हेल्थ

ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से मर्दों की फर्टिलिटी पर पड़ता है बुरा असर, घटती है स्पर्म क्वालिटी – स्टडी में खुलासा

Processed Foods In Excess Can Affect Male Fertility: हालिया स्टडी में पता चला है कि ज्यादा अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड खाने से पुरुषों की फर्टिलिटी और स्पर्म क्वालिटी पर बुरा असर पड़ता है। जानें कैसे पैकेज्ड फूड्स हार्मोनल बैलेंस बिगाड़कर प्रजनन क्षमता को प्रभावित करते हैं और इनके खतरनाक दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Processed Foods In Excess Can Affect Male Fertility: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में फास्ट फूड और पैकेज्ड स्नैक्स हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं। चिप्स, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज या कोल्ड ड्रिंक खाने-पीने में आसान और टेस्ट में भी लाजवाब लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका ज्यादा सेवन आपकी सेहत ही नहीं बल्कि पुरुषों की फर्टिलिटी पर भी बुरा असर डालता है? हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आया है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स (UPF) पुरुषों के स्पर्म क्वालिटी को घटा सकते हैं और हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ देते हैं। आइए जानते हैं स्टडी में क्या खुलासा हुआ।

Processed Foods In Excess Can Affect Male Fertility

प्रोसेस्ड फूड और स्पर्म क्वालिटी का रिश्ता

स्टडी के मुताबिक जिन पुरुषों ने ज्यादा मात्रा में अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड खाए, उनमें स्पर्म क्वालिटी में गिरावट देखी गई। सिर्फ तीन हफ्तों में ही उनकी प्रजनन क्षमता पर असर पड़ा। यानी टेस्ट वही कैलोरी वाले खाने के साथ किया गया, लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि एक डाइट प्रोसेस्ड थी और दूसरी नेचुरल।

हार्मोनल लेवल पर पड़ा असर

जिन पुरुषों ने प्रोसेस्ड फूड खाया, उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन और FSH हार्मोन का स्तर घटा पाया गया। ये दोनों हार्मोन स्पर्म बनने और उनकी क्वालिटी को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। हार्मोनल गड़बड़ी से पुरुषों की फर्टिलिटी सीधे प्रभावित होती है।

End Of Feed