आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर; मुंबई-पुणे रेल मार्ग पर बेपटरी हुई मालगाड़ी
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 11 जुलाई 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 11 जुलाई (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

आज की ताजा खबर: छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर; मुंबई-पुणे रेल मार्ग पर बेपटरी हुई मालगाड़ी
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today : आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 11 जुलाई 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कनाडा से आयात पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह नया टैरिफ, जो 1 अगस्त, 2025 से लागू होगा, अमेरिका में प्रवेश करने वाले कनाडाई उत्पादों पर लागू होगा और ट्रम्प द्वारा 'कनाडा की जवाबी कार्रवाई' और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में इसे लागू किया गया है। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह बाकी व्यापारिक साझेदारों पर 15% या 20% का एकमुश्त टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं वहीं एक्सिओम-4 मिशन के साथ अंतरिक्ष में गए भारतीय अंतरिक्षयात्री 14 जुलाई को पृथ्वी पर वापस आ सकते हैं।
कैसे Rs 106 करोड़ का मालिक बन गया ताबीज बेचने वाला?
छांगुर बाबा बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के तहत रेहरा माफी गांव का रहने वाला है। भाइयों में सबसे बड़े छांगुर बाबा का बचपन गरीबी में बीता। बताया जाता है कि वह शुरू में साइकिल से ताबीज और अंगूठी बेचा करता था। कई सालों तक ये काम करने के बाद वह मुंबई चला गया और बाद में अपने आप को पीर घोषित कर दिया। पैसा आने पर 'छांगुर बाबा' ने ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ा।'भारत को नुकसान हुआ तो एक फोटो दिखाइए'
आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में डोभाल ने प्रश्नात्मक लहजे में कहा, ‘इसके बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा किया वगैरह वगैरह। क्या आप मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखा सकते हैं जिसमें दिखता हो कि भारत को इस दौरान कोई नुकसान हुआ है?’ एनएसए ने ऑपरेशन के दौरान भारत में 'कोलेट्रल डैमेज' होने की विदेशी मीडिया की रिपोर्टों को सिरे से खारिज किया।मुंबई-पुणे रेल मार्ग पर बेपटरी हुई मालगाड़ी
बई-पुणे रेल मार्ग पर भोरघाट में मंकी हिल के निकट शुक्रवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मध्य रेलवे (सीआर) के प्रवक्ता ने बताया कि मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है और पुणे जाने वाली दो ट्रेन रुकी हुई हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नील ने बताया कि पर्वतीय भोरघाट रेल खंड में मंकी हिल हॉल्ट स्टेशन के निकट अपराह्न करीब 2 बजे मालगाड़ी का ‘ब्रेक वैन’ (गार्ड का डिब्बा) पटरी से उतर गया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में ‘‘किसी के घायल होने की सूचना नहीं है’’।छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।हिमाचल के बिलासपुर में बस के खाई में गिरने से 30 से अधिक लोग घायल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नम्होल चौक के पास शुक्रवार तड़के एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें सात की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने बताया कि बस में 36 लोग सवार थे और यह पंजाब के नूरमहल से दरलाघाट वापस जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया। उसने बताया कि यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत बिलासपुर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि बिलासपुर पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एम्स का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना।गुजरात पुल हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया
गुजरात के वडोदरा में पुल ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हुई, दो लापता लोगों की तलाश जारी है।आज की ताजा खबर Live: क्यों हाई अलर्ट पर है लॉर्ड्स में हो रहा भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच
टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (India vs England 3rd Test) के बीच लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इस समय तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। एक दिन का खेल हो चुका है और अब शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल शुरू होगा। इसी बीच एक खबर से खलबली मच गई है। खबरों के मुताबिक लॉर्ड्स के मैदान को हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं।आज की ताजा खबर Live: अपनी ही टेनिस खिलाड़ी औलाद राधिका को गोली क्यों मारी, खुद पिता ने बताया
टेनिस खिलाड़ी अपनी बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि गांव वाले उसे इस बात का ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खाता है। यह नहीं, ग्रामीण राधिका के चरित्र पर भी सवाल उठाते थे। दीपक का कहना है कि उसने राधिका से अपना अकेडमी बंद करने के लिए कहा था लेकिन उसने इसे बंद करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने राधिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।आज की ताजा खबर Live: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस से उतारकर 9 लोगों को गोलियों से भूना
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने एक यात्री बस पर हमला किया। उन्होंने पंजाब प्रांत के 9 यात्रियों को बस से उतारा और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हथियारबंद लोगों ने नौ बस यात्रियों की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बंदूकधारियों ने बस में सवार यात्रियों के पहचान पत्र देखे इसमें जिन यात्रियों के पास पंजाब प्रांत के पहचान पत्र थे, उन 9 यात्रियों को गोली मार दी।आज की ताजा खबर Live: उत्तर दिल्ली में बड़ा हादसा आजाद मार्केट में गिरी बिल्डिंग,1 की दर्दनाक मौत
उत्तर दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब पुल मिठाई के पास एक इमारत भरभराकर गिर गई। घटनास्थल पर चल रहे मेट्रो निर्माण और दुकानों की मौजूदगी के कारण स्थिति और भयावह हो गई। मलबे में दबे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।आज की ताजा खबर Live: कपिल शर्मा के 'Kap's Cafe' ने फायरिंग के बाद क्या कहा?
कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े में गुरुवार रात गोलीबारी हुई। हमले के पीछे खालिस्तानी लिंक की कथित रिपोर्ट के बीच, कैप्स कैफे ने कहा है कि वे इस घटना के 'सदमे से उबर रहे हैं' लेकिन 'हिंसा के खिलाफ दृढ़" बने रहेंगे। कैप्स कैफे (Kap's Cafe), कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट उद्योग में पहला कदम है। यह कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित है।आज की ताजा खबर Live: 9 बच्चों समेत 15 फिलिस्तीनियों की हत्या से स्तब्ध UNICEF कार्यकारी निदेशक
यूनिसेफ (UNICEF) की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने गाजा पट्टी में बच्चों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा है कि गाजा में बच्चों के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है, और वहां जो कुछ भी हो रहा है, वह 'भयावह' है।आज की ताजा खबर Live: Jaguar Crash पायलटों की कहानी
राजस्थान के चूरू के पास एक दिन पहले जगुआर लड़ाकू विमान हादसे में मारे गए भारतीय वायुसेना के दो पायलटों की पहचान स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह के रूप में हुई। भारतीय वायुसेना ने यह भी कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है। भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को दोनों पायलटों के नाम जारी किए।आज की ताजा खबर Live: PM मोदी के विदेश दौरे पर CM मान की टिप्पणी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की यात्रा की है। मान ने उनकी इस यात्राओं पर तंज कसा है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मान ने कहा कि 'प्रधानमंत्री कहीं गए हैं। मुझे लगता है कि वे घाना गए हैं। वे वापस आएंगे, उनका स्वागत है। भगवान जाने वो किन-किन देशों में जाते रहते हैंआज की ताजा खबर Live: नहीं थम रहे ट्रम्प, लगाया कनाडा पर 35% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कनाडा से आयात पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह नया टैरिफ, जो 1 अगस्त, 2025 से लागू होगा, अमेरिका में प्रवेश करने वाले कनाडाई उत्पादों पर लागू होगा और ट्रम्प द्वारा 'कनाडा की जवाबी कार्रवाई' और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में इसे लागू किया गया है। ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह बाकी व्यापारिक साझेदारों पर 15% या 20% का एकमुश्त टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।आज की ताजा खबर Live: सावन का आगाज, ड्रोन-CCTV कांवड़ यात्रा पर रखेंगे नजर
आज से सावन के पावन माह की शुरुआत हो चुकी है। 11 जुलाई से 9 अगस्त तक शिवालयों पर भक्तों का तांता रहेगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा का दौरान जारी रहेगा। देशभर से भक्त कांवड़ लेकर जत्थों में निकलेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए राज्य सरकारों ने व्यापक इंतजाम किए हैं।आज की ताजा खबर Live: Axiom Mission-4: स्पेस स्टेशन से कब वापस आएंगे शुभांशु शुक्ला?
एक्सिओम-4 मिशन के साथ अंतरिक्ष में गए भारतीय अंतरिक्षयात्री 14 जुलाई को पृथ्वी पर वापस आ सकते हैं। नासा के अनुसार अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन 14 जुलाई को पृथ्वी पर लौटने की संभावना है। शुभांशु शुक्ला अभी स्पेस स्टेशन में हैं। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके एक्सिओम-4 चालक दल ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 230 सूर्योदय देखे हैं और कक्षीय प्रयोगशाला में दो सप्ताह के अंत में अंतरिक्ष में लगभग 100 लाख किलोमीटर की यात्रा की है।
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited