वेब सीरीज

Rise And Fall: आहाना कुमरा पर जमकर बरसी धनश्री वर्मा, बोली 'मूवीज के ऑफर पर ऑफर आ...'

Dhanashree Verma on Aahana Kumra: अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो "राइज एंड फॉल" को लोगों की ओर से खूब प्यार मिल रहा है। इस शो में धनश्री वर्मा खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल के एक एपिसोड में धनश्री वर्मा ने आहाना कुमरा को लताड़ लगाते हुए कहा कि उन्हें भी मूवीज पर मूवीज के ऑफर आ रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Dhanashree Verma on Aahana Kumara: मशहूर कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो "राइज एंड फ़ॉल" में धमाल मचा रही हैं। काफी समय से धनश्री वर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर सुर्खियों रही थीं। 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) के एक एपिसोड में धनश्री वर्मा की अहाना कुमरा से बहस होती दिखाई दी। धनश्री वर्मा ने इस दौरान आहाना कुमरा पर पलटवार करते हुए दावा किया कि उन्हें लगातार मूवीज के ऑफर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जो धनश्री वर्मा और आहाना कुमरा के बीच ये तीखी नोकझोंक हुई।

Images Source: IMDb

अहाना कुमारा पर धनश्री वर्मा ने किया पलटवार

'राइज और फॉल' के एक एपिसोड में आहाना कुमरा के साथ धनश्री वर्मा की काफी बहस हुई। धनश्री वर्मा ने इस दौरान कहा कि उन्हें ये अचीवमेंट उनके टैलेंट की वजह से मिली है ना की किसी के साथ पर्सनल कनेक्शन होने से। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं सोचती हूं कि मैं यहां खड़ी हूं तो पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है। मैं अगर यहां खड़ी हूं तो मुझे काम मिल रहा है। मैंने पहले भी कहा था कि मैं इंडस्ट्री से लगाव रखती हूं और लोग मुझे आज भी काम दे रहे हैं।'

धनश्री वर्मा ने आगे कहा, 'मुझे इस समय कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। मेरे साथ जो हुए उसकी वजह से इन फिल्मों के ऑफर नहीं आ रहे हैं बल्कि मेरे अंदर टैलेंट हैं। अगर मैं खुद के लिए खड़ी नहो होती हूं तो इससे मेरे एक्सपीरियंस का क्या लेना-देना है। यह मेरे अंदाज एक जज्बा है।' धनश्री वर्मा के इस कमेंट के बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है।

End Of Feed