हेल्थ

क्या आप भी कॉटन स्वैब से कान कुरेदते हैं? अनजाने में कर रहे हैं बड़ी गलती, बेहरेपन का हो सकते हैं शिकार

Why Not Use Cotton Swabs In Ears: क्या आप भी कान साफ करने के लिए कॉटन स्वैब (Cotton Swab) का इस्तेमाल करते हैं? यह आदत आपको सुनने की क्षमता खोने तक की बड़ी परेशानी दे सकती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कॉटन स्वैब कान की नाजुक झिल्ली को नुकसान पहुंचाकर इंफेक्शन, ब्लॉकेज और बहरापन तक का कारण बन सकती है। आइए जानें क्यों यह आदत खतरनाक है और कान की सही देखभाल के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

FollowGoogleNewsIcon

Why Not Use Cotton Swabs In Ears: अक्सर जब कान में खुजली होती है या कान भारी महसूस होता है तो लोग कॉटन स्वैब (Cotton Swab) का इस्तेमाल कर लेते हैं। आपको भी लगता होगा कि इससे कान साफ हो जाता है और सारी गंदगी बाहर आ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपके कान की सेहत के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है? एक्सपर्ट्स का मानना है कि कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करने से कान के अंदर मौजूद नैचुरल वैक्स और भी गहराई में चला जाता है। इससे कान बंद हो सकता है, इंफेक्शन बढ़ सकता है और गंभीर मामलों में सुनने की क्षमता भी खो सकती है। आइए जानते हैं कॉटन स्वैब से कान कुरेदने के छुपे हुए खतरे और इससे बचाव के उपाय।

Why Not Use Cotton Swabs In Ears

कान के वैक्स को साफ करने की जरूरत नहीं

कान में बनने वाला वैक्स (Ear Wax) कोई गंदगी नहीं है, बल्कि यह कान की नैचुरल सुरक्षा का हिस्सा है। वैक्स कान को धूल, बैक्टीरिया और कीड़ों से बचाता है। जब आप कॉटन स्वैब से इसे निकालने की कोशिश करते हैं, तो यह और भी अंदर धकेल दिया जाता है। इससे कान की नली ब्लॉक हो सकती है और सुनने में दिक्कत आ सकती है।

ईयरड्रम को नुकसान का खतरा

कान का पर्दा यानी ईयरड्रम (Eardrum) बेहद नाजुक होता है। कॉटन स्वैब से कान कुरेदने पर यह फट सकता है। ईयरड्रम के फटने से कान में तेज दर्द, सुनाई देने की क्षमता कम होना और चक्कर आना जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। कई मामलों में यह नुकसान हमेशा के लिए हो जाता है।

End Of Feed