देश

हैदराबाद में जन्माष्टमी समारोह के दौरान हादसा, 5 लोगों की करंट लगने से मौत

यह घटना सोमवार तड़के करीब 1.30 बजे रामनाथपुर इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि वाहन ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया, जिससे तार टूटकर वाहन पर गिर गया।

FollowGoogleNewsIcon

हैदराबाद में जन्माष्टमी समारोह के तहत आयोजित रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। वाहन के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आने से पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई और चार घायल हो गए। वाहन में भगवान का रथ रखा हुआ था।

जन्माष्टमी समारोह के दौरान 5 की मौत (iStock)

यह घटना सोमवार तड़के करीब 1.30 बजे रामनाथपुर इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि वाहन ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया, जिससे तार टूटकर वाहन पर गिर गया। इस घटना में घायल हुए चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और घायलों को चिकित्सा उपचार प्रदान करने की मांग की।

End Of Feed