10 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज़: देश को मिली 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी ने बेंगलुरु में दिखाई हरी झंडी; धराली में रेस्क्यू जारी, अबतक 1000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया
- आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
- धराली में रेस्क्यू जारी, अबतक 1000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया
- आईएसएस में पांच महीने बिताने के बाद चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटें
- हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 362 सड़कें बंद
- उपमुख्यमंत्री शिंदे का निजी सहायक बनकर 18 लोगों से 55 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज
संसद भवन से EC दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे 300 विपक्षी सांसद
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के करीब 300 सांसद संसद भवन से सुबह 11:30 बजे चुनाव आयोग दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे। यह दूरी लगभग एक किलोमीटर की है। विपक्षी सांसदों ने तीनों चुनाव आयुक्तों से मिलने के लिए समय मांगा है।बेंगलुरु मेट्रो पर कर्नाटक केंद्र से अधिक खर्च कर रहा है: मुख्यमंत्री सिद्दारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने रविवार को कहा कि राज्य बेंगलुरु के मेट्रो नेटवर्क पर केंद्र से अधिक खर्च कर रहा है, "भले ही इस परियोजना को संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया जाना है।" सिद्दारमैया ने यह बात तब कही जब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तीसरे चरण के शिलान्यास समारोह में मंच साझा कर रहे थे। सिद्दारमैया ने कहा कि समझौते के अनुसार मेट्रो को केंद्र और राज्य द्वारा समान रूप से वित्त पोषित किया जाना है, लेकिन "राज्य इस परियोजना पर अधिक खर्च कर रहा है।" केंद्र की तकनीकी और वित्तीय सहायता की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि इसका ज्यादातर हिस्सा ऋण और इक्विटी के रूप में आता है, जिसे राज्य को ब्याज सहित चुकाना होगा। उन्होंने कहा, "अब तक 3,987 करोड़ रुपये वापस किए जा चुके हैं।" मुख्यमंत्री के अनुसार, 96.10 किलोमीटर मेट्रो लाइन का काम पूरा हो चुका है, जिस पर राज्य सरकार ने 25,387 करोड़ रुपये और केंद्र ने 7,468.86 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है और यह गति ‘‘सुधार, प्रदर्शन एवं परिवर्तन’’ की भावना से हासिल की गई है।मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था विश्व स्तर पर 10वें स्थान से बढ़कर शीर्ष पांच में पहुंच गई है और तेजी से शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर अग्रसर है।प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर निशाना साधे जाने के कुछ दिन बाद आई है। बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मेट्रो रेल सेवाएं सिर्फ पांच शहरों तक ही सीमित थीं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा : सूत्र
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संभावित नामों पर चर्चा करने तथा इस पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से संपर्क कर रहे हैं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। खरगे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में यह प्रबल भावना है कि विपक्षी दलों को परिणाम की परवाह किए बिना एक मजबूत राजनीतिक संदेश भेजने के लिए मुकाबले से पीछे नहीं हटना चाहिए।हाथरस में ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बस्तोई के निकट एक महिला और उसके बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ललित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी दुर्गपाल की पत्नी ओमवती देवी (55) पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार थीं और शनिवार रात वह अचानक घर से निकल गईं, जिन्हें पकड़ने के लिए उनका बेटा अनिल (32) उनके पीछे गया। उन्होंने बताया कि वह रति का नगला रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रैक पर ट्रेन को आता देख बेटे अनिल ने मां को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई।प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल की ‘येलो लाइन' का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु मेट्रो रेल की बहुप्रतीक्षित ‘येलो लाइन’ का उद्घाटन किया। इससे बेंगलुरु के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) केंद्र को जोड़ने वाले कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की और यात्रा के दौरान छात्रों से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की द्वितीय चरण की परियोजना के तहत आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग में 16 स्टेशन हैं।कानपुर में ट्रांसजेंडर महिला और उसके भाई के शव मिले
कानपुर नगर के हनुमंत विहार इलाके में एक ट्रांसजेंडर महिला और उसका भाई अपने किराए के घर में मृत मिले। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शनिवार रात ट्रांसजेंडर काजल (25) का सड़ा-गला शव बिस्तर के अंदर बने बक्से में मिला और भाई देव (12) का शव बिस्तर के पास पड़ा मिला। देव, काजल का गोद लिया भाई था। पुलिस का मानना है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे लूट या प्रेम प्रसंग संभावित कारण हो सकता है। दोनों मैनपुरी जिले के निवासी थे। काजल की मां गुड्डी ने पुलिस को बताया कि वह लगभग एक महीने पहले देव के साथ एक सेवानिवृत्त सैनिक के किराए के घर में रहने आई थी। उन्होंने बताया कि काजल का मोबाइल पिछले चार-पांच दिनों से बंद था, जिससे उन्हें शक हुआ। शनिवार को वह खुद काजल के किराए के घर गईं और उसे बंद पाया। जैसे ही वह दूसरी चाबी से घर में दाखिल हुईं, उन्हें दोनों शव मिले। नौबस्ता के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) चित्रांशु गौतम ने संवाददाताओं को बताया कि घर में तोड़फोड़ की गई थी, अलमारियां खुली थीं और काजल का आईफोन गायब था।दिल्ली में 11 मूर्ति के पास ‘एसयूवी' वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में रविवार सुबह 11 मूर्ति स्थल के पास फुटपाथ पर चढ़कर एक एसयूवी वाहन ने पैदल चल रहे कुछ लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि दोनों पीड़ितों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया एवं दूसरे का इलाज किया जा रहा है। यहां एक अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली की ओर से आ रही एक सफेद महिंद्रा ‘थार’ गाड़ी फुटपाथ की ओर मुड़ गई और उसने दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा एसयूवी चालक को पकड़ लिया गया है।दिल्ली के द्वारका में सोने की छह चेन छीनने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में दो सप्ताह से भी कम समय में सोने की चेन छीनने की छह घटनाओं में कथित संलिप्तता को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजू (40) और सुमित बधवार (35) के रूप में हुई है। इसने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो हथियारबंद अपराधी काले रंग की एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर द्वारका में संदिग्ध तरीके से घूम रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सक्रिय हुई एक टीम ने ककरोला गंदा नाला के पास दोनों को फिर से घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, संजू के पास एक अवैध आग्नेयास्त्र और तीन कारतूस मिले, जबकि सुमित के पास एक अवैध आग्नेयास्त्र और एक कारतूस बरामद हुआ। अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली गई।पीएम मोदी 11 अगस्त को करेंगे सांसदों के लिए बने 184 नए बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अगस्त को सुबह 10 बजे नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए निर्मित 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा लगाएंगे। इसके साथ ही वे श्रमजीवियों से संवाद करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। यह आवासीय परिसर आत्मनिर्भर रूप से डिजाइन किया गया है। यह सांसदों की कार्यात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। परियोजना में हरित तकनीकों को अपनाया गया है, जो ग्रिहा की 3-स्टार रेटिंग मानकों के अनुरूप है और राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) 2016 का पालन करती है। इन पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ विशेषताओं से ऊर्जा संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन में योगदान मिलने की उम्मीद है।जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के दूल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। यहां पढ़ें पूरी खबरचुनाव धोखाधड़ी विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का आया बड़ा बयान
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता ने चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के आधार पर तथ्य प्रस्तुत किए हैं और आरोप लगाया है कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मसूद ने एएनआई से कहा कि कोई आरोप नहीं लगाया गया है, राहुल गांधी ने तथ्य प्रस्तुत किए हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन और मिलान किया है और हमारे सामने तथ्य प्रस्तुत किए हैं। देश भर में यह कहानी गढ़ने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी ने आरोप लगाए हैं। उन्होंने राहुल गांधी से उनके दावों के समर्थन में शपथ पत्र मांगने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की भी आलोचना की। यहां पढ़ें पूरी खबरउपमुख्यमंत्री शिंदे का निजी सहायक बनकर 18 लोगों से 55 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का निजी सहायक बता 18 लोगों से 55 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में जलगांव के एक दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जलगांव के पचोरा निवासी हितेश रमेश संघवी और उनकी पत्नी अर्पिता संघवी ने लोगों को सरकारी नौकरी, निविदा, म्हाडा (महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण)के मकान आदि दिलाने का वादा किया था।हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 362 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मौसम संबंधी घटनाओं की वजह से 362 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार इनमें से शनिवार को मंडी जिले में 220 और निकटवर्ती कुल्लू जिले में 91 सड़कें बंद की गईं। शिमला स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है जबकि सोमवार से बुधवार तक के लिए दो से चार जिलों में मूसलाधार बारिश के अनुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।आईएसएस में पांच महीने बिताने के बाद चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटें
स्टारलाइनर के फंसे हुए परीक्षण पायलटों की मदद करने के लिए लगभग पांच महीने पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे चार अंतरिक्ष यात्री शनिवार को पृथ्वी पर लौट आए।उनका स्पेसएक्स कैप्सूल, चक्कर लगा रही प्रयोगशाला से प्रस्थान करने के एक दिन बाद, दक्षिणी कैलिफोर्निया तट से प्रशांत महासागर में पैराशूट से उतरा। स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने रेडियो पर प्रसारित किया, ‘‘घर में आपका स्वागत है।’’ नासा की एनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव धरती पर उतरे। इन्हें मार्च में स्टारलाइनर के असफल प्रदर्शन के लिए नियुक्त किए गए दो नासा अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेने के लिए भेजा गया था।
धराली में रेस्क्यू जारी, अबतक 1000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी भूस्खलन और बाढ़ के कारण आई भीषण आपदा के बाद छठे दिन भी राहत और बचाव अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से लेकर एसडीआरएफ के खोजी कुत्तों और अत्याधुनिक उपकरणों तक, राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त कोशिशों से अब तक 1000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।आज कर्नाटक दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 3 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी आज कर्नाटक का दौरा करेंगे। वह सुबह लगभग 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, वह बैंगलोर मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे।डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश
राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल
कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'
Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत
दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited