BJP ने ट्रंप के ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था' वाले बयान को दोहराने के लिए राहुल की आलोचना की, 2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले सभी आरोपी बरी
- डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, पाकिस्तान में तेल भंडार खोजेगा अमेरिका
- ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी शुल्क के पीछे ब्रिक्स और घाटे का हवाला दिया
- अमेरिका ने ईरान से पेट्रोलियम पदार्थ बिजनेस को लेकर 6 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए
- सिंगापुर में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न में भारतीय नागरिक को 14 साल की सजा

BJP ने ट्रंप के ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था' वाले बयान को दोहराने के लिए राहुल की आलोचना की, 2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले सभी आरोपी बरी
भारत पर अतिरिक्त जुर्माने के साथ 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की। उन्होंने आतंकवाद पनाहगाह देश पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने की एक संयुक्त पहल का दावा किया और यह भी कहा कि किसी दिन इस्लामाबाद नई दिल्ली को तेल बेच सकता है। वहीं, ट्रंप ने बुधवार को ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले ट्रंप भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं। बता दें कि ट्रंप ने भारत और ब्राजील दोनों को टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उधर, ट्रंप प्रशासन ने ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों की बड़ी बिक्री और खरीद के लिए छह भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। विदेश विभाग ने बुधवार को कहा, ईरानी शासन अपनी अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों के लिए धन जुटाने के लिए मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा मानसून सत्र के 11वें दिन राज्यसभा में कई अहम विधेयक पेश होने वाले हैं। इसमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने की मांग वाला प्रस्ताव भी शामिल है। जानिए देश और दुनिया की अहम खबरें।
BJP ने ट्रंप के ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था' वाले बयान को दोहराने के लिए राहुल की आलोचना की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ (बर्बाद अर्थव्यवस्था) वाले कटाक्ष को दोहराने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बृहस्पतिवार को आलोचना की और इसे देश के लोगों की आकांक्षाओं, उपलब्धियों और कल्याण का “शर्मनाक” तिरस्कार बताया। पार्टी ने राहुल से सवाल किया कि वह देश के हितों को कमजोर करने वाले विदेशी दुष्प्रचार को “क्यों दोहराते” हैं। भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब राहुल ने केंद्र सरकार पर देश की आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर हर कोई जानता है कि भारत एक “बर्बाद अर्थव्यवस्था” है। ट्रंप ने भारत और रूस के बीच दोस्ताना संबंधों को लेकर दोनों देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि नयी दिल्ली और मॉस्को मिलकर अपनी “बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं” को गर्त में ले जा सकते हैं। उन्होंने यह टिप्पणी भारत के खिलाफ 25 फीसदी शुल्क लगाने और रूस के साथ व्यापार के लिए उस पर “जुर्माना” थोपने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद की।
अफजल गुरु के मामले में गृह मंत्री ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए: चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को मौत की सजा देने में देरी का आरोप लगाने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि शाह ने झूठ बोला तथा तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा था कि जब तक चिदंबरम गृह मंत्री रहे, गुरु को मौत की सजा नहीं दी जा सकी।चिदंबरम ने एक बयान में कहा, गृह मंत्री अमित शाह का राज्यसभा में दिया बयान, आक्षेप, झूठ और विकृत तथ्यों का मिश्रण है। चिदंबरम ने कहा कि अदालतों द्वारा दोषसिद्धि और सजा सुनाए जाने के बाद गुरु की पत्नी ने अक्टूबर 2006 में भारत के राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने तीन फरवरी, 2013 को दया याचिका खारिज कर दी। अफजल गुरु को छह दिन बाद नौ फरवरी, 2013 को फांसी दे दी गई। मैं एक दिसंबर, 2008 से 31 जुलाई, 2012 तक गृह मंत्री था।
'इस्लामिक आतंकियों को खुश करने के लिए गढ़ा गया भगवा आतंकवाद का झूठ', उमा भारती का कांग्रेस पर हमला
महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित सहित सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया। इस फैसले के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विनोद बंसल ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने भगवा आतंकवाद का झूठ गढ़ने के लिए कांग्रेस से माफी की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, इस्लामिक आतंकवादियों को पसंद करने के लिए हिंदू आतंकवाद की एक कल्पना रची गई थी। इस्लामिक आतंकवादियों के इशारे पर कांग्रेस के बहुत सारे नेता काम कर रहे थे। उन्हें खुश करने के लिए हिंदू आतंकवाद की कल्पना की गई, जिसे भगवा आतंकवाद नाम दिया गया। वे शुरू से ही कसूरवार नहीं थे, और मैं उनकी निंदा करूंगी जिन्होंने ये शब्द गढ़े थे, और उन्हें (कांग्रेस) माफी मांगनी चाहिए।लोकसभा में फिर हंगामा
विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग करते हुए आज लोकसभा में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न चार बजे तक स्थगित की गई।दिल्ली में आज दिनभर बारिश, तीन अगस्त तक जारी रहने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह बादल छाए रहे और बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिनभर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया लेकिन अभी तक कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। आईएमडी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े छह बजे तक मध्य दिल्ली के पूसा स्टेशन में 40 मिमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 38 मिमी, सफदरजंग में 34 मिमी, नजफगढ़ में 23.5 मिमी, प्रगति मैदान में 22.1 मिमी, केवी नारायण में 20.5 मिमी, लोदी रोड में 18.5 मिमी, केवी जनकपुरी में 18 मिमी और आयानगर में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बारिश का यह दौर तीन अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है।आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा : फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा। वह मुंबई की एक विशेष एनआईए अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है। मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर मालेगांव शहर में 29 सितंबर 2008 को एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में लगाए गए विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गयी थी और 101 अन्य लोग घायल हो गए थे। विशेष अदालत ने मामले के सभी सात आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं हैं। फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट किया, आतंकवाद भगवा न कभी था, न है और न कभी होगा।एस बी के सिंह को मिला दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
होमगार्ड्स के महानिदेशक एस बी के सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश के अनुसार वह एक अगस्त से यह नया कार्यभार संभालेंगे। सिंह की नियुक्ति वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद हुई है। सिंह एजीएमयूटी काडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं।बिहार में सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत
बिहार के जमुई जिले में यात्रियों को ले जा रहा एक ऑटोरिक्शा सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह लखीसराय-जमुई राजकीय राजमार्ग पर मंझवे गांव के पास हुई। उप महानिरीक्षक (मुंगेर) राकेश कुमार ने बताया, एक वाहन (ऑटोरिक्शा) खड़े ट्रक से जा टकराया और उस वाहन में सवार तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीक में स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लखीसराय स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी पांच छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटोरिक्शा में जा रहे थे और उसी समय यह हादसा हो गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ऑटोरिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।भारतीय अर्थव्यवस्था एक ‘डेड इकोनॉमी’ है: राहुल गांधी
प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक ‘डेड इकोनॉमी’है। सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था, रक्षा और विदेश नीतियों को बर्बाद कर दिया है: राहुल गांधीरास में फिर गूंजा एसआईआर का मुद्दा, विपक्ष का हंगामा
बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के पंद्रह मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी गई। उच्च सदन में हंगामे की वजह से आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया। बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उपसभापति ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किये जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘निसार’ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह इसरो और नासा के बीच रणनीतिक सहयोग के तहत किया गया है।प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा. ये हर भगवा की जीत
2008 मालेगांव विस्फोट : भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि अदालत द्वारा बरी किया जाना न केवल उनकी, बल्कि हर 'भगवा' की जीत है। पिछले 17 वर्षों से मेरा जीवन बर्बाद है, भगवान उन लोगों को सजा देंगे जिन्होंने 'भगवा' का अपमान करने की कोशिश की।घाटी में बालटाल मार्ग से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
कश्मीर घाटी में बालटाल मार्ग से बृहस्पतिवार को अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई लेकिन खराब मौसम के कारण इसे जम्मू से स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जम्मू से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर तक तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी गई। बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग के पहलगाम मार्ग पर रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी। कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही असुरक्षित हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी। एक अधिकारी ने कहा, आज सुबह बालटाल मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हो गई। उन्होंने कहा, हाल ही में हुई बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग के पहलगाम हिस्से पर आवश्यक रखरखाव कार्यों के मद्देनजर, यात्रा केवल बालटाल मार्ग से ही जारी रहेगी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले सभी आरोपी बरी
Malegaon Blast Case Verdict: एनआईए कोर्ट ने 2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले में आज अपना फैसला सुनाया। अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। एनआईए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने यह तो साबित कर दिया कि मालेगांव में विस्फोट हुआ था, लेकिन यह साबित नहीं कर पाया कि उस मोटरसाइकिल में बम रखा गया था। अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि घायलों की संख्य 101 नहीं, बल्कि 95 साल थी और कुछ मेडिकल सर्टिफिकेट में हेराफेरी की गई थी।मणिपुर में चार उग्रवादियों सहित पांच गिरफ्तार, अलग-अलग अभियानों में 26 हथियार बरामद
मणिपुर के कई जिलों से सुरक्षा बलों ने वसूली की गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में तीन प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी गिरफ्तारियां बुधवार को की गईं। एक अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर जिले में नगाईखोंग खुनोऊ जांच चौकी पर तलाशी और जांच के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सक्रिय कैडर और उसके सहयोगी को वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि उन पर इंफाल और बिष्णुपुर जिलों में ठेकेदारों, व्यापारियों और आम जनता से पैसे मांगने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सदस्य को वसूली, लोगों को धमकाने और संगठन के लिए कार्यकर्ताओं की भर्ती करने में कथित भूमिका के लिए थौबल जिले के हीरोल पार्ट 2 से गिरफ्तार किया गया।भारत और रूस पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप
भारत और रूस अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।मालेगांव बम धमाके में आज फैसला आएगा
मालेगांव बम धमाके में आज फैसला आएगा। 2008 का मालेगांव बम धमाका देश के सबसे विवादित और चर्चित आतंकी मामलों में से एक रहा है। 17 सालों से इंसाफ की उम्मीद लगाए पीड़ितों और आरोपियों दोनों के लिए 31 जुलाई, 2025 का दिन निर्णायक हो सकता है..इस दिन विशेष NIA कोर्ट के जज ए.के. लाहोटी इस मामले में फैसला सुना सकते हैं। ये केस इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें पहली बार हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द का राजनीतिक और सामाजिक विमर्श में प्रवेश हुआ था।राज्यसभा में कई अहम विधेयक पेश होंगे
मानसून सत्र के 11वें दिन राज्यसभा में कई अहम विधेयक पेश होने वाले हैं। इसमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने की मांग वाला प्रस्ताव भी शामिल है। इसके अलावा 'कैरेज ऑफ गुड्स बॉय सी बिल 2025' भी पेश किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करने वाले संकल्प को जारी रखने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। बता दें कि लोकसभा ने बुधवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाने के प्रावधान वाले सांविधिक संकल्प को मंजूरी दे दी।अमेरिका ने 6 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए
ट्रंप प्रशासन ने ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों की बड़ी बिक्री और खरीद के लिए छह भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। विदेश विभाग ने बुधवार को कहा, ईरानी शासन अपनी अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों के लिए धन जुटाने के लिए मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ावा दे रहा है। आज, संयुक्त राज्य अमेरिका उस राजस्व के प्रवाह को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहा है जिसका उपयोग ईरानी शासन विदेशों में आतंकवाद को समर्थन देने और अपने ही लोगों पर अत्याचार करने के लिए करता है। साथ ही ईरानी पेट्रोलियम, पेट्रोलियम उत्पादों या पेट्रोकेमिकल व्यापार में लगी 20 वैश्विक संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।सिंगापुर में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न में भारतीय नागरिक को 14 साल की सजा
सिंगापुर में 11 साल की बच्ची का दो बार यौन उत्पीड़न करने के जुर्म में बृहस्पतिवार को भारतीय नागरिक को 14 साल से अधिक की सजा सुनाई गई। सिंगापुर उच्च न्यायालय ने भारतीय नागरिक को सजा सुनाई। रामलिंगम सेल्वासेकरन (58) की उम्र अधिक होने के कारण उसे कोड़े नहीं मारे जाएंगे लेकिन उसे सुनाई गई 14 वर्ष, तीन महीने और दो सप्ताह की सजा में 15 कोड़ों के बदले बदले अतिरिक्त कारावास की सजा शामिल है। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सेल्वासेकरन को अदालत ने सात जुलाई को दोषी करार दिया था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान सेल्वासेकरन ने खुद अपना पक्ष रखा। उसे सजा 30 जुलाई को सुनाई गई लेकिन उसने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि वह अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील करेगा।ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश के साथ, उन्होंने कानूनी आधार स्थापित किया कि ब्राजील की नीतियां और पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर आपराधिक मुकदमा चलाना 1977 के एक कानून के तहत आर्थिक आपातकाल है। इससे पहले ट्रंप भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं। बता दें कि ट्रंप ने भारत और ब्राजील दोनों को टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी शुल्क के पीछे ब्रिक्स और घाटे का हवाला दिया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत शुल्क लगाने को लेकर बुधवार को ब्रिक्स समूह व नई दिल्ली के साथ भारी व्यापार घाटे का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका इस समय भारत के साथ बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, हम अभी बातचीत कर रहे हैं और इसमें ब्रिक्स का मसला भी शामिल है। आप जानते हैं, ब्रिक्स मूलतः अमेरिका विरोधी देशों का एक समूह है और भारत इसका सदस्य है। यह अमेरिकी मुद्रा पर हमला है और हम किसी को भी ऐसा नहीं करने देंगे। ट्रंप ने बुधवार को एक अगस्त से भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की।ट्रंप का ऐलान- पाकिस्तान में तेल भंडार खोजेगा अमेरिका
भारत पर अतिरिक्त जुर्माने के साथ 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की। उन्होंने आतंकवाद पनाहगाह देश पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने की एक संयुक्त पहल का दावा किया और यह भी कहा कि किसी दिन इस्लामाबाद नई दिल्ली को तेल बेच सकता है। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान इस साझेदारी के लिए तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं। ट्रंप ने कहा, हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, हो सकता है कि वे किसी दिन भारत को तेल बेचें!
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited