हेल्थ

National Nutrition Week : गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट डाइट प्लान, जानें कैसे मिलेगा पूरा पोषण

National Nutrition Week : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह हर साल 1-7 सितंबर के बीच देशभर में मनाया जाता है। ऐसे तो पोषण की सही जानकारी सभी को होना जरूरी है, लेकिन गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषण का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं इनके लिए पोषण संबंधी टिप्स...

FollowGoogleNewsIcon

National Nutrition Week : देश में हर साल 1-7 सितंबर के बीच राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को संतुलित आहार और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है। सेहतमंद रहने के लिए पोषण संबंधी सलाह सभी के लिए जरूरी होती है। लेकिन बात जब गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की आती है, तो उनके लिए ये सेहत संबंधी सलाह और जरूरी हो जाती है। क्योंकि इस दौरान उनके खानपान से उनकी अपनी सेहत के साथ-साथ बच्चे की सेहत पर भी सीधा असर पड़ता है। गर्भावस्था और स्तनपान के समय महिलाओं को अतिरिक्त ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है। अगर इस दौरान संतुलित और पोषक आहार नहीं लिया जाए तो मां और बच्चा दोनों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते इनके लिए पोषण संबंधी कुछ जरूरी सलाह...

diet plan for pregnant and lactating women

गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण संबंधी सलाह

  • गर्भवती महिलाओं को अपनी डाइट को बैलेंस करने की काफी जरूरत है। इस दौरान उनकी डाइट में दालें, अनाज, दूध, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल और ड्राई फ्रूट्स शामिल होने चाहिए। इससे शरीर के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व मिलते हैं।
  • गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में खून की कमी होना आम समस्या है। इससे बचाव के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां, अनार, चुकंदर और डॉक्टर की सलाह पर आयरन-फॉलिक एसिड की गोलियां भी ले सकते हैं।
  • गर्भावस्था में गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियों के संपूर्ण विकास के लिए आपको विटामिन-डी और कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए दूध, पनीर, दही और धूप से मिलने वाला विटामिन-डी बेहद जरूरी है।
  • गर्भावस्था के दौरान शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें। इसके लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी के साथ नारियल पानी और नींबू पानी का सेवन जरूर करें। ये आपको कब्ज से भी बचाकर रखता है।
End Of Feed