वर्ल्ड सिनेमा

'पाणी' ने रचा इतिहास, राजश्री एंटरटेनमेंट ने पहली ही फिल्म से लूट डाले 25 अवार्ड्स

Rajshri Paani wins Best Movie Award: समाज को पानी की महत्ता का संदेश देने वाली एक सशक्त और संवेदनशील फिल्म है। 'पाणी' ने अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
Rajshri Paani wins Best Movie Award

Image Source: Amazon Prime

Rajshri Paani wins Best Movie Award : राजश्री एंटरटेनमेंट ने अपनी पहली मराठी फिल्म 'पाणी' रिलीज की है। पर्पल पेबल पिक्चर्स और कोठारे विजन प्रा. लि. के साथ मिलकर ‘पाणी’ का निर्माण किया है। राजश्री एंटरटेनमेंट की यह पहली मराठी फिल्म है और उन्होंने आते ही एक इतिहास रच दिया है। आदिनाथ कोठारे के निर्देशन में बनी यह फिल्म मराठवाड़ा के ‘जलदूत’ कहे जाने वाले हनुमंत केंद्रे के जीवन से प्रेरित है। यह सिर्फ एक बायोपिक नहीं, बल्कि समाज को पानी की महत्ता का संदेश देने वाली एक सशक्त और संवेदनशील फिल्म है। 'पाणी' ने अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इस सफलता के साथ ही यह फिल्म साल की सबसे चर्चित और सराही गई मराठी फिल्मों में से एक बन चुकी है।

फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसे ‘पर्यावरण संरक्षण’ पर बनी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए 66 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था। हाल ही में हुए फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में ‘पाणी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संपादन, सर्वश्रेष्ठ साउंड डिझाइन और सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर जैसे प्रमुख विभागों में पुरस्कार मिले।‘पाणी’ को सर्वश्रेष्ठ गायक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

इसपर निर्देशक आदिनाथ कोठारे ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, इस सफलता का श्रेय पूरी टीम और दर्शकों को जाता है। दर्शकों ने हमें जो प्यार दिया, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। नेहा बडजात्या, प्रियंका चोपड़ा जोनस, डॉ. मधु चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा का भी धन्यवाद, जिनके सहयोग से यह सब संभव हो सका। जिन दर्शकों को ‘पाणी’ सिनेमा हॉल में देखने का मौका नहीं मिला, उनके लिए यह फिल्म अब अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है । मराठी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited