PM मोदी ने शी जिनपिंग संग की वार्ता; शी जिनपिंग ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन से मुलाकात की; तीसरे दिन भी जारी रहा जरांगे का अनशन
Aaj Ki Taza Khabar (31 August, 2025) Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को तियानजिन में द्विपक्षीय वार्ता की। यह मुलाकात अमेरिका के शुल्क विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसका प्रभाव दुनिया भर की लगभग सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है। मोदी सात साल के अंतराल के बाद शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे। वार्ता में दोनों नेताओं के भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेने तथा पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद गंभीर तनाव में आए संबंधों को और सामान्य बनाने के कदमों पर विचार-विमर्श करने की संभावना है। यूक्रेनी संसद के पूर्व अध्यक्ष एंड्री पारुबी की पश्चिमी शहर ल्वीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर अभी फरार है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हत्या की निंदा करते हुए इसे 'भयावह हत्या' बताया।

PM मोदी ने शी जिनपिंग संग की वार्ता; शी जिनपिंग ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन से मुलाकात की; तीसरे दिन भी जारी रहा जरांगे का अनशन
Aaj Ki Taza Khabar (31 August, 2025) Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को तियानजिन में द्विपक्षीय वार्ता की। यह मुलाकात अमेरिका के शुल्क विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसका प्रभाव दुनिया भर की लगभग सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है। मोदी सात साल के अंतराल के बाद शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे। वार्ता में दोनों नेताओं के भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेने तथा पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद गंभीर तनाव में आए संबंधों को और सामान्य बनाने के कदमों पर विचार-विमर्श करने की संभावना है। यूक्रेनी संसद के पूर्व अध्यक्ष एंड्री पारुबी की पश्चिमी शहर ल्वीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर अभी फरार है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हत्या की निंदा करते हुए इसे 'भयावह हत्या' बताया।
शी जिनपिंग ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन से मुलाकात की
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को तियानजिन गेस्ट हाउस में तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन से मुलाकात की। एर्दोआन 2025 शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन आए हैं। मुलाकात के दौरान शी जिनपिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और तुर्किए दोनों ही उभरती हुई शक्तियां और ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण मेंबर हैं, और दोनों ही स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की भावना रखते हैं। चीन-तुर्किए संबंधों के उच्च-स्तरीय विकास को बनाए रखना दोनों देशों के मूलभूत हितों और ग्लोबल साउथ के साझा हितों के अनुकूल है। दोनों देशों को शांति, विकास और सहयोग बनाए रखना चाहिए, राष्ट्रीय समृद्धि के पथ पर पारस्परिक सफलता प्राप्त करनी चाहिए। चीन-तुर्किए रणनीतिक सहयोग संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहिए, और न्यायसंगत एवं समतापूर्ण वैश्विक शासन प्रणाली के निर्माण को संयुक्त रूप से बढ़ावा देना चाहिए।एएफसी अंडर-23 एशियन कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम की घोषणा
भारतीय अंडर-23 पुरुष नेशनल टीम के हेड कोच नौशाद मूसा ने रविवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। यह टीम कतर के दोहा में होने वाले एएफसी अंडर-23 एशियन कप क्वालीफायर में खेलेगी। 23 सदस्यीय टीम में साहिल, मोहम्मद अरबाज और दीपेश चौहान बतौर गोलकीपर चुने गए हैं, जबकि डिफेंडर में विकास युमनम, प्रमवीर, मुहम्मद साहिफ अरिसिन्ते पुरक्कल, हर्ष अरुण पलांडे, शुभम भट्टाचार्य और रिकी मैतेई हाओबम शामिल हैं। सोहम नवीन वार्ष्णेय, लालरिनलियाना हनमते, मोहम्मद ऐमेन, विबिन मोहनन, मोहम्मद सनन, चिंगंगबाम सिंह, आयुष छेत्री, मैकार्टन निकसन, लालरेमत्लुआंगा फनाई और विनिथ वेंकटेश मिडफील्डर के रूप में चुने गए हैं। वहीं, फॉरवर्ड खिलाड़ियों में पार्थिब गोगोई, साहिल हरिजन, श्रीकुट्टन एमएस और मोहम्मद सुहैल मौजूद हैं।दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व पीएफआई अध्यक्ष अबू बकर के स्वास्थ्य पर तिहाड़ से रिपोर्ट मांगी
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आतंकवाद विरोधी कानून गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व अध्यक्ष ई. अबूबकर की स्वास्थ्य की स्थिति पर तिहाड़ जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। न्यायमूर्ति रवींद्र डुडेजा ने 29 अगस्त को अबूबकर द्वारा दायर एक अर्जी पर यह आदेश पारित किया, जिसमें उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज की अनुमति देने का अनुरोध किया था।केरल में वनक्षेत्र से सटे एक गांव में जंगली हाथी कुएं में गिरा
केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार को कोठामंगलम के पास वनक्षेत्र से सटी बस्ती में भटककर आया जंगली हाथी कुएं में गिर पड़ा। कोट्टापडी निवासी वर्गीस के परिसर में स्थित कुएं के अंदर सुबह हाथी को पाया गया। टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में हाथी को कुएं के भीतर कीचड़ भरे पानी में खड़ा देखा जा सकता है। कुएं के चारों ओर मेड़ नहीं बनी थी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर वन अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे और हाथी को गहरे कुएं से बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। इस बीच, ग्रामीणों ने मानव-पशु संघर्ष की बार-बार हो रही घटनाओं के स्थायी समाधान की मांग को लेकर इलाके में प्रदर्शन किया।लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक घर में संचालित की जा रही पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिंद्य विक्रम सिंह ने बताया, ‘‘विस्फोट उस घर में हुआ जहां पटाखा फैक्टरी संचालित की जा रही थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं।’’देश की परीक्षा ले रही हैं प्राकृतिक आपदाएं: ‘मन की बात' में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ से हुई तबाही पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं के बीच जम्मू कश्मीर की दो प्रमुख उपलब्धियों पुलवामा में पहला ‘दिन-रात्रि’ क्रिकेट मैच और श्रीनगर की डल झील में 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "इस मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही देखी है। मकान तबाह हो गए, खेत जलमग्न हो गए और पूरे के पूरे परिवार बर्बाद हो गए।”मणिपुर में छह उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर के विभिन्न जिलों से छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रतिबंधित ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के चार सदस्यों को शुक्रवार को तेंगनौपाल जिले में म्यांमा सीमा के पास गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान चाबुंगबाम नानाओचा मेइती (21), वाइखोम थोई मेइती (30), निंगथौजम राकेश (25) और टेकचम नानाओ सिंह (25) के रूप में हुई है। ‘सोशलिस्ट रिवोल्यूशनरी पार्टी, कांगलीपाक’ के एक सदस्य को शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के संगाईप्रौ से गिरफ्तार किया गया।उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश से गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बंद
उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश से गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बंद हो गया। गंगोत्री हाइवे धराशु, नेताला, भटवाड़ी के पास बंद है तो यमुनोत्री हाइवे कल्याणी,सिलाई बैंड,जंगलचट्टी के पास बंद है।वहीं, यमुनोत्री हाइवे पर स्यानाचट्टी में झील एक बार फिर स्यानाचट्टी पुल पर बह रही है। जिस से पुल को खतरा बना हुआ है।'हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली', जिनपिंग संग बैठक में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को तियानजिन में द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्ष हमारी बहुत ही सार्थक बातचीत हुई। हमारे संबंधों एक सकारात्मक दिशा मिली। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है। हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर समझौता हो गया है।उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जा रही हैं। हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हुए हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
PM मोदी ने शी जिनपिंग संग की वार्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रविवार को तियानजिन में द्विपक्षीय वार्ता की। यह मुलाकात अमेरिका के शुल्क विवाद की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसका प्रभाव दुनिया भर की लगभग सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है। मोदी सात साल के अंतराल के बाद शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे। वार्ता में दोनों नेताओं के भारत-चीन आर्थिक संबंधों का जायजा लेने तथा पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद गंभीर तनाव में आए संबंधों को और सामान्य बनाने के कदमों पर विचार-विमर्श करने की संभावना है।अमेरिका के पूर्वी टेक्सास में कई वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल
अमेरिका में पूर्वी टेक्सास के एक अंतरराज्यीय राजमार्ग पर शनिवार को कई वाहनों के आपस में टकरा जाने से 17 लोग घायल हो गए। इस हादसे के कारण एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग घंटों तक बाधित रहा। टेक्सास के लिंडेल में अग्निशमन प्रमुख जेरेमी लारू ने बताया कि ‘इंटरस्टेट 20’ पर दो ट्रैक्टर-ट्रेलर और छह यात्री वाहनों के बीच टक्कर होने से 17 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और संभवत: कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। लारू ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम करीब चार बजे लिंडेल के पास हुई जो डलास से लगभग 90 मील (144 किलोमीटर) पूर्व में है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के दो घंटे से भी अधिक समय बाद तक ‘इंटरस्टेट 20’ पर यातायात बाधित रहा। पुलिस हादसे के कारणों के संबंध में जांच कर रही है।तीसरे दिन भी जारी रहा जरांगे का अनशन
आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे और सरकार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल के बीच शनिवार को बातचीत बेनतीजा रहने के बाद, मुंबई के आजाद मैदान में जरांगे का अनशन रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। मुंबई पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन के लिये दी गयी अनुमति शनिवार को एक और दिन के लिए बढ़ा दी। आजाद मैदान स्थित धरना स्थल और उसके आसपास शनिवार को यातायात प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। कुछ प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर नहाते हुए भी देखा गया।इंदौर जा रही फ्लाइट में मिले 'आग लगने' के संकेत; वापस दिल्ली लौटा विमान
इंदौर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को विमान के दाहिने इंजन में ‘‘आग का संकेत’’ मिलने के बाद दिल्ली लौट आया। एअर इंडिया ने बताया कि विमान की जांच के लिए उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया है और यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा जा रहा है जो जल्दी ही इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने कोई अतिरिक्त जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘31 अगस्त को इंदौर जा रही उड़ान संख्या एआई2913 उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली लौट आई, क्योंकि चालक दल को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला।’’ उसने बताया कि तय मानकों के अनुसार चालक दल ने इंजन को बंद कर दिया और विमान को दिल्ली वापस लाया गया, जहां वह सुरक्षित रूप से उतर गया। विमानन कंपनी ने बताया कि इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है।चीन पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
#WATCH | Russian President Vladimir Putin arrives in China at the start of a four-day visit. President Putin will first attend the two-day summit of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) in the northern Chinese port city of Tianjin.
— ANI (@ANI) August 31, 2025
(Reuters via Ruptly for Russian Pool) pic.twitter.com/XX5zFVb64o
हमीरपुर में सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दो अन्य घायल
हमीरपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हमीरपुर-राठ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात इटालया बाजा के पास हुई और हादसे में मोटरसाइकिल सवार जिले के बिलगांव निवासी रवि निषाद (30), हरदुआ निवासी सनी (20) मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनके साथ सवार भगत सिंह (22) और अभय (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकसी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दिल्ली में खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना नदी
#WATCH | Delhi | River Yamuna flows above the danger mark
— ANI (@ANI) August 31, 2025
(Drone visuals from Loha Pul) pic.twitter.com/Sv6Ec2blt5
जम्मू-कश्मीर में जहां फटा बादल, वहां का देखें ड्रोन फुटेज
#WATCH | J&K: Flashfloods hit different locations in the Rajgarh area of Ramban. Visuals from the cloudburst site in Rajgarh Tehsil. The Indian Army, Jammu and Kashmir Police, CRPF 84Bn, CRPF 239Bn, UTDRF, and SOG Component Ramban, along with Civil QRT Ramban, are carrying out… pic.twitter.com/uV3zwrJfIz
— ANI (@ANI) August 31, 2025
मिस्र में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, तीन लोगों की मौत और 94 घायल
पश्चिमी मिस्र में शनिवार को एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 94 अन्य घायल हो गए। रेलवे के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि देश के उत्तरी तट पर स्थित पश्चिमी भूमध्यसागरीय प्रांत मतरूह से काहिरा जा रही ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से दो पलट गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अलग बयान जारी कर हताहतों की संख्या का ब्योरा दिया तथा कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 30 एम्बुलेंस भेजी गईं। बयान में कहा गया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।7 साल बाद चीन में PM मोदी
चीन का बंदरगाह शहर तियानजिन अगले दो दिनों तक दुनिया भर की नजरों का केंद्र रहेगा क्योंकि यहाँ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है, और सबसे अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें होंगी। यह शिखर सम्मेलन और मोदी-शी-पुतिन वार्ता भारत के लिए अहम हैं, क्योंकि यह मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बीच रही है जिससे अमेरिका के साथ भारत के संबंध खराब हो गए हैं।यूक्रेनी संसद के पूर्व अध्यक्ष की ल्वीव में हत्या
Russia Ukraine War: यूक्रेनी संसद के पूर्व अध्यक्ष एंड्री पारुबी (Andriy Parubiy) की पश्चिमी शहर ल्वीव (Lviv) में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर अभी फरार है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने इस हमले को 'सुनियोजित' हमला करार दिया। हमलावर ने एंड्री पारुबी पर छोटी नली वाली बंदूक से एक के बाद एक कई गोलियां दागी जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हत्या की निंदा करते हुए इसे 'भयावह हत्या' बताया। उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के इस आकलन को दोहराया कि यह कृत्य जानबूझकर और पूर्वनियोजित था।पंजाब: फिरोजपुर में व्यापारी को गोली मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक व्यापारी को कथित तौर पर गोली मारने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआ निवासी जगरोशन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, जगरोशन ने 14 अगस्त की शाम फिरोजपुर के जीरा में एक आभूषण की दुकान के मालिक को कथित तौर पर गोली मारी थी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि हमले में दुकान का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।केवल एकनाथ शिंदे ही बता सकते हैं कि आरक्षण आंदोलन फिर से क्यों शुरू हुआ: राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पूछा जाना चाहिए कि मराठा आरक्षण का मुद्दा सुलझाये जाने के बावजूद ऐसा फिर से क्यों हुआ। मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे का दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ठाकरे ने पत्रकारों द्वारा आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर कहा, “केवल एकनाथ शिंदे ही मराठा आंदोलन और आरक्षण के मुद्दे के बारे में सब कुछ बता सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि मनोज जरांगे क्यों वापस आए हैं, तो एकनाथ शिंदे से पूछें। पिछली बार, जब वे मुख्यमंत्री के रूप में नवी मुंबई गए थे तो उन्होंने इस मुद्दे को सुलझा लिया था। यह मुद्दा फिर से क्यों उठा है? इन सभी सवालों के जवाब केवल शिंदे ही दे सकते हैं।” इस बीच, 32 वर्षीय एक आंदोलनकारी की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।ट्रंप ‘वॉइस ऑफ अमेरिका' में 500 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी कर रहे हैं समाप्त
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ और अन्य सरकारी वित्त पोषित अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों की देखरेख करने वाली एजेंसी 500 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरियां खत्म कर रही है। ‘अमेरिकी एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ की कार्यवाहक सीईओ कैरी लेक ने शुक्रवार देर रात नौकरियों में कटौती के नवीनतम दौर की घोषणा की। इससे एक दिन पहले एक संघीय न्यायाधीश ने उन्हें माइकल अब्रामोविट्ज को ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ के निदेशक पद से हटाने से रोक दिया था।दक्षिण कन्नड़ में मंदिर में चोरी के जुर्म में व्यक्ति को तीन वर्ष की कैद
पुत्तूर की एक अदालत ने 2021 में यहां एक मंदिर में हुई चोरी के जुर्म में एक व्यक्ति को तीन वर्ष की कैद की सजा सुनाई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दर्ज मामले के अनुसार 23 अप्रैल 2021 की रात पुत्तूर तालुक के इर्दे गांव स्थित श्री निरुद्देश्वर मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में पुत्तूर ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। उसने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलाम उर्फ डॉलर सलाम को गिरफ्तार किया जो पुत्तूर तालुक के चिक्का मुडनूर गांव का निवासी है। तत्कालीन पुलिस उप-निरीक्षक उदय रवि ने मामले की जांच की और अदालत में आरोप पत्र दायर किया। अदालत ने उसे तीन साल की कैद और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी।इंडोनेशिया के क्षेत्रीय संसद भवन में भीड़ ने आग लगाई, तीन लोगों की मौत
इंडोनेशिया की एक प्रांतीय राजधानी में गुस्साई भीड़ ने स्थानीय संसद भवन में आग लगा दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए। दक्षिण सुलावेसी प्रांत की राजधानी मकास्सर में शुक्रवार देर रात आग लगा दी गई। टेलीविजन पर खबरों में दिखाया गया कि प्रांतीय परिषद की इमारत रात भर जलती रही। स्थानीय आपदा अधिकारी फदली ताहर ने बताया कि बचावकर्मियों ने शनिवार सुबह तक तीन शव बरामद किए, जबकि इमारत से कूदने के बाद पांच लोगों को जलने या हड्डियां टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। पश्चिमी जावा के बांडुंग शहर में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को एक क्षेत्रीय संसद को भी आग के हवाले कर दिया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया में प्रदर्शनकारियों ने बाड़बंदी तोड़ने और वाहनों में आग लगाने के बाद क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर धावा बोल दिया। इंडोनेशिया की राजधानी में शनिवार को काफी हद तक शांति लौट आई, क्योंकि अधिकारियों ने जली हुई कारों और प्रदर्शनकारियों के गुस्से की चपेट में आए पुलिस कार्यालयों और बस स्थलों से मलबे को हटा दिया।अमेरिकी शुल्क के कारण मेंथा उद्योग संकट में
अमेरिका के भारत से आयातित सामानों पर लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क के कारण मेंथा तेल उद्योग एक बड़े संकट का सामना कर रहा है। निर्यातकों ने कहा कि इस शुल्क के कारण उद्योग पर निर्भर हजारों किसानों और श्रमिकों की आजीविका पर भी खतरा मंडरा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क बुधवार से लागू हो गया, जिससे नयी दिल्ली पर लगाया गया शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है। मेंथा तेल एक सुगंधित यौगिक है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है। एक प्रमुख निर्यातक अमृत कपूर ने बताया कि कई ऑर्डर रोक दिए गए हैं या रद्द कर दिए गए हैं।
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited