देश

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला

उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकियों को समझने के लिए संसद भवन में बीजेपी आयोजित करेगी 'कार्यशाला', जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री हिस्सा लेंगे।
BJP FLAG

भाजपा (प्रतीकात्मक फोटो: canva)

9 तारीख को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा | इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है..उपराष्ट्रपति चुनाव में एक एक सांसद का वोट बहुत बहुत अहम होता है ऐसे में एक भी वोट अमान्य ना हो जाए इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संसद भवन के अंदर जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया है।

जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री हिस्सा लेंगे इसमें सांसदों को बताया जाएगा कि वोट कैसे डालें क्योंकि मतदान की प्रक्रिया बैलट पेपर के माध्यम से होती है ऐसे में फॉर्म को कैसे भरा जाए और किस प्रकार मोड़कर इसे सबमिट करना है इसकी जानकारी दी जाएगी

एनडीए के सांसदों को भी दी जाएगी ट्रेनिंग .. भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को ट्रेनिंग देने के बाद एनडीए के सांसदों को ट्रेनिंग दी जाएगी..इन सभी गतिविधियों को करने के लिए आज शाम एक अहम बैठक चीफ व्हिप की बुलाई गई थी

जो संसदीय कार्य राज्य मंत्री एल मुर्गन के आवास पर हुई

इस वर्कशॉप का आयोजन ये सुनिश्चित करने के लिए किया गया की वोटिंग के दौरान एनडीए का एक भी वोट अवैध घोषित न हो,

पीएम आवास पर रात्रि भोज

वर्कशॉप के पीएम मोदी सभी सांसदों को अपने आवास पर रात्रि भोज देंगे, साथ ही सभी को संबोधित करेंगे, एनडीए ने इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को चुनाव मैदान में उतारा है | एनडीए को उम्मीद है की उसका उम्मीदवार आसानी से इस चुनाव में जीत हासिल कर लेगा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रविकांत राय author

सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13 सालों में दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधान ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited