हेल्थ

'ब्रेन ईटिंग अमीबा' का कहर, एक महीने में 6 मौतें, जानें क्या है यह दुर्लभ बीमारी और इससे कैसे बचें?

Amoebic meningoencephalitis: केरल में पिछले कुछ समय में 'ब्रेन ईटिंग अमीबा' का कहर जारी है। यह बीमारी अब तक एक महीने में 6 लोगों की जान ले चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। आएं जानते हैं कि क्या है यह दुर्लभ बीमारी और इससे कैसे बचें?

FollowGoogleNewsIcon

Kerala Infection Outbreak: केरल इन दिनों एक रहस्यमयी और जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है, जिसका नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं अमीबिक मेनिन्जोएंसेफेलाइटिस (Amoebic meningoencephalitis) जिसे आम भाषा में "ब्रेन ईटिंग अमीबा" कहा जाता है। यह बीमारी अब तक एक महीने में छह जिंदगियों को निगल चुकी है, और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।

Amoebic meningoencephalitis (image: instagram)

क्या है ब्रेन ईटिंग अमीबा?

यह संक्रमण Naegleria fowleri नामक एक सूक्ष्मजीव यानी अमीबा के कारण होता है, जो ज्यादातर गर्म और ठहरे हुए ताजे पानी जैसे झील, तालाब, नदी या असुरक्षित स्विमिंग पूल में पाया जाता है। यह अमीबा तब खतरनाक होता है जब पानी के जरिए यह नाक के रास्ते मस्तिष्क में प्रवेश करता है और फिर दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट करने लगता है।

कैसे होता है संक्रमण?

यह बीमारी संक्रमित पानी के पीने से नहीं होती, बल्कि तब होती है जब संक्रमित पानी नाक के जरिए शरीर में जाता है जैसे तैरते समय यह अमीबा नाक से होते हुए सीधे मस्तिष्क तक पहुंचता है और वहां तेजी से मस्तिष्क की झिल्लियों को संक्रमित करता है।

End Of Feed