50 रोटियां खाने से भी नहीं बुझती भूख, जानें किस बीमारी से जूझ रही महिला, इलाज ने तोड़ी परिवार की कमर!

unusual eating disorder
मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सामने आई एक बीमारी किसी रहस्य से कम नहीं है। यहां एक महिला देशभर में करीब 60 रोटियां खा जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें तृप्ति का अहसास नहीं होता है। इतना ही नहीं न भूख मिटती है और न ही शरीर में एनर्जी फील होती है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने इलाज में लाखों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक बीमारी का सही कारण सामने नहीं आ सका है। पीड़ित महिला मंजू के परिवार का कहना है कि यदि वह बार-बार खाना न खाए तो उसे अंदर से बेचैनी महसूस होती रहती है। जहां एक सामान्य इंसान 3–4 रोटियां खाकर ही संतुष्ट हो जाता है, वहीं मंजू को एक बार में कम से कम 10–12 रोटियां खानी होती हैं। वहीं दिनभर में उनकी रोटियों का आंकड़ा 50-60 तक पहुंच जाता है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?
भूख नहीं बीमारी है असली वजह
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कोई नॉर्मल शारीरिक बीमारी नहीं बल्कि एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है। जिसमें रोगी को लगातार भूख का अहसास होता है। चाहे उसे खाने की जरूरत हो या न हो। यह एक मानसिक बीमारी है जिसे साइकियाट्रिक डिसऑर्डर कहा जाता है। वहीं कई बार ऐसा बिंज ईटिंग डिसऑर्डर (Binge Eating Disorder) के कारण भी होता है। अमृता अस्पताल, फरीदाबाद की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मीनाक्षी जैन बताती हैं – “यह सिर्फ ज्यादा खाने की आदत का साधारण मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक गंभीर मेडिकल समस्या है। जब कोई इंसान बहुत अधिक मात्रा में खाना खाने के बावजूद भी लगातार भूख महसूस करता है, तो यह किसी गंभीर रोग का संकेत होता है। ऐसे मामलों में इलाज में देरी करना आपके शरीर और मन दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।”
यह भी पढ़ें - क्या आप भी कॉटन स्वैब से कान कुरेदते हैं? अनजाने में कर रहे हैं बड़ी गलती, बेहरेपन का हो सकते हैं शिकार
इलाज में खर्च हुए लाखों रुपए
आजतक की खबर के मुताबिक मंजू के इलाज में पिछले 3 साल में लाखों रुपए का खर्चा हुआ है। जिसमें लगभग 5-7 लाख रुपए का खर्च अभी तक परिवार कर चुका है। वहीं घर वालों का कहना है कि अब इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे हैं। वहीं डॉक्टर्स ने उन्हें फल-फ्रूट खिलाने की सलाह दी है।
सरकार से मदद की गुहार
बीमारी के चलते आर्थिक बोझ से दबे परिवार ने अब सरकार से अपनी गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि अभी तक सरकारी स्तर पर कोई मदद नहीं मिली है। लेकिन अब सरकार मदद करे तो आगे का इलाज संभव हो पाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये योगासन, मिर्गी से मिलेगा आराम

बिना रुकावट लेनी है गहरी नींद तो सोने से पहले करें ये काम, सीधे सुबह खुलेगी आंख

बालों को रूखा और बेजान बना सकती है प्रदूषण की मार, जानें Scalp का ख्याल रखने वाले 5 टिप्स

क्या आप भी कॉटन स्वैब से कान कुरेदते हैं? अनजाने में कर रहे हैं बड़ी गलती, बेहरेपन का हो सकते हैं शिकार

पिंपल ने कर दिया है चेहरे का बुरा हाल, तो इस योगासन से चेहरे पर आएगा नेचुरल निखार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited