वर्ल्ड सिनेमा

हल्क होगन का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, रेसलिंग से लेकर फिल्मों तक में था जलवा

Hulk Hogan Death: हॉलीवुड एक्टर और रेसलर टेरी जीन बोलिया (Terry Gene Bollea), जिन्हें हम सब हल्क होगन (Hulk Hogan) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन की इस खबर ने हल्क होगन के दुनियाभर में मौजूद फैंस को उदास और दुखी कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Hulk Hogan Death: प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े आइकन और हॉलीवुड स्टार टेरी जीन बोलिया (Terry Gene Bollea), जिन्हें हम सब हल्क होगन (Hulk Hogan) के नाम से जानते हैं, अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 जुलाई को 71 साल की उम्र में फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद हॉलीवुड और रेसलिंग की दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हल्क होगन हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हल्क होगन के निधन की खबर ने फैंस को तोड़कर रख दिया है।

Image Source: Hulk Hogan Instagram

हल्क होगन को कैसे मिली पहचान

एक्टर और रेसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। हल्क होगन के निधन के बाद फैंस उन्हें याद करते हुए नजर आए। कोई हल्क होगन की पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहा है, तो कोई वीडियो शेयर कर अपने प्यारे एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है। आपको बता दें कि हल्क होगन ने साल 1983 में रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। होगन ने रेसलिंग को पॉप कल्चर का हिस्सा बनाया और हॉलीवुड में रेसलर्स के लिए रास्ता खोला। हल्क होगन का अनोखा अंदाज की उनकी पहचान बना। तो चलिए जानते हैं हल्क होगन के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर कैसे याद कर रहे हैं।

इन फिल्मों में हल्क होगन ने किया काम

हल्क होगन नो होल्ड्स बार्ड (No Holds Barred), सबअर्बन कमांडो (Suburban Commando), और मिस्टर नैनी (Mr. Nanny) जैसी फिल्मों में काम किया। हल्क होगन ने अपनी लाइफ में तीन शादियां की थी। जिसकी वजह से भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे। हल्क होगन की तीसरी शादी साल 2023 में हुई थी। आप आज हल्क होगन को किसी तरह याद कर रहे हैं, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed