हेल्थ

पेट की गैस और सूजन से परेशान? घर पर आजमाएं ये आसान से नुस्खे, बिना दवा मिलेगा सुकून

Easy Home Remedies For Gas And Bloating: अगर आप भी पेट की गैस, ब्लोटिंग, कब्ज और गैस आदि की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आज हम आपके लिए इनसे छुटकारा दिलाने के लिए कुछ देसी उपाय लेकर आए हैं। ये देसी उपाय आपके डाइजेशन को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर रखते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

FollowGoogleNewsIcon

Easy Home Remedies For Gas And Bloating: आजकल ज्यादातर लोग पेट की गैस और सूजन (ब्लोटिंग) की समस्या से जूझते हैं। कभी भारी खाना खाने से, तो कभी गलत समय पर भोजन करने से पेट फूलने लगता है और असहजता बढ़ जाती है। अक्सर लोग इनसे परेशान होकर छुटकाला पाने के लिए तुरंत दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि राहत पाने के लिए हमेशा दवा जरूरी नहीं होती। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि घर में मौजूद कुछ साधारण चीजें ही गैस और ब्लोटिंग को कम कर सकती हैं। सही खानपान और घरेलू नुस्खों की मदद से आप बिना किसी दवा के पेट हल्का और आरामदायक महसूस कर सकते हैं।

Easy Home Remedies For Gas And Bloating

पेट की गैस और ब्लोटिंग कम करने के उपाय - Pet Ki Gas Aur Bloating Ke Upay

टमाटर और अदरक का सूप

अगर पेट में गैस और सूजन बार-बार परेशान कर रही हो तो टमाटर-अदरक का सूप काफी असरदार माना जाता है। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन पाचन को आसान बनाता है, वहीं अदरक पेट की गैस और ऐंठन को शांत करता है। सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से दिनभर पाचन बेहतर रहता है और पेट में भारीपन महसूस नहीं होता।

छाछ का सेवन और परहेज

भारी भोजन करने के बाद छाछ पीना पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन को दुरुस्त रखते हैं और सूजन कम करते हैं। लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि गैस बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे आलू, राजमा, ठंडी चीजें और ज्यादा चाय-कॉफी से बचना जरूरी है।

End Of Feed