एक्सप्लेनर्स

Air India विमान हादसा: क्या है Golden Chassis जिसने Black Box से डेटा निकालने में निभाई अहम भूमिका?

दरअसल, दुर्घटनाग्रस्त विमान के आगे का ब्लैक बॉक्स यानी EAFR, AAIB प्रयोगशाला में डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त रूप से सुरक्षित था। लेकिन पिछला रिकॉर्डर इतना डैमेज हो गया था कि पारंपरिक तरीकों से डेटा प्राप्त नहीं किया जा सका था।

FollowGoogleNewsIcon

What is Golden Chassis: अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान को लेकर शुरुआती रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें बताया गया है कि हादसे के लिए कौन से कारक जिम्मेदार थे। दुर्घटना के शिकार विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने का काम बेहद मुश्किल था। इसके लिए जांच टीम विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) को अथक प्रयास करने पड़े थे। अमेरिका के गोल्डन चेसिस ने इसमें खास मदद की। गोल्डन चेसिस ने एयर इंडिया के विमान बोइंग 787-8 के ब्लैक बॉक्स से 49 घंटे का उड़ान डेटा डाउनलोड करने में मदद की। यह विमान दुर्घटना 12 जून को हुई थी जिसमें 260 लोग मारे गए थे।

क्या है गोल्डन चेसिस, कैसे मिली डेटा निकालने में मदद? (Photo- PTI)

अमेरिकी NTSB ने की मदद

विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने दो ब्लैक बॉक्स या 'इन्हांस्ड एयरबोर्न फ्लाइट रिकॉर्डर' (EAFR) बरामद किए थे और इन्हें 24 जून को दिल्ली लाया गया था। आम तौर पर क्षतिग्रस्त फ्लाइट रिकार्डर से डेटा को गोल्डन चेसिस और डाउनलोड केबल हासिल करने के बाद डाउनलोड किया जाता है। मौजूदा जांच में एएआईबी ने शनिवार को कहा कि गोल्डन चेसिस या समान ईएएफआर इकाई और ईएएफआर से डेटा डाउनलोड करने के लिए जरूरी डाउनलोड केबल, अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) से प्राप्त किए गए थे।

पिछला EAFR था बहुत क्षतिग्रस्त

दरअसल, आगे का ब्लैक बॉक्स यानी EAFR, AAIB प्रयोगशाला में डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त रूप से सुरक्षित था। लेकिन पिछला रिकॉर्डर इतना डैमेज हो गया था कि पारंपरिक तरीकों से डेटा प्राप्त नहीं किया जा सका था। इसका डेटा निकालने के लिए गोल्डन चेसिस की मदद लेनी पड़ी। पिछला EAFR इतना क्षतिग्रस्त पाया गया कि मानक प्रक्रियाओं के अनुसार कोई भी डेटा प्राप्त नहीं किया जा सका। पिछली इकाई से CPM हटा दिया गया, लेकिन मेमोरी कार्ड भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया।

End Of Feed