देश

4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के चुनावी परिणाम आज; प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Assembly By-Elections Result Update: देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल विधानसभा की 5 सीटों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए थे और आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

Assembly By-Elections Result: देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे। पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल विधानसभा की 5 सीटों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए थे और आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

4 राज्यों की 5 सीटों के नतीजे आज (फोटो साभार: @ECISVEEP)

कहां कितना हुआ मतदान?

क्रमांकराज्यसीटमतदान प्रतिशत
1.गुजरातविसावदर54.61%
2.गुजरातकडी54.49%
3.केरलनीलांबुर70.76%
4.पंजाबलुधियाना वेस्ट49.07%
5.पश्चिम बंगालकालीगंज69.85%

मतदान केंद्रों पर हुई वेबकास्टिंग

पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में एक मतदान केंद्र को छोड़कर बाकी सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया था कि चार राज्यों में पांच उपचुनावों के लिए कुल 1,354 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 1,353 पर वेबकास्टिंग की गई। इस सप्ताह की शुरुआत में निर्वाचन आयोग ने अब से 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया था।

End Of Feed