LIVE

AFG vs PAK T20I Tri Series Final: अफगानिस्तान को रौंदकर पाकिस्तान ने जीता त्रिकोणीय सीरीज का खिताब, एशिया कप से पहले सिर पर सजा ताज

Pakistan vs Afghanistan T20 Tri Series Final Highlights: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में 75 रन के बड़े अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद नवाज की फिरकी के आगे अफगानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

AFG vs PAK T20I Tri Series Final: अफगानिस्तान को रौंदकर पाकिस्तान ने जीता त्रिकोणीय सीरीज का खिताब, एशिया कप से पहले सिर पर सजा ताज

AFG vs PAK T20I Tri Series Final: अफगानिस्तान को रौंदकर पाकिस्तान ने जीता त्रिकोणीय सीरीज का खिताब, एशिया कप से पहले सिर पर सजा ताज

AFG vs PAK Tri Series Final Highlights: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में 75 रन के बड़े अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम मोहम्मद नवाज की फिरकी में फंसकर 15.4 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद नवाज ने अपनी घातक स्पिन गेंदबाजी से मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 1 रन देकर हैट्रिक सहित चार विकेट चटकाए और अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। उसके बाद अफगानिस्तान के विकेट लगातार गिरते गए और मैच में वापसी का कोई मौका उन्हें नहीं मिला। नवाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा 2-2 विकेट अबरार अहमद और सूफियान मुकीम को मिले। एक विकेट शाहीन शाह अफरीदी की झोली में गया। पाकिस्तान ने शारजाह में दूसरे सबसे छोटे स्कोर का बचाव करते हुए खिताबी जीत हासिल की है।

ऐसी रही है दोनों टीमों के बीच भिड़ंत
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक 9 T20I मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 5 में पाकिस्तान और 4 में अफगानिस्तान की टीम विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच हाल के वर्षों में मुकाबले बेहद रोमांचक और कांटे के रहे हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला में भी दोनों के बीच दो मुकाबले खेले गए जिसमें से एक में पाकिस्तान और एक में अफगानिस्तान विजयी हुआ। ऐसे में खिताबी मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी और इस मुकाबले से उस बहस का निष्कर्ष निकल जाएगा कि टी20 में भारत के बाद एशिया की नंबर दो टीम कौन सी है। ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे को फाइनल मुकाबले में पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

ऐसी हैं दोनों देशों की टीमें:
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Squad)
सईम अय्यूब, साहिबज़ादा फ़रहान, फख़र ज़मान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फैहिम अशरफ़, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, हुसैन तलत, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, हरिस रउफ़, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्ज़ा।

अफगानिस्तान की टीम(Afghanistan Squad)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अटल, इब्राहिम ज़ादरान, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदिन नाईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फ़ारूकी, फ़रीद अहमद मलिक, शरफ़ुद्दीन अशरफ, करीम जन्नत, मोहम्मद इशाक, ए एम ग़ज़नफ़र, अब्दुल्लाह अहमदज़ई।

Sep 7, 2025 | 11:57 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: 66 रन पर ढेर हुआ अफगानिस्तान

त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में अफगानिस्तान की टीम जीत के लिए 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.5 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान को 75 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
Sep 7, 2025 | 11:39 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: राशिद खान बने नवाज का पांचवां शिकार, अफगानिस्तान को लगा आठवां झटका

मोहम्मद नवाज ने पारी के 13वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया और अपने पांच विकेट पूरे किए। आउट होने से पहले राशिद ने छक्का जड़ा और यही कोशिश अगली गेंद पर की लेकिन इस बार कैच दे बैठे। सलमान आगा ने उनका कैच लपका।
Sep 7, 2025 | 11:33 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: नबी बने अबरार का शिकार, अफगानिस्तान को लगा सातवां झटका

मोहम्मद नबी को पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अबरार ने कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। नबी ने 3(10) रन बनाए। 46 के स्कोर पर अफगानिस्तान को सातवां झटका लगा। कप्तान राशिद खान अभी भी पिच पर टिके हैं।
Sep 7, 2025 | 11:20 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: नवाज की घातक गेंदबाजी

मोहम्मग नवाज ने अपने पहले दो ओवर में 1 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमें हैट्रिक भी शामिल है। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है। पिच पर राशिद खान और मोहम्मद नबी टिके हैं।
Sep 7, 2025 | 11:18 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: मोहम्मद नवाज ने ली हैट्रिक, अफगानिस्तान ने गंवाए 32 रन पर 6 विकेट

पाकिस्तान के बांए हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। उन्होंने छठे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर दारविश रसूली को एलबीडब्लू किया, इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने अजमतउल्लाह उमरजई को विकेट के पीछे मोहम्मद हारिस के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद आठवं ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने इब्राहिम जादरान स्टंपिंग हो गए और इस तरह उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इसके बाद उन्होंने करीम जन्नत को भी एलबीडब्लू कराकर अफगानिस्तान को छठा झटका दे दिया। तीन खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
Sep 7, 2025 | 11:09 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: मोहम्मद नवाज ने दिए अफगानिस्तान को दोहरे झटके

जीत के लिए 142 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे अफगानिस्तान को पॉवरप्ले की आखिरी दो गेंद पर मोहम्मद नवाज ने दोहरे झटके दिए। उन्होंने दारवेश रसूली और अजमतउल्लाह उमरजई को चलता कर दिया। दोनों अपना खाता नहीं खोल पाए। इब्राहिम जादरान 7(11) रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान ने 6 ओवर में 29 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
Sep 7, 2025 | 11:01 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका

अफगानिस्तान को दूसरा झटका पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सादिकुल्लाह अटल के रूप मे ंलगा। अटल 13 (15) रन बनाकर फहीम अशरफ के हाथों लपके गए।
Sep 7, 2025 | 10:42 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: शाहीन ने दिया अफगानिस्तान को पहला झटका

रहमानुल्लाह गुरबाज और सादिकुल्लाह अटल की जोड़ी अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी। गुरबाज पारी के पहले ही ओवर में 5(4) रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर स्लिप में साहिबजादा फरहान की गेंद पर कैच दे बैठे।
Sep 7, 2025 | 10:22 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान ने बनाए 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बना सकी। जीत के लिए अफगानिस्तान को 142 रन का लक्ष्य मिला है।
Sep 7, 2025 | 10:06 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान को लगा छठा झटका

पाकिस्तान को छठा झटका राशिद खान ने पारी के 17वें ओवर में दिया। राशिद ने कप्तान सलमान आगा को कैच करा दिया। उन्होंने 24 (27) रन बनाए। 112 के स्कोर पर पाकिस्तान ने छठा विकेट गंवाया।
Sep 7, 2025 | 09:31 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान ने 10 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 61 रन

पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती झटके से उबरने के बाद चार गेंद के अंतराल में सैम अयूब और फखर जमां के विकेट गंवा दिए। सैम अयूब 17 (19) रन बनाकर नूर अहमद की और फखर जमां 27 (26) रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। 51 रन के स्कोर पर तीन विकेट पाकिस्तान ने गंवा दिए और बैकफुट पर आ गया।
Sep 7, 2025 | 09:10 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान ने पॉवरप्ले में बनाए 41 रन

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। फखर जमां 22 (18) और सैम अयूब 15 (15) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Sep 7, 2025 | 08:59 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान ने बनाए 4 ओवर में बनाए 19/1 रन

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं। फख़र जमां 9 (11) और सैम अयूब 8 (10) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Sep 7, 2025 | 08:38 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान को पहली ही गेंद पर लगा झटका

अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा। साहिबजादा फरहान को पहली ही गेंद पर फजल हक फारूकी ने बोल्ड कर दिया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। फरहान के आउट होने के बाद फख़र जमां उतरे हैं।

Sep 7, 2025 | 08:13 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग-11

साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
Sep 7, 2025 | 08:12 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सादिकउल्लाह अटल, दरविश, करीम जन्नत, अजमत, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी

Sep 7, 2025 | 08:06 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Sep 7, 2025 | 05:53 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: सीरीज में हुई है 1-1 के बराबरी

मौजूदा टी20 त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का दो बार आमना सामना हुआ। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।
Sep 7, 2025 | 05:52 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक 9 T20I मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 5 में पाकिस्तान और 4 में अफगानिस्तान की टीम विजयी रही है।
Sep 7, 2025 | 05:52 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: साढ़े आठ बजे शुरू होगा मुकाबला

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 PM बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधा घंटा पहले 8:00 PM बजे होगा।
Sep 7, 2025 | 05:51 PM IST

AFG vs PAK Tri Series Final, Live Score: त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल आज

यूएई में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह में खेला जाएगा। दोनों टीमें खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited