हेल्थ

चाट-पकौड़े छोड़ स्नैक्स में खाएं ये हेल्दी चीजें, स्लो डाइजेशन भी होगा सुपरफास्ट

Top Gut Friendly Snacks : स्नैक्स में हम अक्सर कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं, जो आपकी गट हेल्थ को प्रभावित करती हैं। जी हां शाम के समय लगने वाली हल्की भूख के दौरान हम सबसे ज्यादा अनहेल्दी ईटिंग करते है। यदि आप स्नैक्स के लिए कुछ हेल्दी ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको इसके कुछ शानदार विकल्प बताने जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Top Gut Friendly Snacks : आजकल खराब डाइट और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से सबसे ज़्यादा हमारी गट हेल्थ प्रभावित हो रही है। जिसके कारण गैस, कब्ज, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याएँ काफी आम होती जा रही हैं। लेकिन बात शाम के समय कुछ हल्का फुल्का खाने की आती है, तो ज्यादातर लोग उस समय कुछ अन्हेल्दी चीजों को स्नैक्स के तौर पर लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी डाइट में ऐसे स्नैक्स शामिल करें जो आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद हों। आइए जानते हैं कुछ ऐसे हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन जिन्हें आप रोज खाकर अपने पाचन को हेल्दी रख सकते हैं।

top gut friendly snacks

फल

सेब, केला, पपीता, अमरूद और संतरा के अलावा अन्य कोई सीजनल फल आप स्नैक्स के तौर पर डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये फाइबर से भरपूर होते हैं, और आपके डाइजेशन को बेहद आसान बनाते हैं।

रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स

भुने हुए मेवा जैसे मखाना, मूंगफली आदि के साथ यदि आप चना मिक्स करके स्नैक्स के तौर पर खाते हैं, तो इस तरह आपके लिए एक परफेक्ट स्नैक्स मील तैयार हो गया। जी हां ये स्नैक्स ऑप्शन न केवल आपकी फिटनेस के लिए बेहतर है, बल्कि आपकी गट हेल्थ को भी बेहतर बनाते हैं।

End Of Feed