हेल्थ

फैटी लिवर का इलाज अब आसान, नया इंजेक्शन बना उम्मीद की किरण, रिसर्च में साबित हुआ असरदार

A New Injection Shows Promise For Treatment Of Fatty Liver: फैटी लिवर और एम.ए.एस.एच (MASH) जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज अब आसान हो सकता है। नई रिसर्च में सामने आया है कि आयोन 224 (ION224) नाम का इंजेक्शन लीवर की सूजन और फाइब्रोसिस को कम करने में असरदार साबित हो रहा है। जानें कैसे ये दवा फैटी लिवर के मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बनी है।

FollowGoogleNewsIcon

A New Injection Shows Promise For Treatment Of Fatty Liver: आज के समय में फैटी लिवर (Fatty Liver) एक आम लेकिन खतरनाक बीमारी बन चुकी है। अगर इसे लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाए तो यह मेटाबॉलिक डिसफंक्शन-असोसिएटेड स्टेटोहेपेटाइटिस (Metabolic Dysfunction-Associated Steatohepatitis – MASH) में बदल सकती है, जो आगे चलकर लीवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) और यहां तक कि कैंसर तक का कारण बन सकती है। अब इस गंभीर समस्या के इलाज के लिए वैज्ञानिकों ने नई उम्मीद जगाई है। हाल ही में हुए आयोन 224 (ION224) फेज-2 क्लिनिकल ट्रायल में यह इंजेक्शन लीवर की सूजन (Liver Inflammation) और फाइब्रोसिस (Fibrosis) को कम करने में असरदार साबित हुआ है। शुरुआती नतीजों से संकेत मिलता है कि यह दवा फैटी लिवर और एमएएसएच (MASH) के इलाज में एक बड़ी सफलता बन सकती है।

A New Injection Shows Promise For Treatment Of Fatty Liver

फैटी लिवर के लिए नई उम्मीद

रिसर्च में सामने आया है कि आयोन 224 (ION224) नाम की दवा, जिसे इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है, फैटी लिवर के मरीजों के लिए बेहद असरदार हो सकती है। यह दवा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके लीवर में फैट जमा होने की वजह से सूजन और ऊतक (Tissue) को नुकसान पहुंच रहा है।

फेज-2 ट्रायल के नतीजे

आयोन 224 का फेज-2 ट्रायल करीब 197 मरीजों पर किया गया। 48 हफ्तों तक यह दवा दी गई, जिसके बाद मरीजों में लीवर की सूजन और फाइब्रोसिस (Fibrosis) में काफी सुधार देखा गया। वहीं, जिन मरीजों को प्लेसिबो (Placebo – नकली दवा) दी गई, उनमें ऐसा असर नहीं दिखा।

End Of Feed