वर्ल्ड सिनेमा

The Conjuring Last Rites X Review: बड़े परदे पर फिल्म को देख कांप गई लोगों की रूह, कईयों ने बताया बेस्ट हॉरर

The Conjuring Last Rites X Review: हॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस मूवी को देखने के बाद लोगों अपने रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए हैं। फिल्म को सभी बेस्ट हॉरर बताया है।

FollowGoogleNewsIcon

The Conjuring Last Rites X Review: 5 सितंबर के दिन बड़े परदे पर टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की 'बागी' और विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज हुई हैं। इन दोनों फिल्मों के बाद दर्शकों की पसंदीदा हॉरर फ्रैंचाइजी 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) की आखिरी किस्त ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस मूवी का निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है। सिनेमाघरों में दर्शकों के फिल्म को देखने के बाद एक्स अकाउंट पर अपने रिव्यू साझा किए हैं। इस हॉरर मूवी को देखने के बाद ज्यादातर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आइए दर्शकों द्वारा शेयर किए गए इन रिव्यूज पर डालें एक नजर।

Image Source: IMDb

इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड निंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक द्वारा लिखित फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी कॉन्ज्यूरिंग देखी और यह सभी को जरूर देखनी चाहिए। सभी की परफॉर्मेंस 10/10 थीं, सभी के इमोशन भी कमाल थे। मैं डर गई, मेरी आंखें भर आईं। वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन की इतने सालों की मेहनत रंग लाई और शानदार परफॉर्मेंस के लिए धन्यवाद।' दर्शकों ने इस मूवी को अब तक की बेस्ट हॉरर बताया है।

माइकल चाव्स के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' में वेरा फार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दर्शकों ने इस मूवी को देखने के लिए काफी लंबा इंतजार किया था। दर्शकों को ओर से इस हॉरर फिल्म को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

End Of Feed