हेल्थ

कम उम्र में घुटने दे रहे जवाब 30-40 की उम्र में बढ़ रहे दर्द के मामले, जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

घुटनों का दर्द पहले बुजुर्गों की समस्या समझा जाता था, लेकिन आज ये युवाओं में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जी हां घुटनों में दर्द की समस्या आज 30-40 साल के लोगों में भी देखने को मिल रही है। आज हम आपको बताएंगे कि क्यों बढ़ रहा है घुटनों का दर्द और बचाव के उपाय...

FollowGoogleNewsIcon

घुटनों का दर्द आज सिर्फ बुजुर्गों की समस्या नहीं रही है। जी हां पहले बुजुर्गों की बीमारी समझे जाने वाला ये रोग आज युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिसने लोगों को काफी सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। Finland की University of Oulu की एक स्टडी में पाया गया कि 30 साल के बाद लोगों में घुटनों के दर्द की समस्या देखी जा रही है। जिसके शुरुआती बदलाव—जैसे कि हल्के कार्टिलेज डिफेक्ट्स और छोटे बोन प्रॉब्लम के रूप में पहचान में आ रहे हैं। आइए जानते हैं कम उम्र में घुटनों के दर्द के कारण और बचाव के उपाय

knee pain

घुटनों में दर्द के कारण - Causes of Knee Pain

ज्यादा वजन

शोध के मुताबिक कम उम्र में घुटनों में दर्द का सबसे बड़ा कारण वजन का बढ़ना है। जिसमें हमारे घुटनों पर अतिरिक्त दवाब आता है। जिससे घुटनों का कार्टिलेज घिसने लगता है जो धीरे-धीरे दर्द की वजह बन जाता है।

कमजोर मांसपेशियां

आज लोगों में कुछ जरूरी मांसपेशियां काफी कमजोर नजर आ रही हैं। जैसे क्वाड्रिसेप्स (quadriceps), हैमस्ट्रिंग्स (hamstrings), और काफ की मांसपेशियां कमजोर हो जाएं तो घुटनों पर दवाब बढ़ता है, जो दर्द की वजह बना सकता है।

End Of Feed