'छड़ी मुबारक' संग अमरनाथ यात्रा संपन्न, 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के किए दर्शन

अमरनाथ यात्रा संपन्न (फोटो साभार: iStock)
Amarnath Yatra 2025: भगवान शिव के केसरिया वस्त्र में लिपटी पवित्र ‘छड़ी मुबारक’ को शनिवार को पारंपरिक पूजा और अनुष्ठान के लिए अमरनाथ पवित्र गुफा ले जाया गया जिसके साथ वार्षिक तीर्थयात्रा औपचारिक रूप से संपन्न हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ‘श्रावण पूर्णिमा’ के अवसर पर एक रात के विश्राम के बाद छड़ी मुबारक सुबह पंचतरणी शिविर से रवाना हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक पूजा-अर्चना और अनुष्ठान संपन्न हुआ।
कब होगा विसर्जन समारोह
अधिकारियों ने कहा कि पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में पवित्र गुफा में विशेष प्रार्थना आयोजित की गई। ‘आरती’ के बाद छड़ी मुबारक रात के विश्राम के लिए पुनः पंचतरणी लौट आई। यह पवित्र छड़ी रविवार को पहलगाम के लिए रवाना होगी जहां सोमवार को लिद्दर नदी के किनारे पूजन और विसर्जन समारोह होंगा।
यह भी पढ़ें: नागपुर के कोराडी मंदिर के पास गेट का निर्माणाधीन हिस्सा ढहा, 15 लोग घायल; रेस्क्यू अभियान जारी
कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इस वर्ष 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा में भाग लिया। मौसम की खराबी और मार्ग फिसलन भरा होने के कारण यात्रा का समापन दो अगस्त को कर दिया गया था। पिछले वर्ष 5.10 लाख यात्रियों ने दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित पवित्र गुफा में प्राकृतिक हिमलिंग के दर्शन किए थे।
कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा संपन्न
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए एक बड़े आतंकी हमले के बाद इस साल की यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई थी। सरकार ने मौजूदा सुरक्षाबलों के अलावा 600 से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात कीं, जिससे यह देश की सबसे कड़ी सुरक्षा वाली तीर्थयात्राओं में से एक बन गई।
यह भी पढ़ें: राहुल संग पूरा विपक्ष दिखा एकजुट, डिनर डिप्लोमेसी में मोदी सरकार को घेरने का बना प्लान; तस्वीरों के मायने समझिए
तीर्थयात्रियों को जम्मू से दोनों बेस कैंपों तक कड़ी निगरानी वाले काफिलों में ले जाया जाता था और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफिले के दौरान नागरिकों की आवाजाही रोक दी जाती थी। श्री अमरनाथ जी यात्रा भक्तों के लिए सबसे पवित्र धार्मिक तीर्थयात्राओं में से एक है, क्योंकि किंवदंती है कि भगवान शिव ने इस गुफा के अंदर माता पार्वती को शाश्वत जीवन और अमरता के रहस्य बताए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited