हेल्थ

कैसे पहचानें स्वस्थ तरीके से घट रहा मोटापा? आयुर्वेद में बताए गए हैं इसके संकेत, देखें आपका वेट लॉस कितना हेल्दी

Healthy Weight Loss Signs Ayurveda In HIndi: ​क्या आपका वजन हेल्दी तरीके से कम हो रहा है? असली वेट लॉस वही है जिसमें हल्कापन महसूस हो, पाचन सुधरे और ऊर्जा का स्तर बढ़े। जानिए ऐसे 6 आयुर्वेदिक संकेत, जिनसे पहचानें कि आपका मोटापा सही ढंग से घट रहा है या नहीं।

FollowGoogleNewsIcon

Healthy Weight Loss Signs Ayurveda In HIndi: अक्सर लोग सोचते हैं कि वजन कम करने का मतलब सिर्फ अच्छा दिखना है, लेकिन असली हेल्दी वेट लॉस इससे कहीं ज्यादा है। यह शरीर को अंदर से हल्का बनाता है, ऊर्जा बढ़ाता है और दिमाग को भी शांत करता है। आयुर्वेद के अनुसार अगर वजन सही तरीके से घट रहा हो तो शरीर खुद कई अच्छे संकेत देने लगता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक डॉक्टर चैताली राठौर कहती हैं कि असली वेट लॉस वहीं है जो धीरे-धीरे हो और आपको मानसिक संतोष भी दे। आइए जानते हैं आयुर्वेदिक दृष्टि से हेल्दी वेट लॉस के खास संकेत।

Healthy Weight Loss Signs

हेल्दी वेट लॉस के संकेत और लक्षण - Healthy Weight Loss Signs And Symptoms In Hindi

धीरे-धीरे घटता वजन

आयुर्वेद मानता है कि वजन कम करना एक लंबी और संतुलित प्रक्रिया होनी चाहिए। अगर आपका वजन धीरे-धीरे और स्थायी रूप से घट रहा है तो समझिए यह सही दिशा में जा रहा है। क्रैश डाइट या फास्ट रिजल्ट वाले शॉर्टकट लंबे समय में नुकसान पहुंचाते हैं।

शरीर में हल्कापन और ऊर्जा

स्वस्थ वजन घटने पर सबसे पहला संकेत होता है शरीर में हल्कापन महसूस होना। थकान कम होती है और दिनभर ऊर्जा बनी रहती है। देसी और घर का बना खाना इस बदलाव में सबसे ज्यादा मदद करता है।

End Of Feed