वेब सीरीज

The Great Indian Kapil Show 3: शो के पहले गेस्ट बने सलमान खान, अर्चना और नवजोत सिद्धू संग किया जमकर डांस

Salman Khan in TGIKS: बीते दिन कपिल शर्मा का शो 'दी ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' (The Great Indian Kapil Show 3) की घोषणा मेकर्स ने की। अब कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर शो के सेट से तस्वीर सामने आई जिसमें सलमान खान पहले गेस्ट के तौर पर नजर आए।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan in TGIKS: कॉमेडियन कपिल शर्मा ओटीटी पर फिर एक बार वापसी करने जा रहे हैं। दो सीजन हिट होने के बाद मेकर्स जल्द ही 'दी ग्रेट इंडियन शो सीजन 3' के साथ ओटीटी के परदे पर लौटने के लिए तैयार हैं। इस बार भी हंसी से लोगों के आँसू निकाल देने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। कल मेकर्स ने सीजन 3 की घोषणा करते हुए दर्शकों को सप्राइज़ भी दिया। इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आने वाले हैं जो अब अर्चना पूरन सिंह संग कुर्सी शेयर करते हुए नजर आएंगे। अब हाल ही में शो के सेट से पहले गेस्ट की तस्वीर सामने आ गई है।

The Great Indian Kapil Show 3

नेटफलिक्स का शो 'दी ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' (The Great Indian Kapil Show 3) के पहले मेहमान कोई और नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) बने। इंटरनेट पर शो के सेट से तस्वीर सामने आई जिसमें कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन संग सलमान खान नजर आए। इस एपिसोड के लिए सलमान ने ब्लैक कलर की बींग ह्यूमन ब्रैंड की टी शर्ट पहनी हुई है जिसमें भाईजान काफी कुल नजर आ रहे हैं। सीजन 3 से नवजोत ने कपिल के शो में वापसी की जिसे देख सलमान काफी खुश नजर आए।

स्टेज पर सलमान के साथ-साथ सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक भी नजर आए। सलमान अपनी फिल्म 'सिकंदर' के लिए शो में पहुंचे। बता दें 'दी ग्रेट इंडियन कपिल शो' 21 जून रात 8 बजे ओटीटी पल्टफॉर्म नेटफलिक्स पर टेलिकास्ट होगा। शो के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि पहले दो सीजन की तरह इस बार भी कपिल खूब हँसाए।

End Of Feed