वेब सीरीज

Raakh: अली फजल और सोनाली बेंद्रे की नई क्राइम सीरीज हुई अनाउंस, प्रोसित रॉय करेंगे डायरेक्ट

Ali Fazal and Sonali Bendre's Crime Series Raakh: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि वो एक क्राइम सीरीज 'राख' लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज में अली फजल और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी नजर आएगी। इस सीरीज को 2026 में ही रिलीज किया जा सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Ali Fazal and Sonali Bendre's Crime Series: मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी ओरिजिनल क्राइम सीरीज 'राख' की आधिकारिक तौर पर बड़ी घोषणा कर दी है। इस सीरीज को निर्माताओं द्वारा 2026 में ही रिलीज किया जाएगा। एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज ने इस क्राइम सीरीज का निर्माण किया है। इस सीरीज में अली फजल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर सहित कई कलाकारों को बड़ी टुकड़ी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आने वाली है।

Ali Fazal

अली फजल और सोनाली बेंद्रे की क्राइम सीरीज 'राख' का निर्देशन प्रोसित रॉय करने वाले हैं। प्रोसित रॉय को 'परी' और 'पाताल लोक' जैसी बेहतरीन मूवी का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है। अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत द्वारा रचित, लिखित और सह-निर्देशित सीरीज 'राख' में से सामने आया अली फजल का फर्स्ट लुक भी काफी आकर्षक है। इस लुक में उन्हें पुलिस ऑफिसर के रूप में देखा जा सकता है। अली फजल का लुक देखने के बाद फैन्स भी इस क्राइम सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अली फजल और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को देखने के इस सीरीज में फैन्स बेताब हैं। इस सीरीज को लगभग 240 कन्ट्रीज में रिलीज किया जाएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो अली फजल को आखिरी बार फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' में देखा गया था। इस मूवी में अली फजल के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और सास्वता चटर्जी सहित कई कलाकार अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था।

End Of Feed