मत बदलना नहीं, बल्कि मन बदलना है समझदारी, नई स्टडी ने बताया सोच और माइंड के लिए फायदेमंद

How Changing Your Mind Is Often A Good Thing
How Changing Your Mind Is Often A Good Thing: अक्सर हम सुनते हैं कि बार-बार मन बदलना या फैसले बदलना किसी इंसान की कमजोरी है। लोग मानते हैं कि जो व्यक्ति राय बदलता है, वह भरोसेमंद नहीं होता। लेकिन हाल ही में क्वीन्सलैंड ब्रेन इंस्टिट्यूट (University of Queensland) द्वारा की गई रिसर्च ने इस सोच को गलत साबित किया है। स्टडी में पाया गया कि सोच बदलना न केवल दिमाग की एक्टिविटी को बढ़ाता है, बल्कि ब्रेन को ज्यादा शार्प और फ्लेक्सिबल बनाता है। यह हमारे डिसीजन-मेकिंग स्किल्स और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को भी मजबूत करता है। आइए जानते हैं इस रिसर्च से जुड़े कुछ अहम पहलू।
बदलती सोच से दिमाग की एक्टिविटी होती है मजबूत
स्टडी के मुताबिक, जब इंसान अपना मन बदलता है तो ब्रेन के न्यूरॉन्स अधिक सक्रिय हो जाते हैं। यह एक्टिविटी हमारी मेमोरी और सोचने की क्षमता को तेज करती है। यानी राय बदलना दिमाग को ट्रेनिंग देने जैसा असर करता है।
नई सोच लाती है क्रिएटिविटी और नए आइडिया
अगर हम हर समय एक ही सोच पर टिके रहें तो नए आइडिया आने बंद हो जाते हैं। रिसर्चर्स का मानना है कि मन बदलना दिमाग को अलग-अलग दृष्टिकोण से सोचने के लिए प्रेरित करता है। इसका सीधा असर हमारी क्रिएटिविटी और इनोवेशन पर पड़ता है।
गलतियों से सीखने में मददगार
कभी-कभी हम पुराने फैसलों से चिपके रहते हैं और वही गलतियां दोहराते हैं। लेकिन रिसर्च बताती है कि राय बदलने की आदत हमें गलतियों से सीखने और बेहतर निर्णय लेने में मदद करती है। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
तनाव कम करने में असरदार
स्टडी में सामने आया कि जो लोग परिस्थिति के अनुसार अपनी सोच बदल लेते हैं, उनका स्ट्रेस लेवल कम होता है। फ्लेक्सिबल माइंड उन्हें नई परिस्थितियों में एडजस्ट करने में मदद करता है और मानसिक शांति बनाए रखता है।
नई चुनौतियों से निपटने की क्षमता
जब हम मन बदलने को अपनाते हैं, तो दिमाग नई चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार होता है। यह एडेप्टिव नेचर हमें मुश्किल हालात में भी संतुलित और बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

फैटी लिवर का इलाज अब आसान, नया इंजेक्शन बना उम्मीद की किरण, रिसर्च में साबित हुआ असरदार

Navratri Fast: हेल्थ के लिए क्यों वरदान है नवरात्रि व्रत, कैसे आध्यात्मिक शक्ति के साथ सेहत को देता है गजब फायदे

जोड़ों का दर्द बना जी का जंजाल, उठना-बैठना भी हुआ मुश्किल, चुटकियों में राहत दिलाएंगे ये असरदार आयुर्वेदिक नुस्खे

दिल्ली-NCR में क्यों जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं बच्चे, डॉक्टर्स ने बताया क्यों सालभर रहती है नाक-गले और सांस की बीमारी

30 की उम्र के बाद खुद को रखना है फिट, तो जरूर करें ये 5 योगासन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited