वेब सीरीज

Rise And Fall: अश्नीर ग्रोवर ने मोटी फीस लेने वाले सुपरस्टार्स को मारा ताना, बोले 'थोड़ा तो जिगरा दिखाओ...'

Rise And Fall: राइज एंड फॉल फेम अश्नीर ग्रोवर ने बॉलीवुड के उन कलाकारों को ताना मारा है, जो कहते हैं कि फिल्में उनके स्टारडम की वजह से चलती हैं। अश्नीर का कहना है कि अगर फिल्में स्टारडम पर चलती हैं तो स्टार्स को फीस नहीं लेनी चाहिए बल्कि कमाई में से हिस्सा लेना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Rise And Fall: सोनी टीवी के हिट शो शार्क टैंक इंडिया से लोगों के बीच चर्चा में आए अश्नीर ग्रोवर पिछले कुछ समय से सलमान खान के साथ चल रहे पंगे की वजह से विवाद में हैं। अश्नीर ग्रोवर हमेशा से ही अपने बयानों से खलबली मचाते रहे हैं और एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि लोग मान रहे हैं कि उन्होंने भाईजान पर निशाना साधने की कोशिश की है। अश्नीर ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि बॉलीवुड के मेगा स्टार्स ओवर वैल्यूड हैं और वो अपनी सैलरी को जस्टीफाई नहीं करते हैं।

Image Source: Dabangg & Sony TV

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए अश्नीर ग्रोवर ने कहा है, "मुझे ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ओवरवैल्यूड हैं। उन्हें लगता है कि उनके नाम पर फिल्में चल रही हैं। अगर वाकई ऐसा है तो फिर तुम लोग फीस क्यों ले रहे हो। मतलब फिर तो आपको प्रॉफिट शेयरिंग करनी चाहिए ना। मैं तब चौंक जाता हूं कि जब मुझे पता चलता है कि इस सुपरस्टार ने 40 करोड़ रुपये लिए, उसने 50 करोड़ रुपये लिए और किसी ने 100 करोड़ रुपये फीस ली है। फिर इनकी फिल्में 20 करोड़ की कमाई करती हैं।"

अश्नीर ग्रोवर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "फिर मैं सोचता हूं कि ये क्या कर रहे हैं? आपको अपने स्टारडम में भरोसा होना चाहिए। जहां आप ये बोलो कि भाई अगर मूवी पैसा कमाएगी तो मैं भी पैसे बनाऊंगा। ये सही डील होगी ना। मैं तो शॉक्ड हो जाता हूं कि इतने बड़े स्टार्स होने के बाद भी सैलरी पर क्यों काम कर रहे हो। थोड़ा तो जिगरा दिखाओ और इक्विटी उठाओ... अगर फिल्म चलेगी तो सबका फायदा और नहीं चलेगी तो किसी का भी फायदा नहीं है।" अश्नीर ग्रोवर ने अपने बयान में किसी भी सुपरस्टार का नाम नहीं लिया है लेकिन भाईजान के फैंस ये मान रहे हैं कि उन्होंने उनके पसंदीदा स्टार को ताना मारा है। लोगों का मानना है कि भाईजान की ही मूवीज पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं चल रही हैं, जिस कारण अश्नीर ग्रोवर उन्हें घेर रहे हैं।

End Of Feed