Welcome!
Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…
Google
Email
16 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज़: छात्रा की मौत के विरोध में BJD का बालासोर में विरोध प्रदर्शन, फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

- ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के 17 अगस्त तक भारत आने की संभावना
- गाजा पर इजराइल हमलों में मारे गए 93 फलस्तीनी
- मुंबई में व्यक्ति ने सौतेली बेटी की हत्या कर शव समुद्र में फेंका
- कानपुर में ट्रक चालक को लूटने के आरोप में 11 पुलिसकर्मी निलंबित
- भारत ने बांग्लादेश से सत्यजीत रे के पैतृक आवास को नहीं ढहाने का आग्रह किया
बम की धमकी वाले ईमेल की जांच में पुलिस उलझी
दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों को पिछले लगातार तीन दिनों से मिल रही बम से उड़ाने की धमकियों ने पुलिस की मुश्किलों को बहुत बढ़ा दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ये धमकी भरे ईमेल ‘एन्क्रिप्टेड नेटवर्क’ (ऐसा तंत्र जिसमें कोई तीसरा सेंध नहीं लगा सकता) के जरिए भेजे गए हैं, जिससे उनके स्रोत का पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। दिल्ली पुलिस के साइबर विशेषज्ञों और धमकियों की जांच कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि धमकी भेजने वाले ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) और ‘डार्क वेब’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।मानसून सत्र में आठ नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार
सरकार ने आगामी सोमवार से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र में कुल आठ नए विधेयकों को पेश करने की योजना बनाई है जिनमें भू-विरासत स्थलों और भू-अवशेषों के संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित एक विधेयक भी शामिल है। मानसून सत्र के लिए प्रस्तावित विधेयकों में राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक शामिल हैं। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है और 21 अगस्त तक दोनों सदनों की कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं।राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिमंत को निश्चित ही जेल भेजा जाएगा': हिमंत ने किया दावा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुवाहाटी में प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के दौरान कहा है कि मुख्यमंत्री को ‘‘निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा।’’ शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता यह भूल गए कि वह स्वयं देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लिखित में ले लीजिए, हिमंत विश्व शर्मा को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा’ - विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान बिल्कुल यही शब्द कहे।’’नितेश राणे समाज में विभाजन पैदा करने के लिए देते हैं गलत बयान : शशिकांत शिंदे
महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रही है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा है कि मदरसों में उर्दू की जगह मराठी पढ़ाई जानी चाहिए। उनके इस बयान की एनसीपी (एसपी) ने आलोचना की है। महाराष्ट्र के एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने कहा कि नितेश राणे समाज में विभाजन पैदा करने के लिए गलत बयान देते हैं। महाराष्ट्र के एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने नितेश राणे के बयान पर आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ये गृह मंत्रालय का काम है और अगर किसी मंत्री को कुछ कहना है, तो उस पर कैबिनेट या मंत्रिस्तरीय मंचों पर चर्चा होनी चाहिए, न कि सार्वजनिक बयान देकर। उनका यह बयान गलत है, वे समाज में विभाजन पैदा करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं। ऐसे बयानों से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन समाज में दूरियां बढ़ती हैं और इसके परिणाम सही नहीं होते हैं।पाकिस्तान में मानसूनी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 116 की मौत
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बताया कि देश में मानसून की भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने 26 जून से अब तक 116 लोगों की जान ले ली है। इसके अलावा, 253 लोग घायल हुए हैं। एनडीएमए की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 5 और लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि 41 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सबसे ज्यादा 44 मौतें पूर्वी पंजाब प्रांत में हुई हैं। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में 37, दक्षिणी सिंध में 18 और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में 16 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 1 मौत हुई और 5 लोग घायल हुए, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान और इस्लामाबाद में कोई हताहत नहीं हुआ है।पुनीत कुमार गोयल मणिपुर के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के अधिकारी गोयल प्रशांत कुमार सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। पंद्रह जुलाई की अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का मुख्य सचिव नियुक्त करने के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और वह 31.08.2025 तक, यानी सेवानिवृत्ति की तिथि तक पद पर रहेंगे। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह ने जनवरी 2025 में राज्य मुख्य सचिव का पद संभाला था।क्या बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन शामिल होगी JMM, सांसद पप्पू यादव ने शामिल होने की वकालत की
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को महागठबंधन का हिस्सा बनने की वकालत की। पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन का हिस्सा बने। यहां पढ़ें पूरी खबरछात्रा की मौत के विरोध में BJD का बालासोर में विरोध प्रदर्शन
बालासोर जिले में बुधवार को बीजद कार्यकर्ताओं ने एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की आत्मदाह से मौत के बाद विरोध प्रदर्शन किया। बीजद कार्यकर्ताओं ने बालासोर में सड़कों पर टायर जलाए और सरकार की निष्क्रियता पर रोष व्यक्त किया। यहां पढ़ें पूरी खबरमेघालय : संदिग्ध मवेशी तस्करों के हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल
मेघालय के पूर्व जयंतिया हिल्स जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर संदिग्ध मवेशी तस्करों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 12 जुलाई की सुबह खासिमारा नदी के पास हुई। मेघालय पुलिस में दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी के अनुसार बीएसएफ कर्मियों ने सीमा से लगते बांग्लादेश के हिस्से में लगभग 20 लोगों को 30 से 40 मवेशियों के साथ देखा।बोकारो में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
झारखंड के बोकारो में गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए। साथ ही सीआरपीएफ के एक जवान की भी जान चली गई। यहां पढ़ें पूरी खबरलोकमान्य तिलक के प्रपौत्र और ‘केसरी' के संपादक दीपक तिलक का निधन
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के प्रपौत्र और मराठी समाचार पत्र ‘केसरी’ के न्यासी संपादक दीपक तिलक का बुधवार तड़के पुणे स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।'Udaipur Files' की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट आज फिल्म उदयपुर फाइल्स से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। बता दें, रिलीज से एक दिन पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले हफ़्ते केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणन के बिना टीजर जारी करने पर गंभीर चिंता जताते हुए फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबरकानपुर में ट्रक चालक को लूटने के आरोप में 11 पुलिसकर्मी निलंबित
कानपुर में मवेशियों से भरे एक ट्रक के चालक और सहायक को लूटने के आरोप में पांच हेड कांस्टेबल समेत 11 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) योगेश कुमार ने बताया कि गत शनिवार को आरोपी पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर एक ट्रक का पीछा किया और चालक लक्ष्मण एवं उसके सहायक मोहम्मद उजैर को हर पुलिसकर्मी को 500-500 रुपये देने के लिए मजबूर किया।मुंबई में व्यक्ति ने सौतेली बेटी की हत्या कर शव समुद्र में फेंका
मुंबई में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय सौतेली बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अरब सागर में फेंक दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान शेख को पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह कोलाबा पुलिस अधिकारियों ने दक्षिण मुंबई में ससून डॉक के पास समुद्र में बच्ची का शव तैरता हुआ पाया गया। इस हत्या का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया।
भारत ने बांग्लादेश से सत्यजीत रे के पैतृक आवास को नहीं ढहाने का आग्रह किया
भारत ने बांग्लादेश से प्रख्यात फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की पैतृक संपत्ति को ध्वस्त करने के उसके फैसले पर पुनर्विचार करने का मंगलवार को अनुरोध किया और इस प्रतिष्ठित इमारत के बांग्ला सांस्कृतिक ‘‘पुनर्जागरण’’ का प्रतीक होने के कारण इसे संरक्षित करने में मदद करने की पेशकश की। भारत ने मैमनसिंह में स्थित इस ‘‘ऐतिहासिक’’ इमारत को ध्वस्त करने के कदम को ‘‘बहुत दुखदायी’’ बताते हुए बांग्लादेश से इसे दोनों देशों की साझा संस्कृति के प्रतीक संग्रहालय में परिवर्तित करने का आग्रह किया और इसके लिए सहयोग देने का वादा किया। यह प्रतिष्ठित इमारत फिल्म निर्माता के दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी की थी जो एक प्रसिद्ध साहित्यकार भी थे।गाजा पर इजराइल हमलों में मारे गए 93 फलस्तीनी
गाजा पट्टी पर मंगलवार को इजराइली हमलों में 90 से अधिक फलस्तीनी मारे गए, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय अस्पतालों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शिफा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी शाती शरणार्थी शिविर में हुए एक हमले में फलस्तीनी विधायिका के हमास सदस्य की मौत हो गई, साथ ही उसी इमारत में शरण लिए हुए एक पुरुष, एक महिला और उनके छह बच्चे भी मारे गए। हताहतों को इसी अस्पताल में लाया गया था। शिफा अस्पताल के अनुसार, सोमवार शाम गाजा शहर के तेल अल-हवा ज़िले में एक घर पर हुए हमले में एक परिवार के 19 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के 17 अगस्त तक भारत आने की संभावना
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के मिशन बाद की कई प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 17 अगस्त तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक
'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प
'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब
रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत
नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited