आज की ताजा खबर, 16 जून 2025 हिंदी न्यूज़: साइप्रस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित, ईरान के साथ-साथ इजराइल में तबाही का मंजर, तेहरान ने लॉन्च किए 270 बैलिस्टिक मिसाइलें
तेजस्वी यादव की ओर से 'जमाई आयोग' बनाने की मांग पर JDU ने कसा तंज
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से 'जमाई आयोग' बनाने की मांग की गई जिस पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने जमकर निशाना साधा। अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता का कार्यकाल देखना चाहिए और पूछना चाहिए कि उस दौरान 'मामा आयोग' क्यों नहीं बनाया गया था? यहां पढ़ें पूरी खबरसंभल में मस्जिद और 33 मकानों पर फिर चलेगा बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी जमीन पर बने मस्जिद और मकानों को लेकर संंभल प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। डीएम के मुताबिक चंदौसी कस्बे में नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बनी मस्जिद और 33 मकानों को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार गिराया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबररूस के हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पहली बार ऑस्ट्रिया पहुंचे
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सोमवार को यूरोपीय संघ के सदस्य देश ऑस्ट्रिया पहुंचे। वर्ष 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद यह उनकी पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है। ऑस्ट्रिया अपनी तटस्थता के लिए मशहूर है और उसने अपने इस रुख की घोषणा द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1955 में की थी। ऑस्ट्रिया को रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से ही मॉस्को के साथ संबंध बनाए रखने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर रात भर में 138 हमले किये और डिकॉय ड्रोन दागे, खासकरपूर्वी दोनेत्सक क्षेत्र में। यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि उनमें से 125 हमलों को या तो रोक दिया गया या जाम कर दिया गया, जबकि 10 अपने लक्ष्य तक पहुंच गए। आठ अन्य हमलों ने भी नुकसान पहुंचाया और इमारत मलबे में तब्दील हो गई। जेलेंस्की का ऑस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन और चांसलर क्रिश्चियन स्टॉकर से मिलने का कार्यक्रम है। दोनों राष्ट्रपति सोमवार को बाद में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने वाले हैं।यूटा के वेस्टफेस्ट कार्निवल में हुई गोलीबारी, 8 महीने के बच्चे समेत गई 3 लोगों की जान
यूटा के सेंटेनियल पार्क में वेस्टफेस्ट कार्निवल में हुई गोलीबारी में आठ महीने के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दो गुटों में हुई आपसी बहस में एक युवक ने गोली चला दी। घटना में कई लोग घायल भी हो गए है। यहां पढ़ें पूरी खबरसोनम के साथ उसके माता-पिता और भाई का भी हो नार्को टेस्ट
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने सोमवार को मांग की कि इस मामले की मुख्य आरोपी सोनम के साथ ही उसके पूरे परिवार का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबरजी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज कनाडा पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को यहां पहुंचेंगे। यह एक दशक में उनकी पहली कनाडा यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर वे अपनी यात्रा के दूसरे चरण में साइप्रस से कनाडा पहुंचेंगे। कनाडा में 16-17 जून को होने वाली कनैनिस्किस सभा जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी भागीदारी है। विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में कहा था, “शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा संबंध और क्वांटम-संबंधी मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।”हरदोई में गुंडई का फिल्मी ड्रामा, युवती ने सेल्समैन पर तानी रिवॉल्वर
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में HP पेट्रोल पंप पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां मामूली बहस के बाद एक युवती ने सेल्समैन पर रिवॉल्वर तान दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती समेत परिवार के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का आज होगा अंतिम संस्कार
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का आज रोजकोट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। विजय रूपाणी की मौत अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हो गई थी। जिसके बाद रूपाणी के शव का डीएनए मिलान कराया गया और शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे 68 वर्षीय रूपाणी ने कोविड-19 के बाद के महत्वपूर्ण दौर में राज्य का नेतृत्व किया था।साइप्रस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित
साइप्रस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ मकारियोस III से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत और साइप्रस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान को मान्यता देता है।सोनीपत में सनसनीखेज मामला; हरियाणवी मॉडल की बेरहमी से हत्या
हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसका शव रिलायंस नहर के पास मिला। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस इस हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही है।Census 2027: जनगणना के लिए गजट अधिसूचना की जारी
केंद्र सरकार ने जनगणना के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार डिजिटल माध्यम से दो चरणों में जनगणना होगी। जनगणना को 2027 में कराया जाएगा। इसके साथ ही जातिगत जनगणना भी कराई जाएगी।ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने उठाए ये 'अहम कदम'
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव और हमलों के बीच ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने कुछ अहम कदम उठाए हैं। सरकार ने एक बयान में कहा कि ईरान में कुछ भारतीय छात्रों को देश के भीतर 'सुरक्षित स्थानों' पर स्थानांतरित किया जा रहा है, साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि 'अन्य व्यवहार्य विकल्पों' पर भी विचार किया जा रहा है।'ट्रंप को मारना चाहता है ईरान, मानता है नंबर-1 दुश्मन'
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप पर हमले की दो बार कोशिश हुई थी। एक बार ट्रंप के कान के पास से गोली निकल गई थी। इन्हीं हमलों को लेकर इजराइल ने ईरान पर आरोप लगाया है।ईरान के साथ-साथ इजराइल में तबाही का मंजर, तेहरान ने लॉन्च किए 270 बैलिस्टिक मिसाइलें
इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग तीसरे दिन भी जारी रही। दोनों देशों ने एक दूसरे के ऊपर खूब हमले किए। इजराइल ने जहां एयर स्ट्राइक और ड्रोन से ईरान पर हमला बोला तो वहीं ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों ने इजराइल के कई शहरों को निशाना बनाया। दोनों ही देशों में इन हमलों के कारण लगभग दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सैकड़ों घायल हैं।कैसे हुआ AI-171 क्रैश, अंतिम समय में पायलटों ने क्या की बात? सारी सच्चाई आएगी सामने
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) कर रही है। इसके साथ ही अमेरिकी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत समानांतर जांच कर रहा है, क्योंकि विमान अमेरिका में निर्मित था।छाता-रेनकोट रखें तैयार, गर्मी से राहत दिलाने आई बरसात
16-June-2025 नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जानें आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन तक आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में रविवार तड़के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश
पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव
PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात
उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र
बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited