वर्ल्ड सिनेमा

नेशनल अवॉर्ड विनर अभिषेक शाह की नई फिल्म ‘धबकारॉ’ का शूट शुरू, शानदार लोकेशन का किया चुनाव

Dhbakaro Shooting Start: फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलग-अलग लोकेशनों पर हो रही है, जो राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विविधता को नए अंदाज़ में दर्शाएगी। धबकारॉ एक ऐसी फिल्म होने जा रही है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों के दिलों को गहराई से छूने का वादा करती है।
Dhbakaro Shooting Start

Dhbakaro Shooting Start

Dhbakaro Shooting Start: नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर अभिषेक शाह( Abhishek Shah) , जिन्होंने हेलारो और उम्ब्रो जैसी सराही गई फिल्मों का निर्देशन किया है, अब अपनी अगली फिल्म ‘धबकारॉ’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। फिल्म में जाने-माने अभिनेता देवेन भोजानी( Devan Bhojani) और टैलेंटेड कलाकार आर्जव त्रिवेदी( Arjav Trivedi) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी और थीम

‘धबकारॉ’ को एक दिल को छू लेने वाला एंटरटेनर बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी मानवीय भावनाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है और इसमें हंसी, मुक्ति और माफी जैसे अहम विषयों को शामिल किया गया है।फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलग-अलग लोकेशनों पर हो रही है, जो राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विविधता को नए अंदाज़ में दर्शाएगी।

डायरेक्टर का विज़न

निर्देशक अभिषेक शाह का कहना है “एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरी सबसे बड़ी कोशिश यही रहती है कि फिल्म सिर्फ मनोरंजन न करे, बल्कि दर्शकों की यादों में हमेशा के लिए बस जाए। हेलारो से लेकर उम्ब्रो और अब धबकारॉ तक, मैं मानवीय भावनाओं को ही हर कहानी की धड़कन मानता हूं।”

निर्माताओं की राय

आयुष पटेल (हरफनमौला फिल्म्स) कहते हैं –“हम हमेशा ऐसी कहानियां कहना चाहते हैं जो समय से परे और सार्वभौमिक हों। हेलारो उसी ख्वाब से बनी थी और अब धबकारॉ भी दिलों को छूने वाली फिल्म साबित होगी।”निर्माता यतिन पांचसारा ने कहा “सिनेमा की दुनिया में योगदान देना मेरा सपना रहा है। अभिषेक शाह और हेलारो टीम के साथ काम करना मेरे लिए किसी किस्मत से कम नहीं।”कुल मिलाकर, धबकारॉ एक ऐसी फिल्म होने जा रही है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों के दिलों को गहराई से छूने का वादा करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited