वेब सीरीज

The Family Man 3: Manoj Bajpayee ने पूरी की तीसरे सीजन की शूटिंग, फोटो शेयर कर बोले- 'और थोड़ा इंतजार..'

The Family Man 3: मनोज बायपेयी की थ्रिलर-ड्रामा सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) के तीसरे सीजन को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप है। अब इसको लेकर लेटेस्ट अपेडट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

The Family Man 3 Season 3: द फैमिली मैन (The Family Man Season 3) सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है और दर्शक इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, मनोज बाजपेयी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर सीरीज को लेकर एक बेहतरीन अपडेट शेयर किया है। तीसरे सीजन की शूटिंग अब आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है, जिससे फैंस अब और भी एक्साइटेड हो गए हैं। मनोज ने एक फोटो को शेयर किया है, जिसनें द फैमिली मैन सीजन 3 की पूरी टीम ने शूटिंग खत्म होने के बाद एक केक भी कट किया है। यह भी पढ़ें- 'बेशक दूसरी औरतें मुझे आकर्षिक करती हों..' श्रीदेवी की मौत के सालों बाद बोनी कपूर ने दिया ऐसा बयान, हैरान रह गए लोग

The Family Man Season 3

मनोज बाजपेयी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट करके यह खबर शेयर की है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शूटिंग पूरी हो गई!! फैमिली मैन 3 के लिए! और थोड़ा इंतजार।'

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके निर्देशन में बनी, एक्शन से भरपूर थ्रिलर सीरीज द फैमिली मैन प्राइम वीडियो पर वापसी करने के लिए तैयार है, जिसमें मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी शामिल हैं। राज और डीके के साथ सुमन कुमार ने इसे लिखा है। तीसरे सीज़न में बाजपेयी एक मिडिल क्लास व्यक्ति के साथ ही जासूस के रोल में नजर आने वाले हैं। श्रीकांत तिवारी के रोल में मनोज की वापसी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

End Of Feed