एक्सप्लेनर्स

चीन ने सैन्य परेड में दिखाए कौन-कौन से हथियार, क्या है ड्रैगन की मंशा?

अपने हथियारों को लेकर हमेशा गोपनीयता बरतने वाले चीन ने इस बार खुलकर इनका प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि चीन ने कैसे-कैसे हथियार दुनिया को दिखाए और इसके पीछे उसका मकसद क्या है।

FollowGoogleNewsIcon

चीन ने एक बार दुनिया को ताकतवर और मॉडर्न हथियारों से अपनी ताकत का अहसास कराया है। चीन ने बुधवार को विक्ट्री डे परेड में अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जेट लड़ाकू विमान, मिसाइल और अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध हार्डवेयर सहित अपने कुछ चुनिंदा आधुनिक हथियारों को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाया। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और ईरान, मलेशिया, म्यांमार, मंगोलिया, इंडोनेशिया के शीर्ष नेताओं सहित 26 विदेशी नेता मौजूद थे। अपने हथियारों को लेकर हमेशा गोपनीयता बरतने वाले चीन ने इस बार खुलकर इनका प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि चीन ने कैसे-कैसे हथियार दुनिया को दिखाए और इसके पीछे उसका मकसद क्या है।

चीन ने दुनिया को दिखाई ताकत (AP/Sputnik)

DF-5C बैलिस्टिक मिसाइल

DF-5C चीन की पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल DF-5 सीरीज का एडवांस वर्जन है। इसकी मारक क्षमता 13,000 किमी (8,078 मील) से अधिक है। माना जाता है कि DF-5C में 10 स्वतंत्र रूप से लक्षित री-एंट्री व्हीकल वारहेड तक ले जाने की क्षमता है। ये चीन का सबसे खतरनाक मिसाइल है और इसकी दूरी बताती है कि अमेरिका भी इसकी जद में है।

H-6J लंबी दूरी का बमवर्षक

परेड में चीन ने H-6J बमबर्षक कियाहै, जो H-6 लंबी दूरी के बमवर्षक का एक आधुनिक नौसैनिक वर्जन है। इसे H-6K वर्जन से मॉडिफाई किया गया है ताकि इसका इस्तेमाल समुद्री आक्रमण के लिए किया जा सके। इसे पुराने H-6G मॉडल की जगह लेने के लिए डिजाइन किया गया है। H-6J में एडवांस इंजन और एवियोनिक्स के साथ एक नया एयरफ्रेम है, और यह सुपरसोनिक YJ-12 एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों से लैस है।

End Of Feed