एक्सप्लेनर्स

Explained: दिल्ली-एनसीआर में 'भूकंप' से क्यों बार-बार कांपती है धरती, Earthquake के लिहाज से संवेनशील है राजधानी ?

Delhi NCR Earthquake: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास का एरिया यानी दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है और यहां अंतराल पर झटके महसूस किए जाते हैं, आखिर इसकी वजह क्या है...?

FollowGoogleNewsIcon

Delhi NCR Earthquake Reason: दिल्ली-एनसीआर में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, ताजा मामले में 10 जुलाई की सुबह इस क्षेत्र में फिर से भूकंप के झटके (Earthquake Jolts) महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था, भूकंप के झटके पड़ोसी रोहतक और गुरुग्राम जिलों, पानीपत, हिसार और मेरठ में भी महसूस किए गए, सवाल यह है कि यहां पर बार-बार भूकंप क्यों आ रहा है और इसको लेकर क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, जानें यह सब...

दिल्ली-एनसीआर में अक्सर भूकंप आते रहते हैं क्या है वजह? (फोटो: टाइम्स नाउ नवभारत)

भूकंप के लिहाज से देश को 4 सिस्मिक जोन (Seismic Zone) में बांटा गया है बताते हैं कि दिल्ली‑NCR सिस्मिक जोन-IV में स्थित है यानी यहां भूकंप की तीव्रता और आवृत्ति मध्यम से उच्च स्तर पर हो सकती है, और इससे बचने के लिए क्षेत्र में भूकंप-रोधी निर्माण और सतर्कता बहुत ज़रूरी है।

दिल्ली के इतिहास में पहले भी कई एक मध्यम और हल्के भूकंप दर्ज किए गए हैं, बता दें कि यह क्षेत्र हिमालय के समीप है जहां भारतीय और यूरेशियन प्लेटें टकराती हैं और यहां कई सक्रिय फॉल्ट लाइन्स हैं।

End Of Feed