वेब सीरीज

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 'पंचायत' फेम आसिफ खान, दिल का दौरा पड़ने की खबरों को बताया गलत

Aasif Khan Don't Have Heart Attack: इस हफ्ते की शुरुआत में आसिफ खान (Aasif Khan) को लेकर खबरें सामने आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद आसिफ खान ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था और बिलकुल ठीक है।

FollowGoogleNewsIcon

Aasif Khan Don't Have Heart Attack: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर आसिफ खान (Aasif Khan) को लेकर खबरें सामने आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, ऐसी भी खबरें खूब वायरल हुईं। सोशल मीडिया पर फैन्स भी आसिफ खान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने लगे थे। अब आसिफ खान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अब यह भी सच्चाई सामने आ गई है कि आसिफ खान को दिल का दौरा नहीं पड़ा था। तो चलिए जानते हैं आखिर आसिफ खान को क्यों हॉस्पिटल में भारती कराया गया था।

Aasif Khan (Pic Credit: Instagram/aasifkhan_1)

ईटाइम्स के साथ बात करते हुए आसिफ खान ने क्लियर कर दिया है कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था। इन सभी खबरों को गलत बताते हुए आसिफ खान ने कहा, 'मैं आप सभी क्लियर कर देना चाहता हूं कि मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था। यह गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स रोग था। मुझे शुरुआत में लक्षण दिल के दौरे जैसे लग रहे थे लेकिन मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।'

बता दें आसिफ खान ने अपने होमटाउन राजस्थान से लेकर मुंबई तक का सफर तय किया था। रविवार को पूरे दिन ड्राइव करने के बाद उन्हें छाती में दर्द हुआ था और बाथरूम में बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में देर शाम भर्ती कराया गया। आसिफ खान ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें अपनी डाइट में बदलाव करने को कहा है। डॉक्टर्स ने आसिफ खान को डाल बाटी ना खाने की सलाह दी है और नॉन-वेज भी लिमिट में ही खाने को कहा है। डॉक्टर्स ने आसिफ खान को ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करने के लिए कहा है।

End Of Feed