National Nutrition Week : गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट डाइट प्लान, जानें कैसे मिलेगा पूरा पोषण
National Nutrition Week : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह हर साल 1-7 सितंबर के बीच देशभर में मनाया जाता है। ऐसे तो पोषण की सही जानकारी सभी को होना जरूरी है, लेकिन गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषण का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं इनके लिए पोषण संबंधी टिप्स...
गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण संबंधी सलाह
- गर्भवती महिलाओं को अपनी डाइट को बैलेंस करने की काफी जरूरत है। इस दौरान उनकी डाइट में दालें, अनाज, दूध, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल और ड्राई फ्रूट्स शामिल होने चाहिए। इससे शरीर के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व मिलते हैं।
- गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में खून की कमी होना आम समस्या है। इससे बचाव के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां, अनार, चुकंदर और डॉक्टर की सलाह पर आयरन-फॉलिक एसिड की गोलियां भी ले सकते हैं।
- गर्भावस्था में गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियों के संपूर्ण विकास के लिए आपको विटामिन-डी और कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए दूध, पनीर, दही और धूप से मिलने वाला विटामिन-डी बेहद जरूरी है।
- गर्भावस्था के दौरान शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें। इसके लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी के साथ नारियल पानी और नींबू पानी का सेवन जरूर करें। ये आपको कब्ज से भी बचाकर रखता है।
दिल्ली में तेजी से बढ़े हेपेटाइटिस-ए और ई के मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के असरदार उपाय
पुरुषों में बांझपन का कारण बन सकती है हाई-प्रोटीन डाइट, एक्सपर्ट ने बताया फर्टिलिटी के लिए खतरा
सेहत को अनगिनत फायदे पहुंचाते हैं सूरजमुखी के बीज, डायबिटीज, मोटापा और हार्ट रोगों में फायदेमंद
आयुष मंत्रालय ने बताया स्ट्रेस, नींद और बीपी से छुटकारा पाने का रामबाण तरीका, जान लें ध्यान के फायदे
युवाओं को तेजी से घेर रहा कोलन कैंसर, जानें इसके पीछे के कारण और पहचान के पक्के संकेत
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषण संबंधी सलाह
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सामान्य से अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है। इसलिए उनकी डाइट में कार्बोहाइड्रेट और फैट्स की मात्रा अधिक होनी चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं की डाइट में दूध, मेथी, सौंफ, ओट्स और साबुत अनाज जैसी चीजें जरूर शामिल होनी चाहिए। क्योंकि ये सभी चीजें दूध की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं।
- स्तनपान के दौरान शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे बचाव के लिए आपको भरपूर पानी के अलावा छाछ, नारियल पानी, और हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दौरान विटामिन-बी12 और कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे मां और बच्चे दोनों में आने वाली कमजोरी से बचा जा सकता है और बच्चे की ग्रोथ बेहतर होती है।
गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा ...और देखें
Pakistan blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बीएनपी की रैली के बाद आत्मघाती बम विस्फोट में 14 लोगों की मौत, 35 घायल
PPF Calculator: अगर आज पीपीएफ में लगाएं 5000 तो 15 साल में कितने रुपए मिलेंगे वापस?
Bigg Boss 19 Latest Promo: नीलम गिरी के ठुमकों पर फिदा हुए घरवाले, जीशान कादरी ने शायरी करते हुए तान्या मित्तल को मारा नाता
'No Entry 2' से बाहर हुए दिलजीत दोसांझ, बोनी कपूर ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हम दोनों अब कभी...'
रोड ट्रिप पर जा रहे हैं? साथ ले जाना न भूलें ये 4 जरूरी चीजें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited