वेब सीरीज

Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी

Rise and Fall Aditya Narayan: अशनीर ग्रोवर के शो राइज़ एंड फॉल की चर्चा बढ़ती ही जा रही है। घर के अंदर एक से बढ़कर एक पंगा होता नजर आ रहा है। इस शो में सिंगर आदित्य नारायण ने भी एंट्री ली है। हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई।

FollowGoogleNewsIcon

Rise and Fall Aditya Narayan: अशनीर ग्रोवर का नया शो 'राइज़ एण्ड फॉल' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। फैंस को इस शो का कान्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है। वहीं शो के अंदर एक से बढ़कर एक स्टार ने एंट्री ली है। यह शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शो के अंदर सिंगर आदित्य नारायण भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में आदित्य नारायण ( Aditya Narayan) ने अपने स्ट्रगल का जिक्र किया। शो के अंदर वह पवन सिंह ( Pawan Singh) से बात करते नजर आए। जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म पर तंज कसा। आइए बताते हैं आदित्य ने क्या कहा

Image Source: Rise and Fall

आदित्य नारायण ने सुनाई पवन सिंह को कहानी पवन सिंह ( Pawan Singh) और आदित्य नारायण( Aditya Narayan) आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। पवन सिंह आदित्य से सवाल करते हैं कि , 'आपके पिता उदित नारायण, इतने बड़े स्टार हैं फिर भी आपको इंडस्ट्री में परेशानी है , दबाव है!"। इसके जवाब में आदित्य पवन से कहते हैं,"ये नेपटिज्म हर किसी के लिए अलग-अलग होता है, ये भाई-भतीजावाद हर किसी के साथ काम नहीं करता, हमें भी स्ट्रगल करने पड़ते हैं। हमनें भी मेहनत की है और अब भी कर रहे हैं।" आदित्य नारायण ने आगे बताया कि उनका पहला गाना जो हिट हुआ था वो था " राम जी की चाल देखो" यह राम-लीला फिल्म का गाना था। जिससे मैं लाइमलाइट में आया था। आदित्य का कहना है कि मुझे लगता है मैंने अभी शुरू ही किया है।

शो राइज़ एंड फॉल की बात करें तो, यह एक रीऐलिटी शो है जिसमें 15 नामी स्टार्स की एंट्री हुई है। शो का कान्सेप्ट कुछ इस तरह है कि घर में दो हिस्से बने हैं। एक हिस्सा मेंशन है जिसमें सारी सुख-सुविधा हैं, वहीं दूसरा हिस्सा एक तहखाना है जिसमें लोग मजदूरों की तरह रहते हैं। हालांकि समय-समय पर यहां रहने वाले लोग बदल दिए जाएंगे। राइज़ एंड फॉल के कुछ पॉपुलर सदस्य हैं, धनश्री वर्मा, पवन सिंह, किकू शारदा, अर्जित तनेजा, आदित्य नारायण, बाली, संगीता फोगाट आदि।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed