वेब सीरीज

Special Ops 2 Twitter Review: भारत के दुश्मनों की हिम्मत सिंह ने लगाई लंका, ट्विटर पर छाई सीरीज

Special Ops 2 Twitter Review: जियो हॉटस्टार की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 ने दस्तक दे दिया है। इस सीरीज में के के मेनन एक बार फिर से छा गए है। हिम्मत सिंह के रोल में के के मेनन ने धमाल मचा दिया है। लोग ट्विटर पर इस स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज को दिल खोलकर प्यार दे रहे है। आइए नजर डालते है रिपोर्ट पर...

FollowGoogleNewsIcon

Special Ops 2 Twitter Review: स्पाई थ्रिलर फिल्मों और सीरीज को लोग काफी पसंद करते है। साल 2020 में नीरज पांडे द्वारा बनाई गई सीरीज स्पेशल ऑप्स रिलीज हुई थी। इसमें के के मेनन ने रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह का रोल निभाया था। सीरीज में हिम्मत सिंह ने भारत के खिलाफ साजिश करने वाले देशों को अच्छे से सबक सिखाया। के के मेनन की सप्शेल ऑप्स को लोगों ने इतना प्यार दिया था कि ये सीरीज हॉटस्टार पर छा गई। तभी से लोग सीरीज के दूसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब थे। इस बीच हिम्मत सिंह एक बार फिर से भारत के दुश्मनों का वजूद मिटाने के लिए तैयार है। स्पेशल ऑप्स 2 आज यानी 18 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने लगी है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इस सीरीज को लोग कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।

img source-jio hotstar

स्पेशल ऑप्स 2 को देख गदगद हुए फैंस

बॉलीवुड के धांसू एक्टर के के मेनन की मोस्ट अवेटेड सीरीज स्पेशल ऑप्स पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। हालांकि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। आज से स्पेशल ऑप्स 2 को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'पहले एपिसोड से ही थ्रिलर और सस्पेंस का एहसास हो रहा है। कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी.....जबरदस्त एक्टिंग के के मेनन की।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' बस मेकर्स स्पेशल ऑप्स के तीसरे पार्ट में ज्यादा टाइम ना लगाए।' कुल मिलाकर एक्स पर स्पेशल ऑप्स को लोग तगड़ा रिस्पॉन्स दे रहे है।

क्या है स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी

बताते चलें कि जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 में के के मेनन के अलावा एक्टर करण टैकर, सैयामी खेर, मुजम्मिल इब्राहिम, शिखा तलसानिया, विनय पाठक, परमीत सेठी और कालीप्रसाद मुखर्जी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज की कहानी साइबर वॉर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बार हिम्मत सिंह के लिए नई चुनौतियां हैं और वो इसका सामना डटकर करने वाले हैं। सीरीज की कहानी के बारे में हम आपको ज्यादा नहीं बताएंगे क्योंकि इससे आपका मजा किरकिरा हो जाएगा।

End Of Feed