स्पोर्ट्स

US Open 2025: यानिक सिनर को पटखनी देकर कार्लोस अल्कराज दूसरी बार बने यूएस ओपन चैंपियन, छीना वर्ल्ड नंबर वन का भी ताज

स्पेन के 22 साल के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज इटली के यानिक सिनर को पटखनी देकर दूसरी बार यूएस ओपन चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।
Carlos Alcaraz

यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल चैंपियन कार्लोस अल्कराज (फोटो क्रेडिट AP)

न्यूयॉर्क: स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने रविवार को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में इटली के यानिक सिनर को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1 और 6-4 के अंतर से पटखनी देकर पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया। दो घंटे 42 मिनट चले इस मुकाबले में अधिकांश समय अल्कराज का ही दबदबा दिखाई दिया। उन्होंने पहला सेट 6-2 से अपने नाम करके मुकाबले की शुरुआत की। इसके बाद दूसरे सेट में सिनर ने 6-3 से जीत दर्ज करके वापसी कर ली। ऐसे में 22 वर्षीय अल्कराज ने तीसरा और चौथा सेट 6-1 और 6-4 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

अल्कराज ने जीता साल का दूसरा और करियर का छठा खिताब

साल 2025 में यानिक सिनर और कार्लोस अल्कराज के बीच लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में खिताबी भिड़ंत हुई। जिसमें दो बार बाजी कार्लोस अल्कराज के और एक बार यानिक सिनर के हाथ लगी। यानिक सिनर साल 2025 के चारों ग्रैडस्लैम फाइनल में पहुंचे और दो में जीत दर्ज करने में सफल रहे। उ्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन के पुरुष एकल खिताब अपने नाम किए। वहीं दो बार फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में अल्कराज सिनर की राह का रोड़ा बन गए। दोनों युवा खिलाड़ियों ने साल के चारों में से 2-2 ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने में सफल रहे। यह अल्कराज के करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited