Aaj Ki Taza Khabar: भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द... महाराष्ट्र में जनसुरक्षा विधेयक बिना विरोध के पारित

Aaj Ki Taza Khabar: भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द... महाराष्ट्र में जनसुरक्षा विधेयक बिना विरोध के पारित
- डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द
- रोहतक में देर रात आए भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं
- इजरायल ने सीरिया की राजधानी में कई जगह बड़े हमले किए
- अलास्का में गुरुवार तड़के भूकंप के तगड़े झटके, भूकंप की तीव्रता 7.3
- पहलगाम हमले का बदला लिया जाए, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए: ओवैसी
- खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित
महाराष्ट्र में जनसुरक्षा विधेयक बिना विरोध के पारित
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ कड़े प्रावधानों वाले विशेष जन सुरक्षा विधेयक के पिछले हफ्ते राज्य विधानसभा में विपक्षी पार्टी के सदस्यों के विरोध के बिना पारित होने पर अपने विधायक दल के नेता से स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार को पत्र लिखकर यह बताने को कहा है कि विधेयक को कांग्रेस सदस्यों के विरोध के बिना ही पारित होने दिया गया, जो कि पूर्व में हुई एक बैठक में लिए गए निर्णय के विपरीत है। उन्होंने बताया कि सपकाल ने पार्टी आलाकमान के निर्देश पर वडेट्टीवार से स्पष्टीकरण मांगा है।छत्तीसगढ़ विधानसभा से 30 कांग्रेस सदस्य एक दिन के लिए निलंबित
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बृहस्पतिवार को राज्य में खाद की कमी को लेकर हंगामा मचाने के कारण कांग्रेस सदस्यों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रही है। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान हुए हंगामे के बीच, अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। प्रश्नकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक उमेश पटेल ने राज्य में डीएपी की मांग और आपूर्ति के बारे में पूछा। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या डीएपी उर्वरक की उपलब्धता में कमी है। अपने जवाब में, राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि खरीफ फसल सीजन 2025 में, भारत सरकार द्वारा राज्य के लिए 3,10,000 मीट्रिक टन डीएपी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा अप्रैल से जून 2025 तक 2,19,100 मीट्रिक टन की आपूर्ति योजना जारी की गई है, जिसके विरुद्ध 30 जून तक 1,08,155 मीट्रिक टन की आपूर्ति की जा चुकी है।गुजरात में झील में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत
गुजरात के राजकोट जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को झील में डूबने से दो भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जामकंडोरना थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जामकंडोरना तालुका के गांव पडारिया में उस समय हुई जब बच्चे झील में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि बच्चे जैसे ही झील में उतरे तो अचानक गहरे पानी में जाने से वे डूब गए। स्थानीय गोताखोरों ने उनके शवों को बाहर निकाला। अधिकारी के अनुसार स्थानीय राजस्व अधिकारी और पुलिसकर्मियों सहित एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भावेश डांगी (छह), उसके भाई हितेश (आठ) और नितेश मावी (सात) के रूप में हुई है।कांग्रेस के राज में ये देश आए दिन आतंकवादी हमलों से त्रस्त था, बोले अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। कांग्रेस के राज में ये देश आए दिन आतंकवादी हमलों से त्रस्त था। आने वाले 100 साल सहकारिता के सौ साल हैं। हर गांव, हर गरीब, हर किसान तक सहकारिता को पहुंचाने के लक्ष्य के साथ केंद्र में स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया है: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर में कहा।दिल्ली में दो दिन मॉक ड्रिल्स का आयोजन
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को 10 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल्स यानी किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन अभ्यासों में दिल्ली पुलिस समेत कई एजेंसियां हिस्सा लेंगी। इन मॉक ड्रिल्स का उद्देश्य किसी संभावित आतंकी हमले जैसी आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया तंत्र का मूल्यांकन करना और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाना है। एक अधिकारी ने बताया कि यह अभ्यास विभिन्न पक्षकारों की तैयारियों और समन्वय को परखने के लिए किया जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे मॉक ड्रिल्स के दौरान शांत रहें, सहयोग करें और अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। अधिकारी ने यह भी बताया कि इन मॉक ड्रिल्स की बारीकी से निगरानी की जाएगी ताकि परिचालन कुशलता सुनिश्चित की जा सके।इराक के वासित प्रांत में मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की मौत
ईराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में बुधवार को लगी भीषण आग में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने यह जानकारी दी। गवर्नर ने इस त्रासदी पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है। यह आग बुधवार को कुत कस्बे में लगी थी। गवर्नर ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मॉल तथा इमारत के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आरोप क्या लगाए गए हैं। अल-मैय्येह ने कहा, हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस हादसे के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।केरल में भारी बारिश से भूस्खलन, जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ा
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कोझिकोड जिले में मामूली भूस्खलन की घटनाएं हुईं और कई घरों में पानी भर गया है, वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में निचले इलाकों में जलभराव और विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी गई है। कासरगोड जिले में उप्पला, मंजेश्वरम, माधूर और पुथिगे समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। इसी तरह की चेतावनियां कोझिकोड में कोरापुझा और कुट्टियाडी, कन्नूर में पेरुम्बा और वायनाड में काबनी नदियों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी जारी की गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि छह अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार आठवीं बार पहले पायदान पर
केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि सूरत और नवी मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किए गए। तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा पहले स्थान पर, चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और मैसूर तीसरे स्थान पर रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में शामिल हुए।राजस्थान के अजमेर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार आधी रात के बाद दो बजे अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान डीडवाना जिले के चौसला गांव के निवासी सूरज, बजरंग, प्रेमचंद व कमलेश के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट सार्वजनिक, कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार
बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है जिसमें हादसे के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ट्रॉफी जीतने के बाद बिना अनुमति के विजय उत्सव मनाया। कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्देश पर रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। पीठ ने कहा कि रिपोर्ट को सील करना जरूरी नहीं है। आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। 12 जून को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और आरसीबी ने 3 जून को पुलिस को विजय परेड के बारे में सूचित किया था और इसमें विराट कोहली का भी जिक्र है। हालांकि, अधूरी जानकारी के कारण पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है, इसके बावजूद, आरसीबी ने जश्न मनाया। राज्य सरकार ने आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।ओडिशा में छात्रा की मौत के मामले में कांग्रेस और अन्य दलों के बंद का आंशिक असर
ओडिशा में एक कॉलेज की छात्रा की मौत की घटना के विरोध में विपक्षी दल कांग्रेस और सात अन्य राजनीतिक दलों की ओर से आहूत 12 घंटे के बंद के दौरान बृहस्पतिवार को सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। छात्रा ने कथित यौन उत्पीड़न की घटना में न्याय न मिलने पर खुद को आग लगा ली थी। भुवनेश्वर, कटक और राज्य के अन्य हिस्सों में सड़कें सुनसान रहीं, कुछ वाहनों की आवाजाही देखी गई और जटनी, पुरी व भद्रक स्टेशन जैसे कुछ स्थानों पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में सुबह छह बजे से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान बाजार, स्कूल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि आवश्यक सेवाओं के लिए आवाजाही में छूट दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने राज्य की राजधानी में कई मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी की, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ नारे लगाए और छात्रा के लिए न्याय की मांग की।महाराष्ट्र के नासिक में कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में सात लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात जिले के डिंडोरी कस्बे के पास हुई। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को रात 11.57 बजे वाणी-डिंडोरी रोड पर एक नर्सरी के पास हुई इस घटना की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों वाहन सड़क किनारे एक छोटी नहर में गिरे हुए पाए गए। पुलिस ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद, पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुँचीं और बचाव अभियान शुरू किया।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में खाड़ी देशों के नेताओं से की मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दो खाड़ी देशों के नेताओं से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब इजराइल और सीरिया के बीच हिंसा ने पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के ट्रंप के संकल्प पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में बहरीन के युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ बैठक की और कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी के साथ भोज किया। गाजा में जारी संघर्ष और क्षेत्र की अन्य ज्वलंत समस्याओं के बीच ट्रंप ने आर्थिक विकास के माध्यम से राजनयिक संबंधों को बढ़ावा देने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया। बहरीन के युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा से मुलाकात के दौरान ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा, उन्हें जो भी चाहिए था, (उसमें) हमने उनकी मदद की। और हमें जो भी चाहिए था, उन्होंने (उसमें) हमारी मदद की। बहरीन एक पुराना सहयोगी है जो पश्चिम एशिया में अमेरिकी पांचवें बेड़े की मेज़बानी करता है। इस बेड़े का मुख्य मिशन पश्चिम एशिया में समुद्री सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना है।छांगुर बाबा पर कसा शिकंजा, ED ने मारे छापे
Changur Baba News: उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड और स्वयंभू धर्मगुरु छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा भी तेज हो गया है। आज ईडी ने छांगुर के धर्मांतरण रैकेट मामले की जांच तेज करते हुए यूपी और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की। वहीं, बुधवार को अपने खिलाफ लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए छांगुर बाबा ने दावा किया कि वह निर्दोष है और उसे कुछ नहीं पता है। छांगुर ने यह टिप्पणी उस समय की जब उसे उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। अपनी सहयोगी नसरीन के साथ चलते हुए उसने एएनआई से कहा, 'मैं निर्दोष हूं, मुझे कुछ नहीं पता...'।अमेरिका में चोरी, हमले जैसे अपराध किए तो वीजा हो जाएगा रद्द, भारत में यूएस एम्बेसी ने चेताया
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर आरोपी का वीजा रद्द कर दिया जाएगा। चेतावनी में आगे कहा गया है कि ऐसा करने पर आरोपी शख्स को अमेरिका में दोबारा प्रवेश करने से भी रोक लगाई जा सकती है। X पर एक पोस्ट में दूतावास ने कहा, अमेरिका में हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर न सिर्फ आपको कानूनी समस्याएं होंगी, बल्कि आपका वीजा रद्द भी हो सकता है और आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य हो सकते हैं। अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी मेहमाने से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है।खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित
अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। मौसम विभाग की एक चेतावनी में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी गंदेरबल जिले में यात्रा के बालटाल मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक महिला तीर्थयात्री की मौत और तीन अन्य के घायल होने के एक दिन बाद जारी की गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने कहा, पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 17.07.2025 तक स्थगित कर दी गई है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत कार्य करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा, हालांकि, कल रात पंजतमी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के साथ बालटाल जाने की अनुमति दी जा रही है। भिदुरी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने काम पूरा करने के लिए पटरियों पर भारी संख्या में लोगों और मशीनों की तैनाती की है ताकि बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों से यात्रा फिर से शुरू की जा सके।पहलगाम हमले के आतंकवादियों की पहचान हुई, ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगे...बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें मार गिरा दिया जाएगा। मनोज सिन्हा ने गांधी स्मृति में ‘जम्मू-कश्मीर: शांति की ओर’ विषय पर व्याख्यान देते हुए जोर देकर कहा कि कश्मीर घाटी में शांति भंग करने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा, पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को कड़ी प्रतिक्रिया मिली। हमले को अंजाम देने वालों की पहचान कर ली गई है और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अब उनका जिंदा रहना मुश्किल है। अच्छी खबरें जरूर आएंगी, लेकिन कोई निश्चित तारीख बताना उचित नहीं होगा।न्यू जर्सी तीरंदाजी रेंज में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत, 13 घायल
न्यू जर्सी के एक तीरंदाजी रेंज में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। जैक्सन टाउनशिप के पुलिस प्रमुख मैथ्यू कुंज ने एक बयान में कहा कि बुधवार शाम करीब 7:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ब्लैक नाइट बोबेंडर्स तीरंदाजी रेंज में कई लोग बिजली की चपेट में आ गए हैं और एक व्यक्ति को सीपीआर दिया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि 61 वर्षीय एक व्यक्ति की चोटों के कारण मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति अस्थायी रूप से बेहोश हो गया। अन्य घायलों को जलन और अस्वस्थता की अस्पष्ट शिकायत थी। घायल हुए सबसे कम उम्र के बच्चे की उम्र 7 वर्ष थी। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। उनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई।ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए: ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लिया जाना चाहिए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रखा जाना चाहिए। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में बुधवार रात तेलंगाना के बोधन शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का उदाहरण है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले की सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी खुद लिए जाने संबंधी कथित टिप्पणी के लिए ओवैसी ने उन पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा, सिन्हा घटना के लगभग तीन महीने बाद ज़िम्मेदारी ले रहे हैं। अगर वह इसके लिए ज़िम्मेदार हैं तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए।अलास्का में गुरुवार तड़के भूकंप के तगड़े झटके, भूकंप की तीव्रता 7.3
Earthquake in Alaska : अलास्का में गुरुवार तड़के भूकंप के तगड़े झटके लगे। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई। राष्ट्रीय भूविज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक भूंकप का केंद्र जमीन के अंदर 36 किलोमीटर की गहराई पर था। इलाके में आने वाले समय में भूकंप के बाद के झटकों की आशंका जताई गई है। न्यूयॉर्ट टाइम्स की रिपोर्ट के बाद 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप के बाद अलास्का के तटवर्ती इलाकों में सूनामी की चेतावनी जारी की गई है।इजरायल ने सीरिया की राजधानी में कई जगह बड़े हमले किए
Israel strike in Damascus : इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी में कई जगह बड़े हमले किए। इन हमलों में इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। इजरायल का कहना है कि उसने ये हमले सीरियाई सरकार की सेना के खिलाफ और अरब विद्रोही गुट के समर्थन में की हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और कम से कम 34 लोग घायल हुए। इन हमलों के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें इजरायली हमलों में इमारतों को निशाना बनते देखा जा सकता है।रोहतक में देर रात भूकंप के झटके
Earthquake in Haryana: हरियाणा के रोहतक में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 जुलाई को रात 12 बजकर 46 मिनट पर रोहतक में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप के झटके के बाद कुछ लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द
India USA Trade Deal Soon: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित अंतरिम व्यापार समझौता जल्द ही पूरा हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि इस प्रस्तावित समझौते के तहत अमेरिकी कंपनियों को भारतीय बाजार में अधिक पहुंच मिलेगी, जो अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते के समान होगी। भारत और अमेरिका इस व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं ताकि मुख्य रूप से टैरिफ को 20 प्रतिशत से कम रखा जा सके।
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited