ताजा खबरें 26 मई 2025: जासूसी के आरोप में CRPF का एक जवान गिरफ्तार, प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में, वडोदरा में किया रोड शो किया, देश में कोविड के मामले 1000 पार

ताजा खबरें 26 मई 2025: जासूसी के आरोप में CRPF का एक जवान गिरफ्तार, प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में, वडोदरा में किया रोड शो किया, देश में कोविड के मामले 1000 पार
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से बात
- ट्रंप ने कहा, यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ की धमकी को जुलाई तक टालेंगे
- आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश लेकर बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस पहुंचा
- भारत के शुक्ला समेत एक्सिओम-4 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष यात्रा से पहले क्वारंटीन में भेजा गया
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: तेज प्रताप के निष्कासन पर बोले JDU नेता नीरज कुमार
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने कहा, "तेज प्रताप लालू यादव के बेटे हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अनुशासनहीनता दिखाई है। जब बिहार के पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ अपराध हुआ था, तब लालू यादव चुप थे।"Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: असम कांग्रेस के अध्यक्ष बने गौरव गोगोई
असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले कांग्रेस ने असम को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अपने सांसद गौरव गोगोई को असम कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही असम कांग्रेस में तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी होंगे।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: तेज प्रताप के नए प्रेम सबंध पर पत्नी ऐश्वर्या का फूटा गुस्सा
अनुष्का यादव के साथ प्रेम संबंधों को लेकर पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक से ही जानकारी दी गई थी। बाद में उसे डिलीट कर दिया गया था और तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा था कि उनका फेसबुक हैक हो गया है। हालांकि इस प्रकरण के बाद लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
हिसार कोर्ट में यूट्यूबर ज्योति पेश, कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप है।
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: जासूसी के आरोप में CRPF का एक जवान गिरफ्तार
NIA को एक कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक CRPF के जवान को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया, पकड़े गए जवान का नाम मोती राम जाट है उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि मोती राम पाक खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: राज्यसभा की आठ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को
असम से दो और तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इन सीट के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की। तय परंपरा के अनुसार, मतगणना 19 जून की शाम को ही होगी। असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। इसी तरह, अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी।कोविड: दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 104 हुई
दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 104 हो गई है। आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और अगर मामले बढ़ते हैं तो अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले सप्ताह 24 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ‘कोविड-19 डैशबोर्ड’ के अनुसार, पिछले सप्ताह उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99 थी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने आंकड़ों की पुष्टि की और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अधिकारी किसी भी संभावित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में हाल के हफ्तों में कोविड से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं है।मुंबई में लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव, ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित
मुंबई में कुछ घंटों की लगातार बारिश के कारण सोमवार को कई निचले इलाकों में और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया, जिसके चलते सुबह के समय लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ ही शहर के कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हो गया। आईएमडी की आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी के बीच मुंबई के कुछ हिस्सों में कुछ घंटों तक भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे के मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त समय में विभिन्न ट्रेन की आवाजाही धीमी हो गई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी रफ्तार कम कर दी गई है। यात्रियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेन के देरी से चलने के संबंध में शिकायत की।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: आईएमडी ने दिया मॉनसून पर अपडेट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 मई 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति को लेकर ताज़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने देश के कई नए हिस्सों में दस्तक दे दी है और आने वाले तीन दिनों में इसके और आगे बढ़ने के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। IMD के अनुसार, मानसून ने केंद्रीय अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र (मुंबई सहित), कर्नाटक (बेंगलुरु सहित), तमिलनाडु के शेष भागों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, तथा पूर्वोत्तर भारत के मिज़ोरम के शेष भागों, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर लिया है।प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे, वडोदरा में रोड शो किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचने के बाद सोमवार की सुबह वडोदरा में रोड शो किया। 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए नियमित संवाददाता सम्मेलन करने के कारण सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एकत्र उत्साही भीड़ में मौजूद थे। कर्नल कुरैशी वडोदरा से हैं और उनके माता-पिता, बहन शायना सुनसारा और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी रोड शो में मौजूद थे। मोदी का सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने वायुसेना स्टेशन तक एक किलोमीटर का रोड शो किया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर उन्हें बधाई देने के लिए रोड शो के दौरान मार्ग के दोनों ओर लोग खड़े थे। उनके रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने तिरंगा लहराया और भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगाए। मोदी ने अपने वाहन से बाहर निकलकर हाथ हिलाया और भीड़ का अभिवादन किया। महिलाएं ‘सिंदूर’ के रंग के प्रतीक के तौर पर लाल साड़ी पहनकर रोड शो में शामिल हुईं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की वर्षा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री दाहोद, भुज एवं गांधीनगर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और 82,950 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना
Caste Census Politics: कांग्रेस ने जाति जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले के कुछ बयानों को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि अब प्रधानमंत्री उम्मीद के मुताबिक जाति जनगणना का श्रेय ले रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री के अतीत के उन दो बयानों का संक्षिप्त वीडियो जारी किया जिसमें मोदी ने जाति जनगणना की पैरोकारी करने वालों को समाज को बांटने वाला और अर्बन नक्सल की सोच वाला बताया था। रमेश ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बीच की अवधि में 30 अप्रैल, 2025 को मोदी सरकार ने अप्रत्याशित रूप से और अचानक जाति जनगणना की घोषणा की। कल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने उम्मीद के मुताबिक इसका पूरा श्रेय लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पहले के कुछ बयानों का वीडियो साझा करते हुए कहा, जरा सुनिए, प्रधानमंत्री ने क्या कहा...जब 2 अक्टूबर, 2023 को बिहार जाति सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किए गए और 28 अप्रैल, 2024 को जब कांग्रेस द्वारा जाति जनगणना की मांगों के बारे में उनसे सवाल पूछा गया था।गाजा में आश्रय स्थल बनाए गए स्कूल पर इजराइली हमले में 25 लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय
गाजा पट्टी में आश्रय स्थल बनाए गए एक स्कूल पर इजराइली हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के प्रमुख फहमी अवाद ने बताया कि उत्तरी गाजा में स्कूल पर हुए हमले में 55 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब लोग सो रहे थे, तब स्कूल पर तीन बार हमला किया गया जिससे उनके सामान में आग लग गई। ऑनलाइन उपलब्ध फुटेज में बचावकर्मियों को जले हुए शवों को निकालते और आग बुझाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। इजराइली सेना ने इस हमले के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: भारत में कोरोना के मामले बढ़े
भारत में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। भारत में कोरोना के मामले 1000 पार कर चुके हैं। इस वक्त एक्टिव केसेस 1009 हैं।झारखंड: मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) का पांच लाख रुपये का इनामी सदस्य मारा गया
झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) का एक सदस्य मारा गया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक अन्य माओवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रविवार रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र में दौना के जंगल में मुठभेड़ हुई। पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मनीष यादव मारा गया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक अन्य माओवादी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि कुंदन पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। हालांकि, रमेश ने कहा कि कुंदन पर इनाम की पुष्टि अभी नहीं हुई है।ट्रंप बोले- पुतिन बेवजह लोगों की जान ले रहे हैं पुतिन
रूस द्वारा लगातार तीसरी रात कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए जाने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भड़क उठे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह पूरी तरह उन्मादी हो गए हैं। ट्रंप ने रविवार रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ हो गया है। वह बिल्कुल उन्मादी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन बहुत से लोगों की बेवजह जान ले रहे हैं। बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और देश के अन्य क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, यह हमला फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण करने के बाद से सबसे बड़ा हवाई हमला है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: अमेरिका के ‘साउथ कैरोलाइना' के तटीय शहर में गोलीबारी में 11 लोग घायल
अमेरिका के ‘साउथ कैरोलाइना’ के एक तटीय शहर में रविवार रात हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राधिकारियों ने बताया कि लिटिल रिवर में रात करीब साढ़े नौ बजे हुई गोलीबारी में घायल कम से कम 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन ‘होरी काउंटी’ पुलिस ने किसी घायल की स्थिति की जानकारी नहीं दी। ‘होरी काउंटी’ पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि जांचकर्ताओं को निजी वाहनों में और लोगों के अस्पताल पहुंचने की जानकारी मिली है। अधिकारियों ने संदिग्धों या गोलीबारी के कारणों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की। ‘लिटिल रिवर’, ‘मायर्टल बीच’ से लगभग 20 मील (32 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: चीन-पाक के खतरे के बीच भारत फिर बनाएगा माइनस्वीपर जहाज
भारत ने समुद्र में बारूदी सुरंगें ढूंढने और नष्ट करने वाले खास जहाजों (माइनस्वीपर) को फिर से बनाने का फैसला किया है। इस काम पर लगभग ₹44,000 करोड़ खर्च होंगे। कुल 12 माइनस्वीपर जहाज भारत में ही बनाए जाएंगे। ये जहाज दुश्मनों द्वारा समुद्र में छुपाकर रखी गई माइन्स (बारूदी सुरंगें) का पता लगाते हैं और उन्हें नष्ट करते हैं, ताकि बंदरगाहों और व्यापारिक जहाजों को कोई नुकसान न हो। फिलहाल भारत के पास ऐसा कोई जहाज नहीं है, क्योंकि पुराने माइनस्वीपर कई साल पहले रिटायर कर दिए गए थे।'अपने भाई' खलीफा एर्दोगन से मिलने पहुंचे शहबाज शरीफ
Shehbaz Sharif thanks Erdogan- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हर मोर्चे पर भारत के हाथों पिटे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज खान फिर तुर्की पहुंचे। इस दौरान शहबाज ने तुर्की के राष्ट्रपति खलीफा रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात कर भारत के खिलाफ संघर्ष में मदद के लिए शुक्रिया जताया। खलीफा बनने पर तुले एर्दोगन की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ इस्तांबुल में मुलाकात हुई। यह बातचीत पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ने के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है। बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया था। इसके बिफरे पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए भारतीय नागरिकों और सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया था।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर
PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्य में 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, मोदी सोमवार को लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद वह भुज जाएंगे और 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह दोनों स्थानों पर सभाओं को संबोधित करेंगे।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE:ट्रंप ने कहा, यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ की धमकी को जुलाई तक टालेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के लिए समय खरीदने के लिए यूरोपीय संघ से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ के क्रियान्वयन को 1 जून से 9 जुलाई तक टाल देगा। यह समझौता रविवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक कॉल के बाद हुआ, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के अनुसार ट्रंप से कहा था कि वह गंभीर बातचीत करना चाहती हैं। ट्रंप ने रविवार को न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन में वाशिंगटन लौटने की तैयारी करते हुए संवाददाताओं से कहा, मैंने उन सभी से कहा कि जो मेरी बात सुनना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करना होगा। ट्रंप ने कहा कि वॉन डेर लेयेन ने जल्दी से एक साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना तय किया है क्या हम कुछ हल निकाल सकते हैं।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE:दक्षिणी फ्रांस में लगातार दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित, आगजनी की आशंका
दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में रविवार को लगातार दूसरी बार बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इस बार नीस शहर की बिजली गुल हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजली अवसंरचना में संदिग्ध तौर पर आगजनी होने के बाद यह समस्या आई है। पुलिस फिलहाल नीस के कुछ हिस्सों के साथ-साथ निकटवर्ती शहरों कैग्नेस-सुर-मेर और सेंट-लॉरेंट-डु-वार में हुई बिजली कटौती और शनिवार को कान शहर में हुई बिजली कटौती के बीच संबंध स्थापित नहीं कर पाई है, जिससे वहां के प्रसिद्ध फिल्म महोत्सव के अंतिम दिन व्यवधान उत्पन्न हुआ था।नीस में बिजली आपूर्ति स्थानीय समयानुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे के आसपास बाधित हुई और लगभग 45,000 घर अंधेरे में डूब गए। शहर की ट्राम सेवा बाधित हो गई और नीस कोट डी ज़ूर हवाई अड्डे की बिजली कुछ समय के लिए कट गई।
Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE:भारत के शुक्ला समेत एक्सिओम-4 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष यात्रा से पहले क्वारंटीन में भेजा गया
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा रहे तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को पृथकवास (क्वारंटीन) में भेज दिया गया है। अमेरिका स्थित निजी अंतरिक्ष कंपनी ने रविवार को यह घोषणा की। एक्सिओम-4 मिशन एक्सिओम स्पेस, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का एक संयुक्त प्रयास है और इसे फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से आठ जून को भारतीय समयानुसार शाम 6:41 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE:आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश लेकर बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस पहुंचा
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद पर भारत की कतई न सहन करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) के बारे में अवगत कराने के लिए छह देशों के अपने मिशन के पहले पड़ाव के तहत रविवार शाम फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, डॉ अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एम थंबीदुरई, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और राजदूत पंकज सरन शामिल हैं। समूह को इटली रवाना होने से पहले पेरिस में विभिन्न समूहों, विचारक संस्थाओं और सांसदों के साथ बैठकें करनी है और इसके बाद ब्रिटेन, जर्मनी और डेनमार्क समेत अन्य यूरोपीय देशों में जाना है।Aaj Ki Taza Khabar (आज की ताजा खबर) Breaking News Today LIVE: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपनी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। 58 वर्षीय भारतीय-कनाडाई अनीता आनंद को इस महीने की शुरुआत में कनाडा के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संघीय चुनावों में उनकी लिबरल पार्टी की जीत के लगभग दो सप्ताह बाद की थी।
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited