। पिछले तीनों ही सीजन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर गदर मचा दिया था। फैंस अब चाहते हैं कि मेकर्स जल्द ही 'मिर्जापुर' के चौथे सीजन के साथ ओटीटी पर वापिस करें। अमेज़न प्राइम की इस सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभा रहीं श्वेता त्रिपाठी ने सीजन 4 को लेकर बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने 'मिर्जापुर 4' से जुड़ी एक बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर कि जिसे सुन लोग खुशी से नहीं समाए।

Mirzapur season 4 release date

श्वेता त्रिपाठी कहती हैं ' मिर्जापुर 4 (Mirzapur 4) के लिए जोरों शोरों से काम चल रहा है। मैं सेट पर वापिस जाने के लिए उत्साहित हूँ। मुझे गोलू का किरदार और जब मुझे लोग इस नाम से बुलाते हैं बहुत पसंद है। पिछला सीजन मेरे जन्मदिन के आस पास रिलीज हुआ था। ऐसे में आशा करती हूँ कि मेरे जन्मदिन के खास मौके पर कुछ गुड न्यूज सुनने को मिले।' बता दें श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) का जन्मदिन 6 जुलाई को आता है। ऐसे में लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर जुलाई में बड़ी अपडेट आ सकती है?

बता दें अब मिर्जापुर की फिल्म आने वाली है जिसकी घोषणा कई महीनों पहले मेकर्स की तरफ से हो चुकी है। तीसरे सीजन के आखरी में देखने को मिला था कि कालीन भैया शरद को मार और पुलिस के साथ हाथ मिला लेते हैं। दूसरी तरफ जेपी यादव संग मिलकर गोलू गुड्डू को जेल से बाहर निकाल लेती है।

End Of Feed