देश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

तीन संदिग्ध कंटेनरों का पालघर तट पर मिलना एक बार फिर यह दर्शाता है कि भारत के तटीय क्षेत्रों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। जब तक इन कंटेनरों की स्रोत और सामग्री की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक संवेदनशील मामला बना रहेगा।
palghar container

पालघर में समुद्र तट पर मिले तीन संदिग्ध कंटेनर (फोटो- Socio Pulse)

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तटीय इलाकों में रविवार को तीन अज्ञात कंटेनर बहकर आने से सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी चिंताएं गहरा गई हैं। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर स्थिति मानते हुए तटीय गांवों को अलर्ट पर रखा है और समुद्र तटों पर गश्त बढ़ा दी गई है। यह जानकारी जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने साझा की।

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में बाढ़ से मचा हाहाकार; फैक्ट्रियां ठप-सैकड़ों गाड़ियां जलमग्न, चारों ओर त्राहिमाम

क्या हुआ?

पालघर के सतपति समुद्र तट पर दो और शिरगांव समुद्र तट पर एक कंटेनर बहकर आया। इनकी सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल, पालघर पुलिस, और आपदा प्रबंधन विभाग मौके पर पहुंच गया और तटवर्ती क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी गई ताकि आम लोग इन कंटेनरों के पास न पहुंच सकें।पालघर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया, "हमें पालघर तट पर तीन अज्ञात कंटेनरों के बहकर आने की सूचना मिली। दो सतपति समुद्र तट के पास और एक शिरगांव तट पर पाया गया।"

जांच में आ रही दिक्कतें

इन कंटेनरों की जांच फिलहाल समुद्री लहरों और ज्वार के कारण मुश्किल हो गई है। कंटेनर आंशिक रूप से जलमग्न हैं और उनके सटीक स्थान तक पहुंचना आसान नहीं है। कदम ने आगे कहा, "उच्च ज्वार के कारण, कंटेनरों तक पहुंचना और उनकी जांच करना फिलहाल मुश्किल है। हम भारतीय तटरक्षक बल के साथ समन्वय कर एक सुरक्षित रिकवरी अभियान चला रहे हैं।"

संभावित खतरा और सतर्कता

स्थानीय प्रशासन ने बम निरोधक दस्ते और खतरनाक सामग्री निपटान (HazMat) टीम को स्टैंडबाय पर रखा है। जब तक इन कंटेनरों का विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण और सुरक्षित निकासी नहीं हो जाती, तब तक सतर्कता जारी रहेगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन कंटेनरों में क्या सामग्री है और वे कहां से आए हैं। संभावना जताई जा रही है कि ये कंटेनर या तो किसी जहाज़ से गिरे माल का हिस्सा हो सकते हैं या फिर गहरे समुद्र में अवैध डंपिंग का नतीजा हैं।

लोगों की उमड़ी भीड़

कंटेनरों की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग समुद्र तट पर पहुंच गए, जिसे देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रवेश पर रोक लगा दी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इन कंटेनरों से दूरी बनाए रखें, क्योंकि उनके अंदर की सामग्री हानिकारक या विस्फोटक हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited