LIVE

आज की ताजा खबर, 6 मई 2025 : यमन में घुसा इजराइल, पहलगाम के बाद खौफ में पाकिस्तान; बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 6 मई 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 6 मई (मंगलवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

आज की ताजा खबर, 6 मई 2025 : यमन में घुसा इजराइल, पहलगाम के बाद खौफ में पाकिस्तान; बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर

आज की ताजा खबर, 6 मई 2025 : यमन में घुसा इजराइल, पहलगाम के बाद खौफ में पाकिस्तान; बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर

आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 6 मई 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: इजराइल की सेना ने यमन में लाल सागर के किनारे स्थित होदेदा शहर में हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले किए। यह हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल के मुख्य हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद किया गया। हूती विद्रोहियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका और इजराइल ने सोमवार दोपहर कम से कम छह हमले किए, जो महत्वपूर्ण होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए। विद्रोहियों ने कहा कि अन्य हमलों में होदेदा प्रांत के बाजिल जिले में एक सीमेंट फैक्टरी को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को चेतावनी दी कि भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है। आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव चरम पर है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर सोमवार देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में एक युवती तथा एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...

May 6, 2025 | 05:47 PM IST

ओडिशा में 7 मई से 1 हफ्ते तक होगी मॉक ड्रिल

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, गृह मंत्रालय ने ओडिशा समेत सभी राज्यों को 7 मई को पूर्ण पैमाने पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
May 6, 2025 | 04:59 PM IST

रांची में शादी समारोह में फायरिंग में युवती की मौत, आरोपी फरार

रांची के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रांबे में एक शादी समारोह में गोली लगने से जख्मी 21 वर्षीय अनिता खलखो की मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। दीपक नामक जिस युवक ने गोली चलाई थी, वह अनिता का पूर्व परिचित था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने अनिता को इरादतन गोली मारी या फिर उसने शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की। आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। बताया गया कि अनिता रांची जिले के चान्हो की रहने वाली थी। वह अपनी बहन और जीजा के ब्रांबे स्थित घर में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आई हुई थी। सोमवार की देर रात शादी समारोह में दीपक नामक युवक द्वारा की गई फायरिंग में वह बुरी तरह जख्मी हो गई। गोली उसके सिर में लगी थी।
May 6, 2025 | 04:21 PM IST

पहलगाम पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया मनमानी कार्रवाई जैसी : महबूबा मुफ्ती

ल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर कहा कि पहलगाम हमले पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया ‘‘मनमानी कार्रवाई’’ प्रतीत होती है। उन्होंने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिए जाने या कड़े सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने की ओर इशारा किया। आगामी दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने का जिक्र करते हुए महबूबा ने गिरफ्तारी और दंडात्मक उपायों की नीति को समाप्त करने तथा निर्दोष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सिन्हा से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया।
May 6, 2025 | 03:24 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने दोबारा निर्वाचित होने पर एंथनी अल्बनीज को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष एंथनी अल्बनीज को दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर मंगलवार को बधाई दी। दोनों देशों के नेताओं ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए नयी ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। हमने भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने एवं सहयोग के नये क्षेत्रों की तलाश करने के लिए नयी ऊर्जा के साथ मिलकर काम करने पर सहमत जताई। अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो 21 साल में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
May 6, 2025 | 02:26 PM IST

अदाणी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगी उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2034 तक राज्य की बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिये अदाणी पावर लिमिटेड से 1,500 मेगावाट बिजली खरीदेगी। राज्य मंत्रिमण्डल ने मंगलवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मंगलवार को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से 2 गुणा 800 मेगावाट (1,600 मेगावाट) ताप बिजली परियोजना से 1,500 मेगावाट बिजली खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
May 6, 2025 | 02:26 PM IST

सीयूईटी-यूजी स्थगित होने की संभावना

विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक (यूजी) की आठ मई को होने वाली परीक्षा के स्थगित होने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नयी तारीखों की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है। परीक्षा बृहस्पतिवार को शुरू होने वाली थी, लेकिन एजेंसी ने अब तक विषयवार ‘डेटशीट’ की घोषणा नहीं की है।
May 6, 2025 | 02:25 PM IST

कर्नाटक में ट्रक-कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

कर्नाटक के हुबली में मंगलवार सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हुबली जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में इंगालाहल्ली चौराहे के पास हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति शिवमोगा जिले के सागर के रहने वाले थे।
May 6, 2025 | 01:52 PM IST

गुजरात: वक्फ 'धोखाधड़ी' मामले में ईडी ने मामला दर्ज किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को गुजरात में कुछ वक्फ संपत्तियों से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में नौ ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ईडी ने इस संबंध में धनशोधन का मामला दर्ज किया है।
May 6, 2025 | 01:52 PM IST

खरगे का प्रधानमंत्री को पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह जातिगत जनगणना के विषय पर सभी राजनीतिक दलों से जल्द बातचीत करें और इस मामले में "तेलंगाना मॉडल" का उपयोग किया जाए। खरगे ने यह भी कहा कि राज्यों द्वारा पारित आरक्षण को तमिलनाडु की तर्ज पर संविधान की नौंवी अनुसूची में डाला जाए, आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को खत्म किया जाए और निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की व्यवस्था लागू हो। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने खरगे का पांच मई की तिथि वाला यह पत्र अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया।
May 6, 2025 | 01:36 PM IST

बीजापुर में नक्सल रोधी अभियान में एक महिला नक्सली का शव बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले दो सप्ताह से जारी नक्सल रोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया। इस अभियान के दौरान अब तक चार महिला नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को 'मिशन संकल्प' नामक अभियान शुरू किया गया था, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया।
May 6, 2025 | 12:59 PM IST

उत्तर प्रदेश: विवाह समारोह में गयी बच्ची से दुष्कर्म

शाहजहांपुर जिले में एक विवाह समारोह में गई छह साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बच्ची सोमवार रात अपने ताऊ की बेटी की शादी में आई थी जिसके बाद वह लापता हो गयी।
May 6, 2025 | 12:59 PM IST

गोधरा ट्रेन अग्निकांड के दोषियों की याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कुछ दोषियों की इस जोरदार दलील को खारिज कर दिया कि दो न्यायाधीशों की पीठ दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई नहीं कर सकती क्योंकि यह मामला 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड में 11 अभियुक्तों को मृत्युदंड दिए जाने से संबंधित है। दो दोषियों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ को बताया कि लाल किला आतंकवादी हमला मामले में यह माना गया है कि मौत की सजा देने से संबंधित मामलों की सुनवाई तीन न्यायाधीशों की पीठ को करनी चाहिए। लाल किला आतंकवादी हमला मामले में मोहम्मद आरिफ उर्फ ​​अशफाक को मौत की सजा सुनाई गई थी।
May 6, 2025 | 12:58 PM IST

नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

नवी मुंबई के पनवेल क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेजों के देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, नवी मुंबई पुलिस की मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) की एक टीम ने रविवार सुबह पनवेल क्षेत्र के करंजाडे इलाके में एक ठिकाने पर छापा मारा जहां दो महिलाएं समेत छह बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
May 6, 2025 | 12:58 PM IST

झुंझुनू जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

राजस्थान के झुंझुनू जिले में मंगलवार सुबह एक एसयूवी गाड़ी और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हादसा बबाई थाना क्षेत्र में गाडराटा गांव के पास हुआ, जहां तीनों कल रात आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनकी एसयूवी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें सक्षम (21) की मौके पर ही मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल राजेश (27) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल अंकित का इलाज चल रहा है।
May 6, 2025 | 12:36 PM IST

एअर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानें आठ मई तक निलंबित कीं

एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि तेल अवीव और भारत के बीच उसकी उड़ान सेवाएं आठ मई तक के निलंबित रहेंगी। एयरलाइन ने रविवार को विमान सेवाओं को छह मई तक निलंबित करने का निर्णय लिया था। तब दिल्ली से तेल अवीव जा रही उसकी एक उड़ान को तेल अवीव में हवाईअड्डे के पास मिसाइल हमले के कारण अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा था। एअर इंडिया सामान्य रूप से तेल अवीव के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती है।
May 6, 2025 | 12:28 PM IST

अमरेली जिले में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत

गुजरात के अमरेली जिले में शेत्रुंजी नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमरेली तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम गवडका गांव के पास उस समय हुई जब चारों युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे। उन्होंने बताया कि जिला अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और देर रात तक खोज अभियान के बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेंद्र वाला (18), कौशिक राठौड़ (21), भार्गव राठौड़ (20) और कमलेश डाफडा (27) के रूप में हुई है।
May 6, 2025 | 12:27 PM IST

मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू

7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। गृह सचिव 244 सिविल डिफेंस जिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ले रहे हैं। दरअसल, 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, जो गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित की गई है। बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़ा यह एक राष्ट्रीय स्तर का समन्वय प्रयास है। इस बैठक का उद्देश्य 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी और समन्वय को सुनिश्चित करना है। इसी के चलते एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस डीजी, डीजी फायर और एयर डिफेंस के अधिकारियों के साथ ही राज्य सरकारों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए हैं।
May 6, 2025 | 11:27 AM IST

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया

मणिपुर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 11 लोगों को राज्य के इंफाल-ईस्ट, काकचिंग और थौबल जिलों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तारियां सोमवार को की गईं। उन्होंने बताया कि इंफाल-ईस्ट जिले के मंत्रीपुखरी फ्रेंच कॉलोनी से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के चार उग्रवादियों को पकड़ा गया। पुलिस बयान के अनुसार, ये लोग ‘‘घाटी क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर हथगोला रखकर आम जनता को धमकाने में शामिल थे’’। उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
May 6, 2025 | 11:27 AM IST

एसबीएस नगर में दो आरपीजी, पांच हथगोले समेत भारी विस्फोटक बरामद

पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले से दो 'रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड' (आरपीजी) और पांच हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया, “प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों द्वारा पंजाब में स्लीपर सेल को दोबारा सक्रिय करने की साज़िश है।”
May 6, 2025 | 10:24 AM IST

मोटरसाइकिल और कार की जोरदार टक्कर

शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल और कार की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात मदनापुर थाना क्षेत्र के बरेली-इटावा मार्ग पर काविलपुर गांव के पास कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर की वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी। द्विवेदी के अनुसार मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी में विस्फोट के साथ आग लग गई।
May 6, 2025 | 10:24 AM IST

मेट गाला-2025: सब्यसाची के डिजाइन किये परिधान में नजर आए शाहरुख खान

मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ‘मेट गाला-2025’ में फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा तैयार किए गए काले रंग के परिधान में नजर आए। अपने गले में 'के' अक्षर के आकार का क्रिस्टल जड़ित पेंडेंट पहने तथा एक सुंदर बेंत लिए अभिनेता ने सोमवार रात न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित सितारों से सजे कार्यक्रम में बाहें फैलाकर अपनी विशिष्ट मुद्रा प्रस्तुत की। इस वर्ष के मेट गाला का विषय "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" है और सब्यसाची ने कहा कि उन्होंने इसकी व्याख्या "काले रंग के परिधान को आत्म-अभिव्यक्ति के रूप में उजागर करने के रूप में की है जो सामाजिक, नस्लीय और लैंगिक मानदंडों को चुनौती देता है"।
May 6, 2025 | 09:45 AM IST

अमेरिका के सैन डिएगो में नाव पलटने से तीन की मौत

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के पास एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग लापता हैं। अधिकारियों के अनुसार तस्करी के लिए नाव का इस्तेमाल किया जा रहा था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी तट रक्षक (यूएससीजी) सहित कई एजेंसियों ने सोमवार सुबह डेल मार के तट पर एक जहाज के पलट जाने की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पंगा-शैली की नाव टॉरी पाइंस स्टेट बीच के ठीक उत्तर में पाई गई थी और माना जाता है कि इसका इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया गया था।
May 6, 2025 | 09:27 AM IST

तमिलनाडु: शिवगंगा में भीषण सड़क हादसा

तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कराईकुडी में सेनजई थेनारू ब्रिज के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा एक सरकारी यात्री बस और एक निजी वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी बस तिरुचिरापल्ली से रामेश्वरम की ओर जा रही थी, जबकि दुग्ध वैन देवकोट्टई से कराईकुडी की दिशा में आ रही थी। यह भीषण टक्कर सुबह करीब 3 बजे हुई। हादसे में दूध वैन में सवार आरुमुगम, करुणा और तमिजपंडियन की मौके पर ही मौत हो गई।
May 6, 2025 | 09:27 AM IST

आपदा राहत के लिए सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने कई जनपदों में जनजीवन को प्रभावित किया है। इन आपदाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा, ताकि प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिल सके।
May 6, 2025 | 08:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बारातियों की कार को अन्य वाहन ने टक्कर मारी

) अमेठी में बारातियों की कार को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार रात मोहनगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर आईटीआई के करीब लंगड़ा का पुरवा गांव में हुआ। उसने बताया कि गांव के निवासी लक्ष्मी नारायण वर्मा की बेटी की शादी में आए बारातियों की एक कार सड़क किनारे खड़ी थी तभी रायबरेली की तरफ से आ रही एक अन्य कार ने उसे टक्कर मार दी।
May 6, 2025 | 08:55 AM IST

पाकिस्तानी सैनिकों ने LoC पर किया युद्धविराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा और कई सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और माकूल जवाब दिया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर इस तरह के उकसावे वाली कार्रवाई की यह लगातार 12वीं रात है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
May 6, 2025 | 08:55 AM IST

मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी निलंबित

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को हरसोली गांव के शिव मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में निलंबित किया गया है।
May 6, 2025 | 08:17 AM IST

कटिहार में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोगों की मौत

बिहार के कटिहार जिले में एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि को समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ जब कार सवार लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक एसयूवी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।’’
May 6, 2025 | 07:46 AM IST

दिल्ली में मंगलवार को बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
May 6, 2025 | 07:31 AM IST

हरियाणा मंत्रिमंडल ने 2025-27 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी

हरियाणा मंत्रिमंडल ने 2025-27 के लिए आबकारी नीति को सोमवार को मंजूरी दे दी। इसके तहत 500 या इससे कम आबादी वाले गांवों में शराब के उप-विक्रेता को दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही नई आबकारी नीति में शराब के विज्ञापन पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई। इस नीति में पेश एक प्रमुख सुधार आबकारी नीति वर्ष को वित्त वर्ष के साथ समायोजित करना है। वर्तमान नीति 12 जून, 2025 से 31 मार्च, 2027 तक 21.5 महीने की अवधि के लिए लागू होगी। इसके बाद भविष्य में इसे अप्रैल-मार्च वित्त वर्ष के अनुरूप लागू किया जाएगा।
May 6, 2025 | 07:30 AM IST

एम्स-रायपुर में एमडी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फॉरेंसिक विज्ञान की पढ़ाई कर रहे स्नातकोत्तर के एक छात्र ने अपने किराए के मकान में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कबीर नगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट से पुलिस ने शनिवार दोपहर चिकित्सक ए रवि कुमार (26) का शव बरामद किया। कुमार का शव मकान की छत के सहारे फंदे पर लटका हुआ था।
May 6, 2025 | 07:29 AM IST

दिल्ली पुलिस ने ‘मॉक ड्रिल' के लिए कमर कसी

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्रालय की ओर से ‘मॉक ड्रिल’ के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी डीसीपी से तैयारियों के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) ने राष्ट्रीय राजधानी में गश्त तेज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं।
May 6, 2025 | 07:29 AM IST

दिल्ली सरकार की मु्फ्त संस्कृत कक्षाओं में 25,000 लोग शामिल हुए

दिल्ली सरकार द्वारा गैर-सरकारी संगठन संस्कृत भारती के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क संस्कृत कक्षाओं में लगभग 25,000 लोग शामिल हुए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए लगभग 800 शिक्षकों को पहले से तैयार किया गया था, जिनमें दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पीएचडी शोधार्थी, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और कॉलेज के प्रोफेसर शामिल थे। अधिकारी के मुताबिक, कुल प्रतिभागियों में से लगभग 16,000 ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया, जबकि शेष ने ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराया। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने ऐसा पाठ्यक्रम तैयार किया था, जिससे लोग कुछ ही दिनों में बोलचाल की संस्कृत सीख सकें और सरल वाक्य लिख पाएं।’’
May 6, 2025 | 07:29 AM IST

बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यात्रा के शुरुआती चार दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। रुद्रप्रयाग जिले में 11,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे और सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
May 6, 2025 | 07:28 AM IST

×राजस्थान: गहलोत ने भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण पर उठाया सवाल

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ दल के सांसदों व विधायकों को गुजरात में प्रशिक्षण दिलवाने पर सवाल उठाया। गहलोत ने कहा, “सरकार बने डेढ़ वर्ष हो जाने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्या भाजपा आलाकमान को लगता है कि डेढ़ वर्ष में राजस्थान की सरकार विफल हो चुकी है इसलिए प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है?”
May 6, 2025 | 07:28 AM IST

भारत ने सोथबी से बौद्ध अवशेषों की नीलामी रोकने की मांग की

भारत ने नीलामी घर सोथबी हांगकांग को पवित्र बौद्ध अवशेषों के एक हिस्से को नीलाम करने से रोकने के लिए कानूनी कदम उठाया है और उससे इन अवशेषों को लौटाने की मांग की है।
ये अवशेष 1898 में देश के उत्तरी हिस्से में की गई खुदाई के दौरान मिले थे। संस्कृति मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने ‘सोथबी हांगकांग को एक कानूनी नोटिस जारी किया है और उससे सात मई को होने वाली नीलामी को तत्काल रोकने की मांग की है।’’
May 6, 2025 | 07:28 AM IST

कर्नाटक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कर्नाटक के बेलगावी में सोमवार शाम एक ‘एसयूवी’ वाहन और कार के बीच टक्कर होने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक पूर्व विधायक के बेटे समेत दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिले के बैलहोंगल तालुक में चिक्काबागेवाड़ी गांव के पास हुआ। उसने बताया कि मृतकों की पहचान बेलगावी तालुक के हीरेबागेवाड़ी गांव के निवासी अनीस सैयद (25), उसकी 21 वर्षीय पत्नी और एक वर्षीय बेटे के रूप में हुई है।
May 6, 2025 | 07:03 AM IST

पूर्णिया में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जनसभा

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बिहार के पूर्णिया के जलालगढ़ स्थित हाई स्कूल मैदान में सोमवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और वक्फ कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए इसे वापस लेने की मांग की। इस जनसभा का नेतृत्व श्रीनगर प्रखंड के प्रमुख मोहम्मद शाहनवाज आलम ने किया। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन सरासर गलत है। सरकार मुसलमानों से उनका हक छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के इस कानून के विरोध में हम अपने हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन और न्यायालय तक लड़ रहे हैं। वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम समाज का संवैधानिक अधिकार है।"
May 6, 2025 | 07:03 AM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार का सख्त निर्देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत, हमले में मारे गए 26 नागरिकों के जवाब में कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी। इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा। यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है।
May 6, 2025 | 07:02 AM IST

राजस्थान, महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। राजस्थान के अजमेर में जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 76 वर्षीय हुसैन सरदार उर्फ हुसैन अली को गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई के पनवेल क्षेत्र में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अजमेर में अब तक कुल 26 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है। हालिया कार्रवाई में 76 वर्षीय हुसैन सरदार को दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited