क्रिकेट

EXPLAINER: एशिया कप 2025 में कितनी बार टकरा सकते हैं भारत और पाकिस्तान, जानिए पूरा समीकरण

How Many IND vs PAK Matches Possible In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सभी को लंबे समय से इंतजार था और अब वो घड़ी करीब आ चुकी है। एशिया की 8 टीमें टी20 फॉर्मेट में एशियाई खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। इसमें सबसे बड़ा मुकाबला होगा भारत और पाकिस्तान के बीच। लेकिन क्या भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ एक बार ही टकराएंगी या टूर्नामेंट में उनके और भी मुकाबले हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच कितनी बार हो सकते हैं।
IND vs PAK Asia Cup 2025 Match Probabilities

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मुकाबला (Instagram/SuryakumarYadav/SalmanAgha)

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2025
  • भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला
  • कितनी बार एशिया कप में टकरा सकते हैं भारत-पाकिस्तान

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट टीमों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट में 19 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 28 सितंबर को खेला जाने वाला टूर्नामेंट का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) शामिल होगा। टूर्नामेंट में 8 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें सबसे खास टीमें होंगी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान। इनमें भी फैंस को सबसे ज्यादा जिस एक मुकाबले का इंतजार है वो है भारत-पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan), एक ऐसा मैच जिसकी वजह से टूर्नामेंट का आयोजन यूएई (UAE) में करना पड़ रहा है।

टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस बार के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में मौजूद हैं और दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन दुबई (Dubai) के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14वां मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 13 टी20 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 10 मैच जीते हैं और पाकिस्तान सिर्फ 3 मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त देने में सफल रहा है। अब सवाल ये हैं कि क्या एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ 14 सितंबर को होने वाले मैच में टकराएंगी या उसके बाद फैंस को इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच और भी मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। सबसे पहले आपको दिखाते हैं एशिया कप 2025 के दो ग्रुप कैसे दिखते हैं और फिर बताते हैं कि कितनी बार भारत-पाक मैच हो सकते हैं।

एशिया कप 2025 में ये होंगे दो ग्रुप (Asia Cup 2025 Groups)

कितनी बार एशिया कप में हो सकता है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला (How Many Times IND vs PAK Match possible In Asia Cup 2025)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सिर्फ एक बार नहीं बल्कि तीन बार मुकाबला हो सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है टूर्नामेंट का फॉर्मेट। टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होने हैं जिसमें टीमें अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। फिर अंत में दोनों ग्रुप की शीर्ष 2-2 टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। ये सेमीफाइनल की तरह नॉक-आउट राउंड होगा। इसमें चारों टीमें एक दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी यानी इस राउंड में छह मैच होंगे। अब इस राउंड की अंक तालिका में जिन दो टीमों के सबसे ज्यादा अंक होंगे वे फाइनल में पहुंच जाएंगी। ऐसी स्थिति में भारत-पाकिस्तान के मैच कैसे तीन बार मुमकिन हैं आइए जानते हैं।

  • पहला भारत-पाकिस्तान मैच- 14 सितंबर को निर्धारित ग्रुप स्टेज मैच
  • दूसरा भारत-पाकिस्तान मैच- अगर दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचीं तो वहां एक बार टकराएंगी
  • तीसरा भारत-पाकिस्तान मैच- अगर सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान शीर्ष टीमें रहीं तो फिर फाइनल में भी खिताबी टक्कर होगी।

भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीमों में से हैं और बहुत हद तक मुमकिन है कि दोनों टीमें कम से कम सुपर-4 राउंड में जरूर पहुंचेंगी, ऐसे में फैंस को दो मुकाबले देखने को जरूर मिल सकेंगे। दरअसल, ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के ही शीर्ष पर रहने की मजबूत संभावना है, क्योंकि बाकी दो टीमें ओमान और यूएई हैं जिनसे दोनों टीमें शायद ही हारने वाली हैं।

भारत और पाकिस्तान में एशिया कप कौन कितनी बार जीता है (India vs Pakistan Asia Cup Record)

संस्करण कितने मैच हुए कौन जीता
एशिया कप 1984भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआभारत 54 रन से जीता
एशिया कप 1995भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआपाकिस्तान 97 रन से जीता
एशिया कप 1997भारत-पाकिस्तान के 2 मैच निर्धारित थेदोनों मैच नहीं हो सके
एशिया कप 2000भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआपाकिस्तान 44 रन से जीता
एशिया कप 2004भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआपाकिस्तान 59 रन से जीता
एशिया कप 2008भारत-पाकिस्तान के 2 मैच हुएदोनों टीमें 1-1 मैच जीतीं
एशिया कप 2010भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआभारत 3 विकेट से जीता
एशिया कप 2012भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआभारत 6 विकेट से जीता
एशिया कप 2014भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआपाकिस्तान 1 विकेट से जीता
एशिया कप 2016भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुआभारत 5 विकेट से जीता
एशिया कप 2018भारत-पाकिस्तान के 2 मैच हुएदोनों मैच भारतीय टीम ने जीते
एशिया कप 2022भारत-पाकिस्तान के 2 मैच हुएदोनों टीमें 1-1 मैच जीतीं
एशिया कप 2023भारत-पाकिस्तान का 1 मैच हुएएक रद्द, दूसरा भारत 228 रन से जीता
क्यों बदला एशिया कप 2025 में भारत के मैचों का समय? (Asia Cup 2025 India Matches Time Change)

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें (India And Pakistan Squads For Asia Cup 2025)

एशिया कप की भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

एशिया कप की पाकिस्तान टीमः सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited