हेल्थ

सिर्फ हड्डियों को टूटने से नहीं बचाता कैल्शियम, मसल्स की मजबूती के लिए भी है जरूरी, कहलाता है सेहत का पावर मिनरल

Importance Of Calcium For Bones Muscles: आमतौर पर लोग ऐसा मानते हैं कि हड्डियों के लिए अगर सबसे जरूरी कोई पोषक तत्व है तो वह है कैल्शियम। लेकिन क्या आप जानते हैं, कैल्शियम हमारे शरीर में कई अन्य जरूरी कार्यों में भी बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह हमारी मांसपेशियों को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए भी बहुत आवश्यक है। अगर शरीर में इसकी कमी हो जाती है तो इसके प्रभाव आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं, इसे क्यों पावर मिनरल कहा जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

Importance Of Calcium For Bones Muscles: कैल्शियम को अक्सर लोग सिर्फ हड्डियों की सेहत से जोड़कर देखते हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा बड़ी है। यह मिनरल शरीर की हर छोटी-बड़ी प्रक्रिया में शामिल होता है। मसल्स की ताकत, नर्व सिस्टम की एक्टिविटी और दिल की धड़कन तक को दुरुस्त रखने के लिए कैल्शियम जरूरी है। इसकी कमी से सिर्फ हड्डियां कमजोर नहीं होतीं, बल्कि शरीर सुस्ती, मसल्स ऐंठन और थकान जैसी परेशानियों से जूझने लगता है। इसलिए कैल्शियम को सही मायनों में सेहत का पावर मिनरल कहा जाता है।

Importance Of Calcium For Bones Muscles

कैल्शियम क्यों है सेहत का पावर मिनरल

मसल्स को ताकत देने वाला मिनरल

जब शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम होती है तो सबसे पहले असर मांसपेशियों पर दिखता है। पैरों या हाथों में ऐंठन, मसल्स का खिंचाव और अचानक झटके आना इसकी कमी का साफ संकेत हो सकते हैं। इसका मतलब है कि आपकी मसल्स को सही तरह से सिकुड़ने और रिलैक्स होने के लिए पर्याप्त कैल्शियम नहीं मिल रहा।

हमेशा थका-थका महसूस होना

अगर आप बिना किसी वजह के थकान और कमजोरी महसूस करते हैं, तो यह भी कैल्शियम की कमी का लक्षण हो सकता है। कैल्शियम मसल्स और नर्वस सिस्टम दोनों को ऊर्जा देने का काम करता है। इसकी कमी होने पर शरीर सुस्त हो जाता है और रोज़मर्रा के काम भी मुश्किल लगने लगते हैं।

End Of Feed